झारखंड: नये DGP के लिए UPSC को सात IPS का पैनल भेजेगी स्टेट गवर्नमेंट

झारखंड के नये डीजीपी नीरज सिन्हा 11 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। नये डीजीपी के लिए स्टेट गवर्नमेंट ए नवंबर माह में ही सात आइपीएस का पैनल भेजेगी। इसकी प्रक्रिया तेज हो गयी है। 

झारखंड: नये DGP के लिए UPSC को सात IPS का पैनल भेजेगी स्टेट गवर्नमेंट

रांची। झारखंड के नये डीजीपी नीरज सिन्हा 11 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। नये डीजीपी के लिए स्टेट गवर्नमेंट ए नवंबर माह में ही सात आइपीएस का पैनल भेजेगी। इसकी प्रक्रिया तेज हो गयी है। 

यह भी पढ़ें:झारखंड: विष्णु अग्रवाल से ED की पूछताछ, जमीन खरीदने के लिए कहां से आये रुपये, कितने का हुआ इन्वेस्टमेंट
स्टेट गवर्नमेंट चार नवंबर को ही सलेक्टेड नामों पर अपनी मौखिक सहमति दे दी है। अब इन अफसरों के 10 वर्षों के एसीआर दुरुस्त करने की कवायद चल रही है।अब बहुत जल्द ही एसीआर व बायोडाटा पर स्टेट गवर्नमेंट लेवर पर पैनल की समीक्षा होगी। इसके बाद सभी अफसरों के नाम यूपीएससी को भेज दिए जायेंगे।

तीन नामों का होगा सलेक्शन, इसी में एक बनेगा डीजीपी
यूपीएससी को सात सीनियर आइपीएस अफशरों के पैनल से तीन नामों का सलेक्शनकरना होगा। इसके लिए यूपीएससी में भी सलेक्शनसमिति की बैठक होगी। यूपीएससी जिन तीन नामों का चयन करके स्टेट गवर्नमेंट को भेजेगी, उन्हीं तीन नामों में से किसी एक को डीजीपी बनाया जायेगा।
सात IPS का नाम भेजने पर बनी सहमति
स्टेट के जिन IPS अफशरों का पैनल यूपीएससी को भेजने पर सहमति बनी है, उनमें एसएन प्रधान व अजय भटनागर वर्तमान में सेंट्रल डेपुटेशन पर हैं। 1992 बैच के दो आइपीएस अफसर प्रशांत सिंह व आरके मल्लिक वर्तमान में एडीजी हैं, जिन्हें डीजी रैंक में प्रोमोशन दी जानी है। अफसरों में एसएन प्रधान (1988 बैच), अजय भटनागर (1989 बैच), अजय कुमार सिंह (1989 बैच), अनिल पाल्टा (1990 बैच), अनुराग गुप्ता (1990 बैच), प्रशांत सिंह (1992 बैच) व आरके मल्लिक (1992 बैच) शामिल हैं।

झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा को 11 फरवरी 2023 तक राज्य सरकार ने डीजीपी पद पर सेवा विस्तार दिया है। यूपीएससी को वर्तमान डीजीपी के कार्यकाल पूरा होने के चार महीने पहले सीनियर आइपीएस अफसरों का पैनल भेजने का प्रावधान है।