झारखंड: पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी होते ही सीएम हेमंत सोरेन पर हमलावर हुई बीजेपी, अब किसकी बारी
इलिगल स्टोन माइनिंग और मनी लांड्रिंग मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी बीजेपी हंमलावर हो गयी है।बीजेपी लीडर तरह-तरह की टिप्पणी जेएमएम व हेमंत गवर्नमेंट को असहज कर रहे हैं।स्टेट के पॉलिटिकल गलियारे में यह चर्चा तेज हो गयी है कि पंकज मिश्रा के बाद अब किसकी बारी है।
रांची। इलिगल स्टोन माइनिंग और मनी लांड्रिंग मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी बीजेपी हंमलावर हो गयी है।बीजेपी लीडर तरह-तरह की टिप्पणी जेएमएम व हेमंत गवर्नमेंट को असहज कर रहे हैं।स्टेट के पॉलिटिकल गलियारे में यह चर्चा तेज हो गयी है कि पंकज मिश्रा के बाद अब किसकी बारी है।
यह भी पढ़ें: झारखंड: CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ED ने किया अरेस्ट, मनी लांड्रिंग केस में हुई कार्रवाई
अब किसकी बारी की चर्चा इसलिए कि ईडी ने कई इंजीनियर्स को भीसमन जारी कर तलब किया है। संभव है कि अगले दो-चार दिनों में मामले में कुछ लोगों की अरेस्टिंग हो सकती है।पंकज मिश्रा से जुड़े लोगों व ब्यूरोक्रैट्स में हड़कंप मचा हुआ है। पंकज मिश्रा से लाभान्वित होकर क्रीम पोस्टिंग पाने वालेअफसरों ने आज अपने-अपने मोबाइल से उसका नंबर डिलीट करना शुरु कर दिया है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, मैं आपको शुरू से आगाह कर रहा था कि साहिबगंज में बालू-पत्थर,ज़मीन की लूट आपके विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के संरक्षण और सहभागिता में चल रहा है।पर आप मौन स्वीकृति दिये रहे। #ED ने माइंस महाघोटाले में पंकज को गिरफ़्तार कर लिया।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) July 19, 2022
काश् आप संभल गये होते?
काश आप संभल गये होते: बाबूलाल
एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने टवीट कर लिखा है- झारखंड में अवैध खनन और इससे जुड़े भ्रष्टाचार के संगठित गिरो ह ने राज्य को अंदर से खोखला कर दिया है। मैंने औरझारखंड भाजपा ने इस संगठित लूट के विरुद्ध शुरू से आवाज उठाई। सरकार कभी जांच से भागती तो कभी इसे राजनीतिक विद्वेष का नाम देती रही, यहां तक कि ईडी को भी देख लेने तक की धमकी दे डाली। लेकिन झूठ की बुनियाद पर इमारत ज्यादा दिन नहीं टिकती। ईडी की जांच में परत दर परत पोल खुलने लगी।राजनैतिक संरक्षण में अफसरों के माध्यम से इस संगठित लूट में साझेदारों का चेहरा सामने आने लगा। करोड़ों रुपयों की बरामदगी को भी सरकार झुठलाती रही।आज स्वयं सीएम के विधायक प्रतिनिधि भी पकड़े गये।अब सीएम इनके कारनामों से अनजान होंगे ये कौन और कैसे यकीन करेगारे गा? राज्य की जनता के स मने अब इस सरकार का चाल, चरित्र और चेहरा सब पानी की तरह साफ दि खने लगा है।
बाबूलाल ने लिखा-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, मैं आपको शुरू से आगाह कर रहा था कि साहिबगंज में बालू-पत्थर, जमीन की लूट आपके विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के संरक्षण और सहभागिता में चल रहा है। लेकिन आप मौन स्वीकृति दिये रहे। ईडी ने माइंस महाघोटाले में पंकज को गिरफ़्तार कर लिया। काश् आप संभल गये होते?
वही हुआ जिसका डर था, पंकज भाग नहीं पाया, आख़िर ED ने उसको माइनिंग घोटाले में पकड़ लिया,पंकज @JmmJharkhand का महासचिव व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी का प्रतिनिधि है । लगता है कि अब भ्रष्टाचार का दरवाज़ा टूटेगा
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 19, 2022
जिसका डर था वहीं हुआ, भाग नहीं पाया पंकज: निशिकांत
बीजेपी के गोड्डा एमपी डॉ निशिकांत दूबे ने ट्वीट कर लिखा है- वही हुआ जिसका डर था। पंकज भाग नहीं पाया। आखिर ED ने उसको माइनिंग घोटाले में पकड़ लिया। पंकज झा रखंड मुक्ति मोर्चा का महासचिवऔर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विधायक प्रतिनिधि है। लगता है कि अब भ्रष्टा चार का दरवाजा टूटेगा।
सुना है कि पंकज काफ़ी डरा हुआ है और रोते रोते बुरा हाल है, इतना भी क्या कष्ट है ? बच्चों की तरह क्यों रो रहे हो? सब कुछ सही बता तो और चिंता मुक्त हो जाओ बाँकी काम तो दाहु यादव ने कर ही दिया है । झारखंड का सबसे भ्रष्टाचारी शासन की कहानी
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 19, 2022
सुना है कि पंकज काफी डरा हुआ है और रोते-रोते बुरा हाल है, इतना भी क्या कष्ट है? बच्चों की तरह क्यों रो रहे हो ? सब कुछ सही बता दो और चिंता मुक्त हो जाओ, बाकी काम तो दाहू यादव ने कर ही दिया है। झारखंड के सबसे भ्रष्टाचारी शासन की कहानी।अब मुख्यमंत्री कैसे कहेंगे कि मैं अनजा न था ?
जब कानून का डंडा चलता है तो बड़े-बड़े घोटालेबाज और माफिया कांपने लगते हैं.
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) July 19, 2022
आखिरकार मुख्यमंत्री जी के विधायक प्रतिनिधि जो किसी से "डेरते" नहीं थे अब गिरफ्तारी के बाद थर-थर कांप रहे हैं.
कानून हमेशा अपना काम करता है और करता रहेगा.
थर-थर कांप रहे पंकज: दीपक
बीजेपी प्रसिडेंट दीपक प्रकाश ने टवीट कर कहा है कि जब कानून का डंडा चलता है तो बड़े- बड़े घोटालेबाज और माफिया कांपने लगते हैं। आखिरकार सीएम के विधायक प्रतिनिधि जो किसी से डरते नहीं थे अब गिरफ्तारी के बाद थर-थर कांप रहे हैं। कानून हमेशा अपना काम करता है और करता रहेगा।