Morning news diary-19 May: मर्डर,बैंक लूट,कैंसर, शराबी ASi अरेस्ट, गैंगरेप, डोडा जब्त, विस्फोटक बरामद, प्रेमी युगल ने दी जान, अन्य

1. बिहार: वैशाली के लालगंज में ट्यूशन पढ़ाकर लौटरही छात्रा की गोली मारकर मर्डर

बिहार: वैशाली के लालगंज में ट्यूशन पढ़ाकर लौटरही छात्रा की गोली मारकर मर्डर

पटना। वैशाली जिले के लालगंज में बुधवार शाम बाइक सवार क्रिमिनलों ने  अंकिता शर्मा (21) नामक छात्रा की गोली मारकर मर्डर कर दी है। वह कोचिंग से पढ़ाकर घर जा रही थी, इसी दौरान गोली मारी गयी। गंभीर रुप से घायल स्थिति में उसे हॉस्लेपिटल जाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।बताया गया है कि लालगंज नगर परिषद क्षेत्र के बरबन्ना मोहल्ला वार्ड तीन निवासी रविंद्र शर्मा की  अंकिता शर्मा यहां चकसाले मोहल्ला से ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रही थी। लालगंज नाका नंबर दो के समीप एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने काफी नजदीक से सीने में गोली मार दी। लड़की को गोली मारने की आवाज सुनकर लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। स्थानीय लोग आनन-फानन में युवती को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल ले गए। जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से उसके स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।अंकिता तीन बहनों में सबसे छोटी थी। वह बीकाम सेकंड ईयर की छात्रा थी। वह तीन माह से ट्यूशन पढ़ाती थी।

2. छपरा: सोनपुर के ग्रामीण बैंक से क्रिमिनलों छह लाख रुपये लूटे

छपरा: सोनपुर के ग्रामीण बैंक से क्रिमिनलों छह लाख रुपये लूटे

छपरा। सारण जिले के सोनपुर में  बुधवार को दिनदहाड़े क्रिमिनलों ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक गोविंदचक घेघटा ब्रांच से लगभग छह लाख रुपये लूट लिए। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस के साथ एएसपी अंजनी कुमार ने बैंक में पहुंचकर छानबीन की। बताया जाता है कि बारी-बारी से सात क्रिमिनल बैंक में घुसे। बैंक स्टाफ को आर्म्स के बल पर बंधक बना लिया।  कैश रूम का चाबी लेने के लिए बदमाशों ने कैशियर शशि कुमार तथा एक महिला कर्मी के साथ मारपीट की और उनसे चाबी छीन ली।। लूट के बाद सभी लुटेरे अपनी-अपनी बाइक से भाग निकले।

3. बिहार: जहानाबाद के सलमपुर गांव में कैंसर का कहर, एक ही खानदान के 11 लोगों की मौत

बिहार: जहानाबाद के सलमपुर गांव में कैंसर का कहर, एक ही खानदान के 11 लोगों की मौत

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद जिले के घोसी बल्ॉक के सलारपुर गांव में दो वर्षों से लगातार कैंसर कहर बरपा रही है। कैंसर से लगातार मौत की जानकारी मिलने के बाद डीएम ने सिविल सर्जन को जांच कराने का निर्देश दिया था। सिविल सर्जन के निर्देश पर बुधवार को सदर अस्पताल के अपर अधीक्षक डॉ अजय कुमार एवं डॉ सुरभि ने सलारपुर गांव जाकर कैंसर से मौत की वजह जानने का प्रयास किया। डॉ अजय कुमार ने बताया कि दोवर्षों में एक ही खानदान के 11 व्यक्तियों के कैंसर से मरने की पुष्टि हुई है।डॉ अजय ने बताया कि उन लोगों के द्वारा मौत की वजह के संबंध में कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सका है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को फिर से एम्स के डॉक्टरों की टीम के साथ सलारपुर गांव जायेंगे। मौत के कारणों की वजह जानने का प्रयास करेंगे। उन्होंने आशंका जताई कि पीने के पानी में कुछ ऐसे तत्व हो सकते हैं जिसकी वजह से लोग कैंसर के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैंसर से मरने वाले सभी लोग गॉड ब्लैडर,  गॉड स्टोन या लीवर की समस्या से जूझ रहे थे।ग्रामीण नागेंद्र कुमार ने बताया कि दो वर्ष के अंतराल में अरविंद शर्मा, अरविंद शर्मा की पत्नी, उषा देवी, कामता शर्मा, कपिल देव शर्मा , कपिल देव शर्मा की पत्नी, सहवीर की पत्नी, एवं राजकुमार की मौत कैंसर से हुई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में दो व्यक्ति कैंसर से जूझ रहे हैं। विवेक कुमार का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है तो वहीं गौतम कुमार नामक किशोर का इलाज दिल्ली के आरआर हॉस्पिटल में चल रहा है।

