Jharkhand : PLFI एरिया कमांडर टीरा बोदरा का राइट हैंड दसाय पूर्ति अरेस्ट, खुंटी जिले के कई मामलों में था शामिल
झारखंड के खुंटी जिला पुलिस के नक्सलियों व उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता मिसी है। पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर टीरा बोदरा के करीबी दसाय पूर्ति उर्फ गेड़े को अरेस्ट कर लिया है। यह जानकारी खूंटी एसपी अमन कुमार शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दी है।
खूंटी। झारखंड के खुंटी जिला पुलिस के नक्सलियों व उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता मिसी है। पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर टीरा बोदरा के करीबी दसाय पूर्ति उर्फ गेड़े को अरेस्ट कर लिया है। यह जानकारी खूंटी एसपी अमन कुमार शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दी है।
यह भी पढ़ें:Bihar : PFI का स्टेट सेकरेटरी चकिया से अरेस्ट, ATS और NIA की टीमें कई दिनों से कर रही थी तलाश
खूंटी:दिनांक-08.09.2023 को पुलिस अधीक्षक महोदय,खूँटी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मुरहू थाना क्षेत्र से छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PLFI लंबू के दस्ते का सदस्य व कई कांडो के वांछित उग्रवादी दसाय पूर्ति को एक देसी कट्टा ...(1/2) pic.twitter.com/iBU9judWIm
— Khunti Police (@khuntipolice) September 9, 2023
एसपी ने बताया कि पुलिस ने दसाय पूर्ति उर्फ गेड़े को मुरहू पुलिस स्टेशन एरिया के एतरेटोला से पकड़ा है। दसाय पूर्ति पीएलएफआई के एरिया कमांडर टीरा बोदरा उर्फ लंबूका दाहिना हाथ कहा जाता है।नक्सली गेड़े के पास से पुलिस नेएक देसी कट्टा, छह गोली, वॉकी टॉकी सहित अन्य सामान बरामद किया। पुलिस ऑपरेशन के दौरान टीरा बोदरा उर्फ लंबू को भी पकड़ने ही वाली थी, लेकिन वह बच निकला।
उन्होंने बताया कि गेड़े पीएलएफआई का विस्तार कर रहा था। वही उन्हें आर्म्स उपलब्ध कराता था। गेड़े कई नक्सली वारदातों में शामिल था। प्रेस कांफ्रेस में डीएसपी अमित कुमार समेत अन्य पुलिस अफसर मौजूद थे।