झारखंड: चतरा में बंद स्कूल से शराब तस्करी का खुलासा,  बिहार में होती थी सप्लाई

झारखंड के चतरा जिला पुलिस ने मयूरहंड पुलिस ने स्टेशन एरिया के अलगडीहा गांव से नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का खुलासा किया है। मौके से लाखों की शराब व अन्य सामग्री जब्त की गयी है। पुलिस ने इस मामले में झारखंड व बिहार के चार इंटर स्टेट तस्करों के खिलाफ FIR दर्ज किया है।  

झारखंड: चतरा में बंद स्कूल से शराब तस्करी का खुलासा,  बिहार में होती थी सप्लाई

चतरा। झारखंड के चतरा जिला पुलिस ने मयूरहंड पुलिस ने स्टेशन एरिया के अलगडीहा गांव से नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का खुलासा किया है। मौके से लाखों की शराब व अन्य सामग्री जब्त की गयी है। पुलिस ने इस मामले में झारखंड व बिहार के चार इंटर स्टेट तस्करों के खिलाफ FIR दर्ज किया है।  

यह भी पढ़ें:बिहार: गया के विष्णुपद मंदिर में CM नीतीश कुमार के साथ मिनिस्टर इसराइल मंसूरी के प्रवेश पर राजनीति तेज
पिछले चार साल बंद स्कूल भवन चल रही थी शराब फैक्ट्री

तस्कर अलगडीहा गांव के बंद सरकारी स्कूल भवन में चला रहे थे। लगभग चार साल पहले स्कूल का समायोजन नजदीक के दूसरे स्कूल में कर दिया गया था। उस समय से स्कूल का भवन बेकार पड़ा हुआ है। तस्कर इसी का लाभ लेकर वहां पर मिनी फैक्ट्री लगाये थे। यहां नकली शराब बनाकर उसे बिहार में सप्लाई जाता था। इसकी जानकारी एसपी राकेस रंजन को मिली। एसपी ने इटखोरी के पुलिस इंस्पेक्टर शिव प्रकाश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया। गठित दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जर्जर स्कूल में रेड की।
पुलिस ने रेड के दौरान मौके से इंपेरियर ब्लू का 37 प्रिंटेड कार्टन में 375 एमएल का 888 बोतल, रायल स्टेज का 23 प्रिंटेड कार्टन में एमसी डावेल्स का 375 का 552 बोतल, इंपेरियल ब्लू के छह कार्टन में 209 बोतल बरामद किया। बिना स्टीकर का एमसी डावेल्ट के 170 बोतल, रायल स्टेज के 180 एमएल का बिना स्टीकर का कुल 35 बोतल, 200 लीटर क्षमता का दो प्लास्टिक का ड्रम, 500 लीटर का प्लास्टिक का दो सिंटेक्स, पटवन का एक पंप, प्लास्टिक के गैलन में पांच लीटर काला रंग का केमिकल जैसा तरल पदार्थ आदि भी जब्त किया है।

नकली शराब की पेटी बिहार भेजने की थी तैयारी

डीएसपी केदारनाथ राम ने बताया कि नकली शराब की पेटी निर्यात करने की तैयारी की जा रही थी। उन्होंने बताया कि अलगडीहा गांव निवासी वीरेंद्र सिंह, खैरा गांव निवासी दिलीप सिंह, बांसडीह गांव निवासी सूर्यदेव सिंह व बिहार के रोहतास जिला के सोनबरसा गांव निवासी हरेराम सिंह मिनी फैक्ट्री स्थापित किया था। नकली शराब बिहार भेजने की तैयारी की जा रही थी। चारों आरोपी फरार हैं। गिरफ्तारी को लेकर रेड की जा रही है। रेज में थाना प्रभारी राम वृक्ष राम, एसआइ अनिरुद्ध सिंह, एएसआई पंकज कुमार आदि शामिल थे।