झारखंड: CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ED ने किया अरेस्ट, मनी लांड्रिंग केस में हुई कार्रवाई
ईडी ने मनी लॉड्रिंग केस में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने मंगलावर को सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि सह जेमएमएम लीडर पंकज मिश्रा को अरेस्ट कर लिया है।
- बैंक अकाउंट में मिले थे करोड़ों रुपये
रांची। ईडी ने मनी लॉड्रिंग केस में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने मंगलावर को सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि सह जेमएमएम लीडर पंकज मिश्रा को अरेस्ट कर लिया है।
यह भी पढ़ें:बिहार: डाइवोर्स मामले की मीडिया की रिर्पोटिंग से नाराज हैं तेज प्रताप, फेसबुक पर लाइव होकर शेयर की आपबीती
पंकज मिश्रा को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।ईडी ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान वह सवालों का जवाब देने से बच रहे थे। पंकज मिश्रा को बुधवार को रांची की स्पेशल कोर्ट में पेश किए जाने की संभावना है। कोर्ट से ईडी उनकी कस्टडी का अनुरोध करेगी। पंकज को कोरोना जांच के बाद फिलहाल रांची कोतवाली पुलिस स्टेशन में रखा गया है।
Jharkhand | Pankaj Mishra, MLA representative of Chief Minister Hemant Soren who got arrested by ED today, is being taken to a special PMLA court.
— ANI (@ANI) July 19, 2022
Visuals from ED Zonal office Ranchi. pic.twitter.com/WwBEw7Ni3Q
पंकज ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए रांची स्थित ऑफिस बुलाया था। पकंज सुबह लगभग 11 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे। दिन भर पंकज से ईडी की टीम ने पूछताछ की। ईडी की ओर से शाम में पंकज को अरेस्ट किये जाने की जानकारी सार्वजनिक की गयी।
ईडी ऑफिस के सोर्सेज की ओर से सोमवार को कहा गया था। मंगलवार को पंकज मिश्रा से पहले पूछताछ होगी। इसके बाद पंकज मिश्रा को दाहू यादव और बच्चा यादव के सामने बैठाकर पूछताछ की जायेगी।दाहू यादव और बच्चा यादव ने पूछताछ में ईडी को जानकारी दी है कि उनके इलिगल माइनिंग मामले व अन्य ब्लैक कारोबार में पंकज मिश्रा की हिस्सेदारी है। दोनों ने ईडी के समक्ष खुलासा किया है पंकज मिश्रा ने करोड़ों की ब्लैक मनी इन्वेस्ट की है। पंकज मिश्रा इन दोनों के माध्यम से अपना ब्लैक मनी खपाने का काम करते थे। ईडी की टीम पंकज मिश्रा के करीबी दाहू यादव और बच्चा यादव से कई दिनों से पूछताछ कर रही थी।
फेरी संचालक दाहू यादव मंगलवार को पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हुआ। उसने अपने वकील के माध्यम से समय की मांग की। उसके वकील ने बताया कि उसके मुवक्किल दाहू यादव की मां की तबीयत खराब है। उनकी देखभाल के लिए दाहू यादव का उनके पास होना जरूरी है। इसलिए ईडी से समय की मांग की गयी है।
लीगल व इलिगल स्टोन बिजनस से जुड़े सवाल पूछे गये
ईडी ने पंकज मिश्रा की पारिवारिक संपत्ति का ब्योरा लिया है। संपत्ति की खरीद से संबंधित आर्थिक स्रोतों से संबंधित सवाल पूछे गये। ईडी ने पंकज मिश्रा से लीगल व इलिगल स्टोन बिजनस से जुड़े सवाल पूछे हैं। पंकज द्वारा अपने और अपने सहयोगियों के नाम पर ली गयी माइनिंग लीज के बारे में पूछताच की गयी। स्टोन माइनंग के दौरान डिपार्टमेंट के अफसरों द्वारा सहयोग करने या नहीं करने से जुड़े सवाल भी पूछे गये। ईडी ने उससे फेरी संचालक दाहू यादव के साथ व्यापारिक संबंधों के बारे में पूछा। फेरी दुर्घटना से संबंधित जानकारी मांगी गयी।
उल्लेखनीय है कि टेंडर विवाद में दर्ज मामले को लेकर गत आठ जुलाई, 2022 को ईडी ने पंकज मिश्रा सहित उनके करीबी लोगों के 18 ठिकानों पर रेड मारा था। रेड के दौरान ईडी ने 5.34 करोड़ रुपये की ''बेनामी'' कैश भी जब्त की थी। इस दौरान ईडी ने मिश्रा और उनसे जुड़े एक दाहू यादव के 37 बैंक अकाउंट्स में जमा 36.38 करोड़ रुपये जब्त किए थे। इस रकम बारे में उसने दावा किया कि यह रकम इलिगल माइनिंग से जुड़ी थी। हालांकि, इस दौरान पंकज मिश्रा राज्य से बाहर थे। इसके बाद इडी ने पंकज मिश्रा को समन जारी कर पूछताछ के लिए 15 जुलाई को हाजिर होने का निर्देश दिया था। हालांकि बीमार होने के कारण उसने समय की मांग की थी। इडी की नोटिस के आलोक में मंगलवार को वह पूछताछ के लिए हाजिर हुआ था।