4. खूंटी: शादी में पहुंची आदिवासी नाबालिग से तीन दोस्तों ने किया गैंगरेप

खूंटी: शादी में पहुंची आदिवासी नाबालिग से तीन दोस्तों ने किया गैंगरेप

खूंटी। झारखंड के खूंटी जिले के सदर पुलिस स्टेशन एरिया में अपने रिश्तेदार के यहां आयोजित शादी समारोह में आई एक 16 वर्षीय आदिवासी नाबालिग के साथ गैंगरेप किया गया है। यह मामला प्छह दिन पूर्व 12 मई की है। मामले में महिला पुलिस स्टेशन खूंटी में FIR दर्ज की गयी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर  बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 

5. मुजफ्फरपुर: शराब पीते पकड़े गयेASI,हाजत में बंद एक आरोपी को भी शराब पिलाने का आरोप

मुजफ्फरपुर: शराब पीते पकड़े गयेASI,हाजत में बंद एक आरोपी को भी  शराब पिलाने का आरोप

मुजफ्फरपुर। मीनापुर पुलिस स्टेशन एरिया के ASI रामचंद्र पंडित शराब पीते अरेस्ट कर लिया गया है। चर्चा है कि हाजत में बंद शराब मामले के आरोपी को भी वे पैग बनाकर पीला रहे थे। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मीनापुर में ट्रेनी IPS शरत आरएस थानेदार हैं। उन्होंने ही ASI को शराब का सेवन करते पकड़ा है। आरोपी जमादार को शराब पीने की लत थी। वह अक्सर जब ड्यूटी से ऑफ होता था तो शराब का सेवन करता था। रात भी उसने शराब पी थी। इसका पता ट्रेनी IPS को लग गई थी। उन्होंने उसकी ब्रेथ एनालाइजर से जांच करवाई। इसमें अल्कोहल पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

6. झारखंड: खूंटी में साढ़े 20 क्विंटल डोडा बरामद, पुलिस को चकमा देकर तस्कर फरार

झारखंड: खूंटी में साढ़े 20 क्विंटल डोडा बरामद, पुलिस को चकमा देकर तस्कर फरार

खूंटी। जिला पुलिस ने सायको पुलिस स्टेशन एरिया के सपारुम गांव के पास एक मल्टी एक्सल ट्रेलर में लदा कुल 20 क्विंटल, 66 किलो, 500 ग्राम अवैध डोडा बरामद किया है। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर सभी भागने में सफल रहे। एसपी अमन कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति सपारूम के आस-पास गाड़ी में डोडा लोड कर रहे हैं। उन्होंने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को सपारूम गांव भेजा। पुलिस टीम को गांव के आगे झाड़ी में एक मल्टी एक्सल ट्रेलर दिखाई दिया। ट्रेलर की जांच करने पर उस पर लदा 103 प्लास्टिक का बोरा में भरा हुआ अवैध डोडा बरामद किया गया। पुलिस डोडा समेत मल्टी एक्सल ट्रेलर को जब्त कर थाना ले गई। जब्त डोडा का कुल वजन 20 क्विंटल 66 किलो 500 ग्राम है। इस संबंध में सायको थाना में धारा 15 (सी)/25 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है। छापामारी दल में एसडीपीओअमित कुमार व सायको थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा शामिल थे।

