Jharkhand: ED की रेड में 36.99 लाख रुपये कैश जब्त, साहिबगंज DC के घर से 21 गोलियां व पांच खोखे मिले

ईडी की अब तक हुई जांच के दौरान साहिबगंज में 23.26 करोड़ घन फुट स्टोन के इलिगल माइनिंग की पुष्टि हुई है। इलिगल माइनिंग से निकाले गये इन स्टोन का बाजार मूल्य 1250 करोड़ रुपये है। ईडी की ओर से जारी विज्ञप्ति में इन तथ्यों का उल्लेख है।

Jharkhand: ED की रेड में 36.99 लाख रुपये कैश जब्त, साहिबगंज DC के घर से 21 गोलियां व पांच खोखे मिले
  • साहिबगंज में हुई 1250 करोड़ रुपये स्टोन के इलिगल माइनिंग 

रांची। ईडी की अब तक हुई जांच के दौरान साहिबगंज में 23.26 करोड़ घनफुट स्टोन के इलिगल माइनिंग की पुष्टि हुई है। इलिगल माइनिंग से निकाले गये इन स्टोन का बाजार मूल्य 1250 करोड़ रुपये है। इलिगल माइनिंग का मास्‍टरमाइंड पंकज मिश्रा है। ईडी की ओर से जारी विज्ञप्ति में इन तथ्यों का उल्लेख है।

यह भी पढ़ें: Bihar : नहीं रहे भागलपुर में हिंदुत्व की अलख जगाने वाले कामेश्वर यादव, पंचतत्व में हुए विलीन
ईडी ने पंकज मिश्रा को इलिगल माइनिंग मामले में 19 जुलाई 2022 को अरेस्ट किया था। वह वर्तमान में ज्यूडिशियल कस्टडी में है। ईडी ने इलिगल स्टोन माइनिंग मामले में तीन जनवरी को झारखंड, कोलकाता, व जयपुर में नौ लोगों के कुल 12 ठिकानों पर रेड की है। सीएम के प्रेस एडवाइजर अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू श्रीवास्तव,साहिबगंज डीसी राम निवास यादव व डीएसपी राजेंद्र दुब ठिकानों पर भी रेड की गयी है। ईडी ने बताया है रेड के दौरान कुल 36.99 लाख रुपये कैश की बरामदगी की गयी है। 30 बेनामी बैंक अकाउंट्स की जानकारी मिली, जिसे फ्रीज करा दिया गया है।  साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव के कैंप कार्यालय से 7.25 लाख रुपये कैश के अलावा नाइन एमएम के 19 कारतूस, .380 एमएम के दो कारतूस व पिस्तौल के पांच खोखे मिले। ईडी ने अन्य सभी ठिकानों से रेड में विभिन्न आपत्तिजनक डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, रिकार्ड भी बरामद किया है। 

इडी ने जांच के दौरान पंकज मिश्रा को साहिबगंज में इलिगल माइनिंग के किंग पिन के रूप में चिह्नित किया है। साहिबगंज में इलिगल माइनिंग के सिलसिले में इडी अब तक कुल 51 जगहों पर रेड कर चुका है। इनमें से 12 ठिकानों पर तीन जनवरी को रेड की गयी थी। ईडी ने विभिन्न आपत्तिजनक डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, रिकॉर्ड और कैश बरामद की।साहिबगंज के डीसी राम निवास यादव के आवासीय कैंपस से 9 एमएम बोर के 19 कारतूस, .380 एमएम के दो कारतूस और 45 पिस्टल के पांच खाली खोखे भी बरामद किये गये।इ डी ने उक्त रेड हाइकोर्ट के आदेश पर सीबीआइ द्वारा दर्ज की गयी एफआइआर के आलोक में की। इडी ने साहिबगंज में प्रशासनिक अअफसरों के साथ संयुक्त रूप से जांच की थी। इसमें बड़े पैमाने पर इलिगल स्टोन माइनिंग की पुष्टि हुई।
विनोद सिंह के ऑफिस दस्तावेज जब्त
ईडी अफसरों ने विनोद सिंह के रोस्पा टावर स्थित ऑफिस का सील खोल कर वहां रखे डिजिटल उपकरण और दस्तावेज जब्त किये। ईडी ने तीन जनवरी को रेड के दौरान  विनोद सिंह की कंपनी के ऑफिसको सील कर दिया गया था। इडी के अफसरों ने ग्रिड कंसल्टेंट आर्किटेक्ट कंपनी ऑफिस का सील खोल कर दस्तावेज जब्त किये।

