झारखंड: पंकज मिश्रा के करीबी दाहू यादव के ठिकानों पर ईडी की रेड
झारखंड में 1000 करोड़ के इलिगल माइनिंग मामले में मनी लांड्रिंग के तहत इन्विस्टीगेशन कर रही ईडी ने पंकज मिश्रा के सहयोगी दाहू यादव के साहिबगंज ठिकानों पर गुरुवार को रेड शुरू की है। पंकज मिश्रा सीएम हेमंत सोरेन का विधायक प्रतिनिधि है।
रांची। झारखंड में 1000 करोड़ के इलिगल माइनिंग मामले में मनी लांड्रिंग के तहत इन्विस्टीगेशन कर रही ईडी ने पंकज मिश्रा के सहयोगी दाहू यादव के साहिबगंज ठिकानों पर गुरुवार को रेड शुरू की है। पंकज मिश्रा सीएम हेमंत सोरेन का विधायक प्रतिनिधि है।
यह भी पढ़ें:झारखंड के दिग्गज पॉलिटिकल लीडर समरेश सिंह का निधन, एक दिन पहले ही हॉस्पिटल से लौटे थे घर
टीम ने एसडीओ कोठी पथ, सकरुगढ़ स्थित स्वीटी पैलेस में छापा मारा। इस दौरान टीम ने 3 मंजिला स्वीटी पैलेस का चप्पा-चप्पा छान मारा। हर एक कमरे, बाथरूम, किचेन व छत की छानबीन की। यहां जब कोई नहीं मिला तो ईडी की टीम ने नील पंचनामा दर्ज कर निकल गयी।
स्वीटी पैलेस को सील कर सकती है ईडी
ईडी के अधिकृत सोर्सेज के अनुसार, शाम तक दाहू यादव के कब्जे वाली स्वीटी पैलेस को ईडी सील कर सकती है। पूर्व में ईडी ने इस मामले में दाहू यादव को चार-चार समन कर पूछताछ के लिए रांची बुलाया था। लगातार समन के बावजूद वही ईडी के ऑफिस में उपस्थित नहीं हुआ। अंतिम बार वह 18 जुलाई को ईडी के ऑफिस में पहुंचा था उसके बाद नहीं आया।
दाहू यादव पर स्टोन व बालू के अवैध कारोबार का आरोप
ईडी ने दाहू के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसके मालवाहक जहाज को जब्त किया था। इसकी कीमत 30 करोड़ बताई गई थी। आरोप है कि दाहू यादव अवैध तरीके से पत्थर व बालू को अपने मालवाहक जहाज से साहिबगंज से गंगा नदी के रास्ते बिहार और बंगाल भेजा करता था। जहाज की जब्ती के बाद ईडी ने साहिबगंज पुलिस को एफआइआर दर्ज करने की अनुशंसा की थी।
ईडी ने दाहू यादव को बताया है पंकज मिश्रा का सबसे करीबी
रांची स्थित ईडी की स्पेसळ कोर्ट में पंकज मिश्रा पर दाखिल चार्जशीट में यह खुलासा किया है कि पंकज मिश्रा अपने प्रभाव के बल पर दाहू यादव, बच्चू यादव आदि के सहयोग से साहिबगंज क्षेत्र में इलिगल स्टोन माइनिंग का ट्रांसपोर्टिंग कराता था। ईडी ने छानबीन के बाद यह निष्कर्ष निकाला कि साहिबगंज क्षेत्र में 1000 करोड़ रुपये का इलिगल स्टोन माइनिंग हुआ है। इलिगल स्टोन माइनिंग की राशि पॉलिटिकल लीडर व ब्यूरोक्रैट्स तक भी पहुंचा है। छानबीन के दौरान ही ईडी ने पंकज मिश्रा व बच्चू यादव को अरेस्ट कर जेल भेजा था।