धनबाद। रांची से दुमका जानेवाली ट्रेन के गोड्डा तक एक्सटेंशन से, जिसकी शुरुआत 11 सितंबर से रांची से हो चुकी है। यह ट्रेन आज से गोड्डा से रांची के लिए चलने लगी है।
रांची से दुमका होकर गोड्डा तक जानेवाली ट्रेन अपनी यात्रा 9 घंटे 35 में ही पूरी कर लेगी। धनबाद के पैसेंजर इस ट्रेन पर रात 2:05 पर सवार होंगे। रात 2:10 पर ट्रेन खुलेगी और सुबह 9:35 पर पहुंच जायेगी। रांची से भागलपुर होकर गोड्डा जानेवाली ट्रेन दूसरे दिन सुबह 7:20 पर पहुंचायेगी। घुमावदार रेल मार्ग से चलने की वजह से किराया भी ज्यादा चुकाना होगा।
दोनों ट्रेनों की समय और दूरी
रांची -भागलपुर वाया भागलपुर एक्सप्रेस से धनबाद से गोड्डा 12 घंटे 10 मिनट
रांची -भागलपुर वाया दुमका एक्सप्रेस से धनबाद से गोड्डा 7 घंटे 30 मिनट
भागलपुर होकर जानेवाली ट्रेन से धनबाद से गोड्डा की दूरी 451 किमी
दुमका होकर चलने वाली ट्रेन से धनबाद से गोड्डा की दूरी 294 किमी
किराया
18603 रांची -भागलपुर-गोड्डा एक्सप्रेस
धनबाद से गोड्डा तक स्लीपर का किराया 270 रुपये,
थर्ड एसी का किराया 730 रुपये और
सेकेंड एसी का किराया 1035 रुपये
18619 रांची-दुमका-गोड्डा एक्सप्रेस
धनबाद से गोड्डा तक स्लीपर का किराया 205 रुपये,
थर्ड एसी का किराया 505 रुपये और
सेकेंड एसी का किराया 710 रुपये