झारखंड: विष्णु अग्रवाल से ED की पूछताछ, जमीन खरीदने के लिए कहां से आये रुपये, कितने का हुआ इन्वेस्टमेंट

झारखंड की राजधानी रांची मेंआर्मी के कब्जे वाली जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री के मामले में ईडी ने बुधवार को बिजनसमैन विष्णु अग्रवाल से पूछताछ की।

झारखंड: विष्णु अग्रवाल से ED की पूछताछ, जमीन खरीदने के लिए कहां से आये रुपये, कितने का हुआ इन्वेस्टमेंट

रांची। झारखंड की राजधानी रांची मेंआर्मी के कब्जे वाली जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री के मामले में ईडी ने बुधवार को बिजनसमैन विष्णु अग्रवाल से पूछताछ की।

यह भी पढ़ें:झारखंड: रांची में पूरे फैमिली ने खाया जहर, पिता-पुत्र की मौत, मां और बेटी की हालत गंभीर

ईडी समन पर विष्णु अग्रवाल ईडी के एयरपोर्ट रोड स्थित रीजनल ऑफिस में पहुंचे। ईडी की टीम उनसे पूछताछ में यह जानने की कोशिश में जुटी है कि अवैध तरीके से जमीन की खरीद-बिक्री में उन्हें किन-किन लीीडर ब्यूरोक्रैट्स का सहयोग मिला। उनके जमीन में निवेश में रुपये का स्रोत क्या था। उन्हें कहां-कहां से फंडिंग होती थी। अब तक उन्होंने कितने का निवेश किया और कहां से रुपये आये।
ईडी के सवालों में उलझे विष्णु अग्रवाल
विष्णु अग्रवाल ने कई मामलों में ईडी के सवालों का जवाब दिया तो कुछ मामलों में वह ईडी के कुछ सवालों में उलझे भी हैं। हालांकि, इस मामले में ईडी का ओर से अभी कोई अधिकृत जानकारी शेयर नहीं की गई है। ईडी ने उनसे कोलकाता के बिजनसमैन अमित अग्रवाल, दिलीप घोष, प्रदीप बागची आदि से रिश्तों के बारे में भी जानकारी ली है। अमित अग्रवाल फिलहाल ज्यूडिशियल कस्टडी में है। उसे ईडी ने एडवोकेट राजीव कुमार को 50 लाख रुपये देकर फंसाने के मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच के बाद अरेस्ट किया था।
विष्णु अग्रवाल से कई जमीनों के मामले पूछताछ
ईडी की टीम विष्णु अग्रवाल से रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री, रांची के सिरमटोली चौक स्थित आर्मी की जमीन की खरीद-बिक्री व न्यूक्लियस माल की जमीन के मामले में पूछताछ कीहै। ईडी ने शनिवार को रांची के सब रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी से लंबी पूछताछ की थी। उनसे आर्मी के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री में नियम विरुद्ध जाकर आरोपितों को मदद पहुंचाने के मामले में पूछताछ की गई है।

जब्त दस्तावेजों का कराया जा रहा है सत्यापन

ईडी ने आर्मी के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में चार नवंबर को व्यवसायी विष्णु अग्रवाल के अलावा, अमित अग्रवाल, जगत बंधु टी. इस्टेट कंपनी के डायरेक्टर दिलीप घोष, रांची के पूर्व सब रजिस्ट्रार घासी राम पिंगुआ व वर्तमान सब रजिस्ट्रार वैभव मनी त्रिपाठी के ठिकानों पर रेड किया था। इस रेड में में जमीन में करोड़ों के निवेश सहित कई बड़े भू-खंड की खरीद-बिक्री से जुड़े दस्तावेज मिले थे। इन सभी दस्तावेजों का विष्णु अग्रवाल के माध्यम से ईडी सत्यापन कर रही है।
चेशायर होम रोड जमीन मामले में भी हो सकती पूछताछ
रांची के सदर पुलिस स्टेशन एरिया में सितंबर महीने में ही चेशायर होम रोड की 60 कट्ठा जमीन की गलत तरीके से खरीद-बिक्री मामले में एफआइआर दर्ज की गई थी। इस मामले में विष्णु अग्रवाल के अलावा पुनीत भार्गव, भरत प्रसाद, राजेश राय, लखन सिंह, इम्तियाज अहमद पर केस दर्ज हुआ था। पुनीत भार्गव प्रेम प्रकाश का करीबी बताया जा रहा है। प्रेम प्रकाश फिलहाल ईडी के हाथों अरेस्ट होने के बाद ज्यूडिशियल कस्टडी में है। इस पूरे प्रकरण में भी ईडी की टीम विष्णु अग्रवाल से पूछताछ कर रही है।