झारखंड: लातेहार में नक्सली संगठन JJMP के चार समर्थक अरेस्ट, पप्पू लोहरा समेत 17 के खिलाफ FIR

झारखंड के लातेहार के सदर पुलिस स्टेशन एरिया पुलिस ने जेजेएमपी के चार समर्थक को अरेस्ट किया है। स्थिपेशरार पंचायत के केदली जंगल में रविवार को पुलिस और उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के साथ हुए एनकाउंटर के बाद चलाये गये सर्च ऑपरेशन में यह सफलता मिली है। पुलिस ने एनकाउंटर शामिल जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत 17 लोगो के खिलाफ FIR दर्ज किया है। 

झारखंड: लातेहार में नक्सली संगठन JJMP के चार समर्थक अरेस्ट, पप्पू लोहरा समेत 17 के खिलाफ FIR
लातेहार। झारखंड के लातेहार के सदर पुलिस स्टेशन एरिया पुलिस ने जेजेएमपी के चार समर्थक को अरेस्ट किया है। स्थिपेशरार पंचायत के केदली जंगल में रविवार को पुलिस और उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के साथ हुए एनकाउंटर के बाद चलाये गये सर्च ऑपरेशन में यह सफलता मिली है। पुलिस ने एनकाउंटर शामिल जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत 17 लोगो के खिलाफ FIR दर्ज किया है। 

चारों नक्सली समर्थक गये जेल
लातेहार सदर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि चारों JJMP समर्थक एनकाउंटर स्थल के पास उग्रवादी संगठन को मदद कर रहे थे। इनमें  गुमानी लोहरा और संजय गुप्ता (दोनों बतातखुर्द), आमून उरांव (सकवार) और सुनील उरांव (अबांपावा) शामिल है। पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद  चारों नक्सली समर्थकों को जेल भेज दिया है।
पप्पू लोहरा समेत 17 के खिलाफ एफआइआर
 सदर थाना प्रभारी ने बताया कि जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा, लवलेश गंझू, सुशील उरांव, गणेश लोहरा, मुकेश राम, बब्लू राम, शिवराज सिंह, शिव सिंह, जितेंद्र सिंह, मिथुन लोहरा, खुर्शीद मिंया, कमलेश नायक, रामदेव लोहरा, रघुनाथ सिंह, रविराम, शिवनाथ लोहरा, सुदेश गंझू, सकेंद्र उरांव व मनोज राम के खिलाफ एपआइआर दर्ज की गयी है। लातेहार थाना कांड संख्या 234/22 भादवि की धारा 147, 148,149,353, 307, 120 बी के अलावा 25 1 ए, 25 1 एए, 26 (2), 27, 35 आर्म्स एक्ट व 17 सीएलएक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह है मामला
 लातेहार के केदली जंगल में पुलिस और माओवादी संगठन जेजेएमपी के साथ रविवार को एनकाउंटर हुई थी। एनकाउंटर पुलिस को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल छोड़ भाग निकले थे। पुलिस ने एनकाउंटर स्थल एक राइफल सहित 400 से अधिक गोली बरामद किया गया था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरु किया था। सर्च ऑपरेशन के साथ सोमवार को पुलिस ने JJMP के चार समर्थकों को दबोचा।