Jharkhand: इलिगल माइनिंग मामले में ED ने सीएम के प्रेस एडवाइजर पिंटू श्रीवास्तव, साहिबगंज डीसी और विनोद सिंह को भेजा समन
झारखंड के साहिबगंज में 1250 करोड़ के इलिगल स्टोन माइनिंग घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी ने अब कथित रुप से इसमें शआमिल लोगों को समन भेजना शुरू कर दिया है।
- पूछताछ के लिए ईडी के रांची रिजनल ऑफिस में बुलाया
रांची। झारखंड के साहिबगंज में 1250 करोड़ के इलिगल स्टोन माइनिंग घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी ने अब कथित रुप से इसमें शआमिल लोगों को समन भेजना शुरू कर दिया है। ED ने सीएम के प्रेस एडवाइजर अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू श्रीवास्तव,साहिबगंज डीसी राम निवास यादव, रांची के आर्किटेक्ट विनोद सिंह को समन भेजा है।
ईडी ने समन जारी करते हुए सीएम के प्रेस एडवाइजर अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को 16 जनवरी,साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव को 11 जनवरी और विनोद सिंह को 15 जनवरी को ईडी के रांची रिजनल ऑफिस पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है।ईडी ने इलिगल स्टोन माइनिंग मामले में तीन जनवरी को झारखंड, कोलकाता, व जयपुर में नौ लोगों के कुल 12 ठिकानों पर रेड किया था। सीएम के प्रेस एडवाइजर अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू श्रीवास्तव, साहिबगंज डीसी राम निवास यादव , डीएसपी राजेंद्र दुबे, रांची के आर्किटेक्ट विनोद सिंह व चुटिया के कृष्णा पुरी में रहने वाले रौशन सिंह उर्फ रौशन सरदार के घर पर भी रेड की थी।
ईडी ने रेड के दौरान कुल 36.99 लाख रुपये कैश की बरामदगी की गयी है। 30 बेनामी बैंक अकाउंट्स की जानकारी मिली, जिसे फ्रीज करा दिया गया है। साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव के कैंप कार्यालय से 7.25 लाख रुपये कैश के अलावा नाइन एमएम के 19 कारतूस, .380 एमएम के दो कारतूस व पिस्तौल के पांच खोखे मिले। ईडी ने अन्य सभी ठिकानों से रेड में विभिन्न आपत्तिजनक डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, रिकार्ड भी बरामद किया है। ईडी की अब तक हुई जांच के दौरान साहिबगंज में 23.26 करोड़ घनफुट स्टोन के इलिगल माइनिंग की पुष्टि हुई है। इलिगल माइनिंग से निकाले गये इन स्टोन का बाजार मूल्य 1250 करोड़ रुपये है। ईडी का दावा है कि इलिगल माइनिंग का मास्टरमाइंड पंकज मिश्रा है।