झारखंड: गोड्डा में बीच रोड में कीचड़ की पानी से नहाने लगीं कांग्रेस MLA दीपिका पांडेय सिंह

झारखंड के गोड्डा जिले के मेहरमा ब्लॉक के मुख्य बाजार पिरोजपुर- बाराहाट स्थित सिदो कान्हू चौक के नजदीक एनएच 133 की दुर्दशा के खिलाफ आज सुबह महागामा की कांग्रेस एमएलए दीपिका पांडेय सिंह बीच रो़ पर धरने पर बैठ कीचड़ में नहाने लगीं।एमएलए के साथ 20 सूत्री समिति के अध्यक्ष शशांक शेखर सिन्हा सहित अन्य समर्थक भी पानी भरे गड्ढे में उतरे थे। 

झारखंड: गोड्डा में बीच रोड में कीचड़ की पानी से नहाने लगीं  कांग्रेस MLA दीपिका पांडेय सिंह
  • कहा- जबतक गडकरी नहीं बोलेंगे, तबतक नहीं उठूंगी

गोड्डा। झारखंड के गोड्डा जिले के मेहरमा ब्लॉक के मुख्य बाजार पिरोजपुर- बाराहाट स्थित सिदो कान्हू चौक के नजदीक एनएच 133 की दुर्दशा के खिलाफ आज सुबह महागामा की कांग्रेस एमएलए दीपिका पांडेय सिंह बीच रो़ पर धरने पर बैठ कीचड़ में नहाने लगीं।एमएलए के साथ 20 सूत्री समिति के अध्यक्ष शशांक शेखर सिन्हा सहित अन्य समर्थक भी पानी भरे गड्ढे में उतरे थे। 

यह भी पढ़ें:झारखंड: एडवोकेट राजीव कुमार की गिरफ्तारी मामले में पर्दे के पीछे बड़ा खेल, EDकर सकती है चौंकाने वाले खुलासे !

एमएलए ने कहा कि जबतक रोड की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो जाता, तब तक वह यहां से नहीं हिलेंगी। एमएलए ने कहा कि जब तक केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से आश्वासन नहीं मिलता है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान एमएलए के समर्थकों ने मेहरमा-पीरपैंती रेलवे स्टेशन और पिरोजपुर- भगैया तथा पिरोजपुर महागामा सड़क को भी जाम कर दिया गया है। आंदोलन की वजह से इन रूटों पर आवागमन प्रभावित है।
प्रशासन की पहल पर उठीं एमएलए
एमएलए के आंदोलन को देखते हुए स्थानीय प्रशासन की ओर से रोड में जमे पानी को नाली की सफाई कर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। इस दौरान मेहरमा मुख्य बाजार में लगभग दो घंटे तक सड़क पर जमे पानी में एमएलए बैठी रहीं। स्थानीय प्रशासन की ओर से पानी निकासी की व्यवस्था करने के बाद एमएलए धरना स्थल से वापस लौटीं।

दीपिका के आंदोलन पर निशिकांत ने ली चुटकी

महागामा एमएलए दीपिका पांडेय सिंह के आंदोलन पर गोड्डा के एमपी निशिकांत दुबे ने कहा कि एमएलए सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ धरना पर बैठी हैं। यह नेशनल हाईवे है, जिसका रखरखाव राज्य पथ निर्माण विभाग करता है। इसके लिए केंद्र सरकार ने 75 करोड़ रुपये छह महीने पहले दे रखे हैं। राज्य सरकार का पथ निर्माण विभाग, जिसके मंत्री हेमंत सोरेन हैं, की लापरवाही या कमीशनखोरी के कारण यह सड़क नहीं बन पा रही है। इसके पहले भी कांग्रेस एमएलए महगामा दिग्घी पथ पर धनरोपनी कर विरोध जता चुकी हैं। कल ही इस पथ का शिलान्यास सीएम ने किया। एमएलए साथ थीं।
गोड्डा एमएलएअमित मंडल ने भी की टिप्पणी

वहीं गोड्डा के बीजेपी एमएलए अमित मंडल ने कहा कि दीपिका पांडेय सिंह जब एमएलए नहीं थी तो गोड्डा शहर के सरकंडा के पास धनरोपनी कर विरोध जताया था। अब एमएलए हैं और सरकार में भी हैं, फिर भी अपने एनएच में जलमग्न होकर स्नान कर विरोध दर्ज कर रही हैं। जनप्रतिनिधि को अपनी जवाबदेही से भागना नहीं चाहिए। जो अपने दायित्व से भागते हैं, वहीं धनरोपनी और इस तरह से अपना विरोध दर्ज करते हैं। इसके पीछे राजनीतिक सोच होती है कि लोग मुझ पर दोषारोपण ना करके दूसरे पर दोषारोपण करें।

एमएलए ने कहा कि किसी भी विधानसभा क्षेत्र की सड़कें 100 फीसद सही नहीं हो सकती हैं। जनप्रतिनिधि को ईमानदारी के साथ समस्याओं के समाधान में अपनी ऊर्जा लगानी चाहिए। बहरहाल गोड्डा अंतर्गत एनएच में छोटे-छोटे गड्ढे एक-दो जगहों पर हुए हैं, उन्हें ठीक करने के लिए एनएच प्रशासन को कहा गया है। पांच साल तक मेरे विधानसभा अंतर्गत एनएच को संवेदक मेंटेन करेगा। तब तक आप सभी सुखद यात्रा का मजा लीजिए। सरकंडा से मिशन चौक का भी कार्य दिसंबर के बाद शुरू हो जायेगा।
जर्जर सड़क पर मुंडन और नेताओं के नाम किया था तर्पण

मेहरमा-पीरपैंती राष्ट्रीय राजमार्ग 133 पर मुख्य बाजार पिरोजपुर-बाराहाट स्थित वीर शहीद सिदो कान्हू चौक के नजदीक सड़क की जर्जर हालत के प्रति विरोध जताते हुए स्थानीय लोगों ने मंगलवार को अनोखा प्रदर्शन किया था। बरसात के पानी से भरी सड़क के बीचों बीच सामाजिक कार्यकर्ता रणविजय मिश्रा ने मुंडन कराया था।  जनप्रतिनिधियों व नेताओं के नाम पर तर्पण किया। सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

तब इसपर प्रतिक्रिया देते हुए लोकल एमएलए दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि जब तक यह सड़क एनएच की थी तो उनकी पहल पर राज्य सरकार की ओर से मरम्मत कराई जाती थी। अब यह सड़क एनएच से एनएचएआइ के पास चली गई है। सड़क बनवाने की जिम्मेवारी केंद्र सरकार की है। सड़क की दुर्दशा के संबंध में यदि किसी को सवाल पूछना है तो सांसद से पूछें। कहा कि बीते सोमवार को झारखंड विधानसभा की सरकारी उपक्रम समिति के चेयरमैन सह जमशेदपुर विधायक सरयू राय के महागामा आगमन पर कमेटी की ओर से एनएच के अफसरों से सड़क मरम्मती कराने के संबंध में विचार विमर्श किया गया था। अफशरों की ओर से कहा गया कि सड़क का टेंडर फाइनल हो गया है। एनएचआइ की ओर से शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा।