बिहार: गया के विष्णुपद मंदिर में CM नीतीश कुमार के साथ मिनिस्टर इसराइल मंसूरी के प्रवेश पर राजनीति तेज
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ गया के विष्णुीपद मंदिर में मिनिस्टर इसराइल मंसूरी) के प्रवेश पर राजनीति शुरू हो गई है। गया जिले के प्रभारी मंत्री के गर्भगृह में जाने पर बीजेपी के फायरब्रांड एमएलए हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि मंदिर में अहिंदू का प्रवेश वर्जित है। इसका बोर्ड भी लगा है। बावजूद मिनिस्टर ने वहां जाकर गलत किया है।
- बीजेपी एमएलए हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि मंदिर में प्रवेश कर करोड़ों सनातनियों को अपमानित किया गया
पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ गया के विष्णुीपद मंदिर में मिनिस्टर इसराइल मंसूरी) के प्रवेश पर राजनीति शुरू हो गई है। गया जिले के प्रभारी मंत्री के गर्भगृह में जाने पर बीजेपी के फायरब्रांड एमएलए हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि मंदिर में अहिंदू का प्रवेश वर्जित है। इसका बोर्ड भी लगा है। बावजूद मिनिस्टर ने वहां जाकर गलत किया है।
तेलंगाना: पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी मामले में BJP एमएलए टी राजा सिंह अरेस्ट
सीएम ने की विष्णुकपद की पूजा-अर्चना
सीएम नीतीश कुमार गया में पितृपक्ष मेले की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे थे। इन सबसे पहले उन्होंाने ऐतिहासिक विष्णुिपद मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान सीएम के साथ कई अफसर व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी भी गर्भगृह में चले गये। इसका पता चलने पर लोगों ने नाराजगी जताई। वहीं मिनिस्टर ने मंदिर में जाने को सौभाग्य बताया है। कहा कि सीएम के साथ उन्हेंस भी मौका मिला विष्णुकपद के दर्शन का, इसे वह सौभाग्य मानते हैं। हालांकि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के अध्यवक्ष शंभू लाल विट्ठल ने कहा कि जानकारी के अभाव में मंत्री गर्भगृह में चले गये।
जानकारी के अभाव में चले गये मिनिस्टर
गया के प्रभारी मंत्री के जाने के मामले में विष्णुपद प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल बिट्ठल ने बताया कि जानकारी के अभाव में प्रभारी मंत्री गर्भगृह में चले गये थे। जब समिति को यह जानकारी मिली तो गर्भगृह को पवित्र जल से धुलवाया गया और विष्णु चरण की विशेष पूजा-अर्चना की गई। उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना का समिति को क्षोभ है। प्रशासनिक पदाधिकारियों को इस बात की जानकारी प्रभारी मंत्री को देनी चाहिए थी। भविष्य में समिति एहतियात बरतेगी। घटना की पुर्नरावृति ना हो। मंदिर समिति के सचिव गजाधर लाल पाठक ने बताया कि प्रवेश निषेध है। हम जानते तो उन्हेंल रोकते। अब हमारी समिति की बैठक में इस पर चर्चा की जायेगी।
सीएम नीतीश कुमार पर भड़की बीजेपी, सत्ताे पक्ष ने कहा- बेवजह मामले को तूल न दें
गया के प्रसिद्ध विष्णुषपद मिनिस्टर इसराइल मंसूरी के प्रवेश से अब नया विवाद छिड़ गया है। बीजेपी ने मंदिर में गैर हिंदू के प्रवेश को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। बीजेपी के प्रदेश अध्येक्ष डा. संजय जायसवाल, एमएलए हरिभूषण ठाकुर बचौल समेत अन्य ने इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। वहीं सत्तांधारी दलों ने बीजेपी पर बेवजह मामले को तूल देने का आरोप लगाया गया है।
इस प्रकरण के बाद विष्णुापद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति की देखरेख में पवित्र फल्गूग नदी के जल से मंदिर को धोकर शुद्धिनकरण किया गया है। इसके बाद भगवान की पूजा-अर्चना की गई।
सनातन धर्म का किया अपमान
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने इस मामले में मुख्यरमंत्री पर ट्वीट किया है। उन्होंदने लिखा है, जब शासक नास्तिक और हिंदू विरोधी हो जायेगा तो बिहार में धर्म की रक्षा कैसे होगी। एक मुसलमान के साथ विष्णुदपद मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने वाले नीतीश कुमार ने जानबूझकर मंदिर की पवित्रता को भंग किया है। सनातन धर्म का अपमान किया है।
