झारखंड:रांची के बिल्डर से ईडी की पूछताछ, पूजा सिंघल की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर ने दी आराम की सलाह
ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल पर कार्रवाई मामले में बिल्डर विनय को पूछताछ के लिए बुधवार को बुलाया गया था। ईडी ऑफिस में अफसरों से बिल्डर विनय से दो घंटे तक पूछताछ की। जब मीडियाकर्मियों ने उनसे पूछताछ के बारे में जानकारी मांगी तो उन्होंने जैन समाज से जुड़ी ट्रस्ट की जमीन से जुड़े मामले में पूछताछ किये जाने की बात कही।
रांची। ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल पर कार्रवाई मामले में बिल्डर विनय को पूछताछ के लिए बुधवार को बुलाया गया था। ईडी ऑफिस में अफसरों से बिल्डर विनय से दो घंटे तक पूछताछ की। जब मीडियाकर्मियों ने उनसे पूछताछ के बारे में जानकारी मांगी तो उन्होंने जैन समाज से जुड़ी ट्रस्ट की जमीन से जुड़े मामले में पूछताछ किये जाने की बात कही।
पूजा सिंघल की तबीयत बिगड़ी
ईडी की कस्टडी में पूछताछ के दौरान आइएएस अफसर पूजा सिंघल काफी परेशान हैं। उनके स्वास्थ्य में लगतारउतार-चढ़ाव हो रहा है। पूछताछ के दौरान बुधवार की शाम लगभग चार बजे अचानक पूजा सिंघल की तबीयत खराब हो गयी। आनन-फानन में सदर अस्पताल से डॉक्टरों की टीम बुला कर पूजा सिंघल का मेडिकल चेकअप करवाया गया। डॉक्टरों के अनुसार पूजा सिंघल टेंशन में हैं। इस कारण उनकी तबीयत में उतार चढ़ाव हो रहा है।
डॉक्टरने बताया कि वैसे तो पूजा सिंघल को बीपी की दवाइयां दी जा रही हैं। लेकिन बेहद तनाव में होने की वजह से दवा से उनका बीपी कंट्रोल नहीं हो पा रहा है। यही वजह है कि बीपी लगातार बढ़ रहा है। जिसके चलते उन्हें चक्कर आने की समस्या हो रही है। फिलहाल उन्होंने उन्हें कुछ घंटे आराम करने की सलाह दी है। इससे उन्हें आराम मिलेगा।
पूजा, अभिषेक, सुमन व डीएमओ से पूछताछ
ईडी ने गुरुवार को पाकुड़ के एमओ प्रदीप कुमार और दुमका के एमओ कृष्ण चंद्र किस्कू से पूछताछ की। आइएएस अफसर पूजा सिंघल, सीए सुमन कुमार सिंह और अभिषेक झा से भी पूछताछ की गयी। दोनों डीएममओ से आइएएस अफसर के सामने पूछताछ की गयी। पूजा व सुन 20 मई तक ईडी रिमांड पर हैं।