7. बोकारो: भोजुडीह में रेल इंजन के आगे कूद कर प्रेमी युगल ने दी जान

बोकारो: भोजुडीह में रेल इंजन के आगे कूद कर प्रेमी युगल ने दी जान

बोकारो। एसईआर के अद्अंरा डिविजन के  जूडीह स्टेशन व सीतानाला गेट के बीच रेल इंजन के आगे कूदकर प्रेमी युगल ने जान दे दी।मृतक की पहचान पुरुलिया जिला के रघुनाथपुर पुलिस स्टेशन एरिया के गुरूडीह निवासी निरंजन महतो के पुत्र विष्णु महतो (22) और पुरुलिया के काशीपुर ओपी निवासी सुशील कुमार महतो की पुत्री पींकू महतो (19) के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, विष्णु और पींकू रेल लाइन के किनारे खड़े थे।  इंजन के पास आते ही दोनों अचानक उसके आगे कूद पड़े। ड्राइवर को इमरजेंसी ब्रेक लगाने तक का मौका नहीं मिला।  अमलाबाद ओपी पुलिस के अनुसार अप्रैल महीने में पींकू महतो की शादी पुरुलिया जिला के चामड़ाबाड़ी इलाके में दूसरे युवक से हुई थी. आशंका जतायी जा रही है कि अन्यत्र शादी होने से दोनों टेंशन में थे। इस कारण जान दे दी।

8. गिरिडीह: नक्सलियों के ठिकाने से विस्फोटक व अन्य सामग्री जब्त

गिरिडीह: नक्सलियों के ठिकाने से विस्फोटक व अन्य सामग्री जब्त

गिरिडीह। मधुबन पुलिस स्टेशन एरिया के दलानचलकरी गांव से मंगलवार को गिरफ्तार नक्सली कानू हांसदा की निशानदेही पर बुधवार को पुलिस व सीआरपीएफ की टीम ने भलुआपहाड़ी के जंगल में रेड कर विस्फोटक व इसमें इस्तेमाल होने वाली कई अन्य सामग्री बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में कानू हांसदा ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं। बरामद सामग्री में 12 पीस डेटोनेटर, धागा में लपेटी बांस की लकड़ी, एक वोल्टमीटर, दो बैट्री, दो काले रंग का डेमोलेशन सेट, 10 मैगजीन पाउच, 20 हरे रंग की टोपी है।

9. धनबाद: गौ मुक्तिधाम बनाने की मांग, बीजेपी लीडर मुकेश पांडेयन ने सौंपा ज्ञापन

धनबाद: गौ मुक्तिधाम बनाने की मांग, बीजेपी लीडर मुकेश पांडेयन ने सौंपा ज्ञापन

धनबाद। बीजेपी लीडर मुकेश पांडेय ने बुधवार को जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार से मुलाकात कर मृत पशु को दफनाने के लिए गौ मुक्ति धाम के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।उन्होंने कहा कि जिले में पशुपालकों के द्वारा पाले हुए या शहर में आवारा घूमने वाले मृत पशुओं को दफनाने के लिए मुक्तिधाम नहीं होने की वजह से मृत पशु को कहीं भी फेंक दिया जाता है। जिससे पशुपालकों के साथ आम लोगों को भी परेशानी होती है। वहीं जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि पशुओं को दफनाने के लिए गौ मुक्तिधाम की भूमि के लिए उन्होंने सभी सीओ को पत्र लिखा है। वे अपने स्तर से भी प्रयास कर रहे हैं। श्री पांडेय ने बताया कि जिला पशुपालन पदाधिकारी ने उनकी सभी मांगों को सुना एवं आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा। वार्ता के दौरान डॉ भीम कुमार भी उपस्थित थे।प्रतिनिधिमंडल में मुकेश पांडे के साथ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामदेव महतो, मिथिलेश राम, संतोष सिंह, विकास, रामजी इत्यादि शामिल थे।

10. धनबाद: बीसीसीएल के निचितपुर कोलियरी मैनेजर की पिटाई

धनबाद: बीसीसीएल के निचितपुर कोलियरी मैनेजर की पिटाई

धनबाद। बीसीसीएल सिजुआ एरिया की निचितपुर कोलियरी मैनेजर (माइनिंग) अनिल कुमार सिंह पर बुधवार की शाम हमला हुआ है। सेंट्रल गड़ेरिया के तीन लोगों ने लाठी-डंडे से उनकी पिटाई कर दी। मैनेजर कोलियरी में ब्लास्टिंग की तैयारी करवा रहे थे, इसी दौरान हमला किया गया। अनिल कुमार सिंह ने इस्ट बसुरिया ओपी और बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू क लिखित कंपलेन दिया है।सेंट्रल गड़ेरिया के रामचरित्र पासी, उसका पुत्र रंजन पासी तथा संजय चौधरी पर गाली-गलौज करते हुए डंडा से पीटने का आरोप लगाया है।