डीएसपी राजेंद्र दुबे के यहां की 12 घंटे तक रेड
साहिबगंज डीएसपी राजेंद्र दूबे के हजारीबाग के शिवपुरी स्थित घर में बुधवार को ईडी की 10 सदस्यीय टीम ने 12 घंटे तक रेड की। राजेंद्र दुबे 1994 बैच के सब इंस्पेक्टर थे। प्रमोशन पाकर डीएसपी बने हैं। उन्हें माओवादियों से मुठभेड़ के बाद गैलेंट्री अवार्ड मिला था।र इसी के बाद वह डीएसपी बने थे। डीएसपी दुबे मूल रूप से हजारीबाग के इचाक ब्लॉक के तिलरा गांव निवासी है। हजारीबाग के शिवपुरी के अलावे गांव में आलीशान मकान है, जबकि रांची में करोड़ों रुपये जमीन बताई जाती है।
पिंटू के घर में सर्च दौरान आलमारी तोड़ी गयी
सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के रांची स्थित आवास में आलमारी की चाबी नहीं मिली तो उसे तोड़ने के लिए हथौड़ा मंगवाना पड़ा। हालांकि, आलमारी से कुछ बरामदगी की सूचना नहीं है।
पप्पू यादव पर वसूली करने का आरोप
ईडी को सूचना है कि इलिगल माइनिंग मामले में पहले पंकज मिश्रा स्टोन बिजनसमैन से अवैध वसूली करता था। इलिगल माइनिंग करवाता था। पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद वही काम कटोरिया के एक्स एमएलए राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव ने करना शुरू कर दिया था। ईडी को पप्पू यादव के देवघर स्थित आवास से भी कई दस्तावेज मिले हैं।

रौशन की डायरी में IPS व DSP के नाम और रुपये का जिक्र, ED के हाथ लगे कई अहम सबूत

ईडी ने बुधवार को चुटिया के कृष्णा पुरी में रहने वाले रौशन सिंह उर्फ रौशन सरदार के घर पर भी रेड की थी। रेड के बाद जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक ईडी को रौशन के घर से एक डायरी मिली है। डायरी में आईपीएस और डीएसपी रैंक के कुछ पुलिस अफसरों के नाम दर्ज हैं। पैसे का भी जिक्र है। जांच एजेंसी के अफसरोंको शक है कि रौशन के तार अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से भी जुड़ा हो सकता है। बड़ी-बड़ी रकम का कच्चा हिसाब किताब डिजिटल डिवाइस में लिखा मिला है। सोर्सेज के अनुसार रौशन कुछ दिन पहले ही सत्ता शीर्ष से संपर्क रखने वाले लोगों के संपर्क में आया। इसके बाद उसने लाइजनिंग का काम शुरू किया। रौशन के द्वारा कई आईपीएस और डीएसपी रैंक के अफशरों को फोन भी किया गया है।
जहां-जहां हुई ईडी की  रेड
रांची में अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के रांची स्थित आवास।
साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव के साहिबगंज और राजस्थान स्थित आवास व कार्यालय।
आर्किटेक्ट विनोद सिंह के रांची स्थित आवास व रोस्पा टावर स्थित ऑफिस।
खुडानिया ब्रदर्स के साहिबगंज स्थित आवास व ऑफिस।
बिहार के कटोरिया के एक्स एमएलए राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव के देवघर स्थित आवास।
साहिबगंज के डीएसपी राजेंद्र दुबे के हजारीबाग स्थित आवास।
अभय के कोलकाता स्थित आवास l
एएसआई अवधेश कुमार के रांची स्थित आवास।
बिल्डर व जमीन कारोबारी रोशन के चुटिया कृष्णापुरी अनंतपुर स्थित आवास।