झारखंड: एनआइए एसपी जया रॉय के पिता के बैंक अकाउंट से साइबर क्रिमिनलों ने 5.90 लाख उड़ाया

साइबर क्रिमिनलों ने आइपीएस अफसर जया राय के पिता डॉक्टर एनआर राय बैंक अकाउंट से 5.90 लाख रुपये उड़ा लिए हैं। पुलिस एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। 

झारखंड: एनआइए एसपी जया रॉय के पिता के बैंक अकाउंट से साइबर क्रिमिनलों ने 5.90 लाख उड़ाया

साहिबगंज। साइबर क्रिमिनलों ने आइपीएस अफसर जया राय के पिता डॉक्टर एनआर राय बैंक अकाउंट से 5.90 लाख रुपये उड़ा लिए हैं। पुलिस एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। 

आइपीएस जया राय के पिता डाक्टर एनआर राय ने साहिबगंज टाउन पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई है। डाक्टर एनआर राय का बैंक अकाउंट एसबीआइ मेन ब्रांच में हैं। डॉक्टर राय को मंगलवार को फोन आया कि उनके मोबाइल नंबर बंद होने वाला है। मोबाइल को चालू रखना है तो कुछ डिटेल उपलब्ध करायें। क्रिमिनलों उनसे ओटीपी लेकर बैंक अकाउंट रुपये निकाल लिए। कुछ देर बाद डॉक्टर के मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके बैंक अकाउंट से लाखों रुपये निकल चुकी है। वे तत्काल एसबीआइ पहुंचे। वहां उन्हें सलाह दी गई कि तुरंत पुलिस को सूचना दे। चिकित्सक एनआर राय को अंदाजा नहीं था कि इस तरीके से भी साइबर ठगी हो सकती है।
एनआइए में पोस्टेंड हैं जया राय
जया राय रांची में सिटी एसपी थी। इसके बाद उन्हें जामताड़ा एसपी बनाया गया था। वह 8 दिसंबर, 2016 से 22 नवंबर, 2018 तक जामताड़ा की एसपी रही। जया फिलहाल सेंट्रल डिपुटेशन पर NIA में हैं। वह जामताड़ा की पुलिस अधीक्षक रह चुकी हैं। उन्होंने जामताड़ा में रहते हुए साइबर क्रिमिनलों ने  खिलाफ अभियान चलाया था। साहिबगंज एसपी अनुरंजन किस्फोट्टा ने मामले को गंभीरता से लिया है। एसपी के पिता के खाते से रुपये उड़ाने वाले क्रिमिनलों की खोज के लिए तेजी से कार्रवाई सुरु कर दी गयी है।