झारखंड: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव एयर एंबुलेंस से भेजे गये दिल्ली एम्स, मेडिकल बोर्ड ने की थी अनुशंसा
बिहार के एक्स सीएम व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को को इलाज के शुक्रवर की शाम एयर एम्बु्लेंस से दिल्ली ले जाया गया है। उनके बेहतर इलाज के लिए गठित की गई मेडिकल बोर्ड ने एम्स भेजने की अनुशंसा की थी।
रांची। बिहार के एक्स सीएम व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को को इलाज के शनिवार की शाम एयर एम्बु्लेंस से दिल्ली ले जाया गया।उनके बेहतर इलाज के लिए गठित की गई मेडिकल बोर्ड ने एम्स भेजने की अनुशंसा की थी। मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा पर जेल प्रशासन ने कागजी प्रक्रिया पूरी की।
राबड़ी व तेजस्वी भी गये साथ
लालू के साथ आठ मेंबर की टीम गयी है। साथ में रबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी भी दिल्ली जा रहे हैं। लालू को रिम्स से एयरपोर्ट तक ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। रिम्स मेडिकल बोर्ड के निर्णय के बाद आनन-फानन में लालू को दिल्ली ले जाने की सारी तैयारियां की गईं। रिम्स डायरेक्टर डा. कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि लालू यादव को दो दिन से सांस लेने में कुछ तकलीफ हो रही थी। शुक्रवार को उनकी जांच की गई और उसमें निमोनिया की पुष्टि हुई। उनकी उम्र को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हमने उन्हें दिल्ली एम्स शिफ्ट करने का फैसला किया है। एम्स में विशेषज्ञों से हमारी बातचीत हो गयी है।
दो दिनों से लालू की तबीयत थी खराब
डा. प्रसाद ने कहा कि प्रशासन और यादव के परिजन उन्हें एम्स में एडमिट करने के लिए ले जाने हेतु एयर एंबुलेंस की व्यवस्था किये। व्यवस्था होते ही लालू प्रसाद यादव को एम्स रवाना कर दिया गया। जेल प्रशासन की सलाह पर रिम्स ने आठ विभिन्न स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का मेडिकल बोर्ड गठित किया गया। इसमें कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हेमंत नारायण, नेफ्रोलॉजी विभाग की एचओडी डॉ प्रज्ञा पंत घोष, ऑर्थोपेडिक के डॉ एलबी माझी, रेडियोलॉजी विभाग के डॉ सुरेश टोप्पो, नेत्र रोग विभाग के डॉ बीवी सिन्हा, सर्जरी विभाग के डॉ आरजी बखला, मेडिसिन विभाग के डॉ जेके मित्रा और यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अरशद जमाल शामिल थे।
आठ मेंबर वाली मेडकल बोर्ड की जांच
मेडिकल बोर्ड ने लालू के स्वास्थ्य की जांच की। बोर्ड की रिपोर्ट पर ही उन्हें एम्स के लिए रवाना किया गया। लालू यादव को दिल्लीे एम्स ले जाने के बारे में रिम्स ने रांची जेल प्रशासन को जानकारी दी। लालू यादव के फैमिली मेंबर शुक्रवार की शाम से ही उनके इलाज के सभी पहलुओं पर डॉक्टंरों से बातचीत की। परिजनों ने रात को लालू यादव से मुलाकात की थी। लालू यादव की पत्नीर और बिहार की एक्स सीएम राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वीे यादव, तेजप्रताप यादव और मीसा भारती शुक्रवार को भी रिम्स पहुंचे।
मां व भाई के साथ सीएम हेमंत सोरेन से मिले तेजस्वी
तेजस्वी् यादव शनिवार सीएम हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ मां राबड़ी देवी व भाई तेज प्रताप भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में उन्होंजने सीएम को अपने पिता के हेल्थ से जुड़ी अपनी चिंताओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री आवास में हेमंत सोरेन से मुलाकात के दौरान तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।उल्लेखनीय है कि झारखंड हाई कोर्ट ने भी इस संबंध में पहले ही आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि जब भी उनकी तबीयत खराब हो तो उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजा जा सकता है। इसी क्रम में आज मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया। मेडिकल बोर्ड ने लालू के स्वाेस्थ्दय को देखते हुए एम्स में भेजने की अनुशंसा की। एम्स ले जाने की कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।