Jharkhand: रिम्स से फरार क्रिमिनल सरायकेला में अरेस्ट, मर्डर की बना रहा था प्लांनिग, पिस्तौल व कारतूस बरामद
झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला की पुलिस ने रांची रिम्स स्थित कैदी वार्ड से फरार कुख्यात राजा सिंह उर्फ राजू उर्फ पगला को अरेस्ट कर लिया है। आरआईटी पुलिस स्टेशन एरिया कुलुपटांगा स्थित मुन्ना शर्मा के ईट भट्टा के पास राजा सिंह के साथ प्रकाश गोप उर्फ छोटू गोप को एक लोडेड देसी कट्टा और दो जिंदा गोली के साथ पकड़ा गया है।
सरायकेला। झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला की पुलिस ने रांची रिम्स स्थित कैदी वार्ड से फरार कुख्यात राजा सिंह उर्फ राजू उर्फ पगला को अरेस्ट कर लिया है। आरआईटी पुलिस स्टेशन एरिया कुलुपटांगा स्थित मुन्ना शर्मा के ईट भट्टा के पास राजा सिंह के साथ प्रकाश गोप उर्फ छोटू गोप को एक लोडेड देसी कट्टा और दो जिंदा गोली के साथ पकड़ा गया है।
यह भी पढ़ें:Chirag Paswan: चाचा-भतीजे में सुलह पर बोले चिराग पासवान- मेरी मां और मेरी बहनें...
पुलिस अधीक्षक,सरायकेला को गुप्त सूचना मिली कि दि.24/03/24 को रिम्स अस्पताल से मुजरिम राजा सिंह@राजु फरार है जो बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के आर०आई०टी० थानाक्षेत्र में भ्रमणशील है। SDPO,सरायकेला के नेतृत्व में S.I.T टीम गठित कर सघन छापामारी करते हुए कुलुपटंगा गाॅंव स्थित
— Saraikela Police (@SaraikelaPolice) March 26, 2024
पुलिस को चकमा दे 24 मार्च को रिम्स से हुआ था फरार
सरायकेला एसपी मनीष टोप्पो ने प्रेस कांफ्रेस में उक्त जानकारी दी। एसपी ने बताया कि राजा सिंह उर्फ राजू उर्फ पगला 24 मार्च को पुलिस कस्टडी से पुलिस को चकमा देतेहुए फरार हो गया था। आरोपी राजा आदित्यपुर आरआईटी पुलिस स्टेशन एरिया के कुलुपतांगा स्थित मुन्ना शर्मा के ईट भट्टा के पास रवि शर्मा मर्डर केस का आरोपी रहा मुरारी सिंह की मर्डर की योजना बना रहा था। पुलिस ने दोनों के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और दो जिंदा गोली बरामद किया है। एसपी ने बताया की रिम्स से भागने के बाद आरोपी आरआईटी पहुंचा था। सूचना के बाद एडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया।
पुलिस ने खरकई नदी के किनारे मुन्ना शर्मा के ईंट-भट्ठा के पास राजू को उसके साथी प्रकाश गोप के साथ पकड़ लिया गया। दोनों की तलाशी लेने पर राजू के पास से एक लोडेड देसी कट्टा व एक गोली बरामद हुआ है। राजा ने पूछताछ में बताया कि आरआईटी ट्रांसपोर्ट कॉलोनी के रहनेवाले मुरारी सिंह की मर्डर करने की योजना बना रहेथे। रवि शर्मा मर्डर केस में मुरारी सिंह भी अभियुक्त रहा है। राजा सिंह उर्फ राजू पगला के खिलाफ जमशेदपुर, सरायकेला और रांची के बरियातू सहित अन्य पुलिस स्टेशन में कई मामले दर्ज हैं। प्रकाश गोप उर्फ छोटू गोप के खिलाफ आरआईटी पुलिस स्टेशन में एक आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।
छापेमारी अभियान में आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह, आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार, एसआई राजकुमार शाह, पुलिस कांस्टेबल उधम सिंह, उमाशंकर सिंह, धीरू रजक और होमगार्ड जवान मनीष प्रसाद सिंह शामिल थे।