झारखंड: SDPO के खिलाफ उनके ज्यूडिक्शन के पुलिस स्टेशन में ही दर्ज हुआ FIR, अधीनस्थ ASI करेंगे जांच

झारखंड का पहला मामला है कि किसी एसडीपीओ के खिलाफ अपने ज्यूडिक्शन के पुलिस स्टेशन में खुद पर FIR दर्ज हो। रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक के खिलाफ शनिवार को उनकी वाइफ वर्षा श्रीवास्तव ने रामगढ़ पुलिस स्टेशन में मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है। वाइफ ने एसडीपीओ पर कई गंभीर आरोप लगाते अपने आपबीती को फेसबुक पर वायरल कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

झारखंड: SDPO के खिलाफ उनके ज्यूडिक्शन के पुलिस स्टेशन में ही दर्ज हुआ FIR, अधीनस्थ ASI करेंगे जांच
डीएसपी किशोर रजक(फाइल फोटो)।
  • रामगढ़ डीएसपी किशोर कुमार रजक के खिलाफ वाइफ ने करायी है एफआइआर
  • कहा-मैंने हसबैंड की बहुत मार सही, अब बर्दाश्त नहीं
  • करते हैं पिटाई, क्रूरता से आते हैं पेश 
  • डीएसपी की सफाई:वाइफ है मानसिक रूप से बीमार 

रांची। झारखंड का पहला मामला है कि किसी एसडीपीओ के खिलाफ अपने ज्यूडिक्शन के पुलिस स्टेशन में खुद पर FIR दर्ज हो। रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक के खिलाफ शनिवार को उनकी वाइफ वर्षा श्रीवास्तव ने रामगढ़ पुलिस स्टेशन में मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है। वाइफ ने एसडीपीओ पर कई गंभीर आरोप लगाते अपने आपबीती को फेसबुक पर वायरल कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

सीएम व डीजीपी से डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

सोशल मीडिया डीएसपी की वाइफ वर्षा श्रीवास्तव अपने साथ हुई अत्याचर की बात वायरल करते ही मामले में कई सामाजिक संस्थाओं ने संज्ञान लिया है। इन संस्थाओं ने ने वायरल मैसेज को टैग करते हुए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और डीजीपी नीरज सिन्हा तक पहुंचाया है। मामले को लेकर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पत्नी की लिखित शिकायत पर रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि वर्षा श्रीवास्तव की लिखित कंपलेन पर एसडीपीओ किशोर कुमार रजक के खिलाफ रामगढ़ थाना कांड संख्या 16/22 सेक्शन 341, 323, 325, 308 व 498ए आइपीसी के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। इस केस का आईओ एएएसआइ मालती कुमारी बनाई गई हैं।

क्रूरता से पेश आते हैं हसबैंड
एसडीपीओ की वाइफ वर्षा श्रीवास्तव ने अपने साथ घटी घटना को फेसबुक में वायरल करते हुए लिखा है कि कि झारखंड में उनका कोई अपना नहीं है। हसबैंडकी प्रताड़ना से तंग आ चुकी हैं। हसबैंड उनके साथ क्रूरता से पेश आते हैं। वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। हसबैंड की मानसिकता को बदलने की उन्होंने काफी कोशिश की, पर कोई सुधार नहीं हुआ। परिवार बचाने के लिए उन्होंने बहुत मार सही, पर अब मार बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं।

अकेली हूं मैं...

वर्षा श्रीवास्तव ने फेसबुक पर लिखा है कि झारखंड में में मेरा कोई नहीं है। मैं यहां अकेली हूं। आप सबसे सहयोग चाहती हूं। बताया जाता है कि लगभग चार साल पहले किशोर कुमार रजक व वाइफ में विवाद चल रहा है। पिछले दोनों पति-पत्नी एक दूसरे के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाकर रामगढ़ पुलिस स्टेशन कंपलेन की थी। बताया जाता है कि इस मामले में दोनों कोर्ट में समझौता कर लिया है। 
आरोप बेबुनियाद, वाइफ देती है आत्महत्या की धमकी: एसडीपीओ 
रामगढ़  एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वाइफवर्षा श्रीवास्तव आत्महत्या की धमकी देती है। उन पर झूठा आरोप लगाकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। इस संबंध में उन्होंने 26 अक्टूबर 2021 को ही महिला थाना प्रभारी रामगढ़, महिला उत्पीड़न केंद्र के प्रबंधक और सखी वन स्टेप रामगढ़ में लिखित कंपलेन दर्ज करा चुके हैं। उन पर पत्नी द्वारा मारपीट व प्रताड़ित कराने का आरोप पूरी तरह गलत है। पिछले चार साल से पत्नी वर्षा श्रीवास्तव लगातार आत्महत्या करने की धमकी देकर उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित करती है। करीबियों, खासकर महिलाओं के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाकर बदनाम करती है।

डीएसपी के कंपलेन में उल्लेख है कि मुझपर मारपीट व दूसरी औरतों के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से बदनाम करती है। पत्नी लगातार गाड़ी व बंगला खरीदने की दबाव बनाती है। पूर्व में उनकी पत्नी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कई संगीन आरोप लगाकर मुकदमा कर चुकी है। इलाहाबाद में 2016 में भी पत्नी एक व्यक्ति पर रेप करने का आरोप लगाकर केस दर्ज करा चुकी है। वाराणसी व लखनऊ कैंट में भी वर्ष 2014 व 2015 में शारीरिक शोषण सहित कई आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करा चुकी है। एसडीपीओ किशोर कुमार रजक के मुताबिक उनकी पत्नी वर्षा श्रीवास्तव मानसिक रोगी है। वह लगातार उनके विरुद्ध थाना व पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते रहती है।