लालू से बड़ा मुस्लिमपरस्त बनना चाहते हैं नीतीश
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्िम ाटर पर मंदिर के गेट पर लगे बोर्ड की तस्वीिर शेयर की है। लिखा है कि लालू प्रसाद से बड़ा मुस्लिमपरस्त घोषित करने के लिए नीतीश कुमार ने यह हरकत की है। क्याघ इन लोगों को हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और बंंग्लाा में लगा नोटिस भी दिखाई नहीं दिया। बीजेपी प्रवक्ताू अरविंद सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से सवाल किया है कि 17 सालों से सीएम हैं तो क्याक यह जानकारी नहीं थी कि उस मंदिर में दूसरे धर्म के गैर हिंदू का प्रवेश वर्जित है। आप कुर्सी बचाए रखने के लिए हिंदुओं की भावना से कितना खिलवाड़ करेंगे।
बेवजह मामले को तूल दे रही बीजेपी
कांग्रेस प्रवक्ताक असित नाथ तिवारी ने कहा कि हमें इस बात पर खुश होना चाहिए कि मुस्लिम मंदिर जाते हैं, हिंदू मस्जिद जाते हैं। सारे लोग जब सभी धार्मिक स्थेलों पर जाना शुरू करेंगे तब ही धर्म का मर्म समझेंगे। राजद प्रवक्ता मृत्युंाजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी इस मामले को बेवजह तूल दे रही है। सभी लोग एक-दूसरे के धर्म का सम्माेन करते हैं। लेकिन बीजेपी यही चाहती है कि भाई-भाई में नफरत फैलाएं।
भाजपा ने सीएम नीतीश कुमार से पूछा- क्या आप जाएंगे मक्का? या केवल हिंदुओं को करेंगे अपमानित
बीजेपी के प्रदेश अध्यकक्ष डा. संजय जायसवाल ने गया के विष्णुेपद मंदिर में मुस्लिम मंत्री के प्रवेश को हिंदुओं की आस्थाु से खिलवाड़ बताया है। उन्होंने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार इसके लिए माफी मांगें वरना पार्टी आंदोलन करेगी। उन्होंने आरोप लगाया है कि सीएम नीतीश कुमार को हिंदुओं को अपमानित करने में मजा आता है। यही कारण है कि गया के विष्णुपद मंदिर में अपने साथ मुस्लिम समुदाय से आने वाले मंत्री को लेकर गए जबकि उन्हें पता है कि मंदिर में गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने फेसबुक लाइव में मंगलवार से पूछा कि सीएम नीतीश क्या आप मक्का जाएंगे या आपको केवल हिंदुओ को अपमानित करना पसंद है?
मंदिर में पहले कई बार जा चुके हैं नीतीश
जायसवाल ने कहा कि हर धर्म स्थल के कुछ नियम होते हैं। जैसे मक्का में गैर मुस्लिमों का प्रवेश वर्जित है वैसे ही गया में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है। यह शुरू से चली आ रही परम्परा है। मंदिर के बाहर ही यह निर्देश लिखा हुआ है।नीतीश कुमार भी कई बार गया के मंदिर में जा चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने जानबूझकर हिंदुओं को अपमानित करने लिए मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी को मंदिर में प्रवेश कराया।
माफी नहीं मांगी तो होगा विरोध
उन्होंने पूछा कि क्या नीतीश कुमार जी मक्का मदीना जाकर अपने सेक्युलरिज्म को दिखाएंगे। गया के मंदिर में मुस्लिम मंत्री को ले जाना हिंदू धर्म का अपमान हुआ है। इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। हिंदुओं को अपमानित करने में नीतीश कुमार को बड़ा मजा आता है। नीतीश कुमार इस मामले पर माफ़ी मांगे। अगर नीतीश कुमार ने माफी नहीं मांगी तो भाजपा इस मुद्दे पर व्यापक विरोध करेगी। विधानसभा और विधान परिषद में भी यह मुद्दा उठायेगी। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कभी भी भगवान के नाम पर सीएम पद की शपथ नहीं लेते. वे सत्य निष्ठ के नाम पर शपथ लेते हैं। उससे उलट जाते हैं। इसलिए सीएम सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। मंदिर के बाहर गैर हिंदुओं के प्रवेश वर्जित होने की बात लिखी है लेकिन सीएम ही जब नियम नहीं मानते तो आम जनता क्या करेगी। मस्जिद हो या मंदिर उसकी पवित्रता का ध्यान सबको रखना चाहिए।