झारखंड: रूपेश पांडेय मर्डर केस की सीबीआइ जांच कराये सरकार,सीएम हेमंत सोरेन से मिले माता-पिता
हजारीबाग जिले के बरही पुलिस स्टेशन एरिया के करियातपुर निवासी दिवंगत रुपेश पांडे की मां उर्मिला पांडे एवं पिता सिकंदर पांडे ने सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की। रुपेश पांडे की मां ने सीएम से पुत्र के लिए न्याय मांगते हुए मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की।
- सीएम ने अश्वस्त किया, परामर्श के बाद निर्णय लेगी सरकार
रांची। हजारीबाग जिले के बरही पुलिस स्टेशन एरिया के करियातपुर निवासी दिवंगत रुपेश पांडे की मां उर्मिला पांडे एवं पिता सिकंदर पांडे ने सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की। रुपेश पांडे की मां ने सीएम से पुत्र के लिए न्याय मांगते हुए मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की।
धनबाद के डॉक्टर सौरभ पूर्वे को नई दिल्ली में मिला सम्मान
परिजनों ने मामले की जांच CBI से कराने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने परिजनों को आश्वस्त किया कि परामर्श के बाद सरकार निर्णय लेगी।रूपेश मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट की जाएगी।मुख्यमंत्री ने रूपेश की मां के स्थायी आजीविका हेतु @DC_Hazaribag को निदेश दिया है 2/2
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) February 28, 2022
पीड़ित परिजनों ने सीएम से रुपेश मर्डर मामले की जांच सीबीआइ से कराने का आग्रह किया, जिससे उनके पुत्र को न्याय मिल सके। सीएम ने परिजनों को आश्वस्त किया कि परामर्श के बाद राज्य सरकार इस पर निर्णय लेगी। रूपेश मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए की जायेगी। सीएम ने रूपेश की मां के स्थायी जीवनयापन की व्यवस्था हेतु डीसी, हजारीबाग को आदेश किया है। सीएम के आदेश पर जिला प्रशासन हजारीबाग ने उर्मिला देवी की स्थायी आजीविका हेतु प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस मौके पर बरही एमएलए उमाशंकर अकेला, गिरिडीह व एमएलए सुदिव्य कुमार सोनू समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
फ्लैश बैक
झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही पुलिस स्टेशन एरिया में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा रुपेश पांडे की पीट कर मर्डर कर दी गई थी। इस घटना के बाद एरिया में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। हजारीबाग समेत आसपास के पांच जिलों में तनाव फैल गया था। सरकार और प्रशासन में आनन-फानन में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा पर बैन लगा दिया था। रुपेश की मर्डर के विरोध में समुदाय विशेष के कुछ लोगों के वाहनों पर पथराव और आगजनी की घटना भी हुई थी। पीड़ित पक्ष के लोगों ने जीटी रोड जाम कर घंटों प्रदर्शन किया था।
बीजेपी ने रुपेश मर्डर को मॉब लिंचिंग करार देते हुए झारखंड के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन किया था। दिल्ली से बीजेपी लीडर कपिल मिश्रा रांची पहुंच गए थे, वह रुपेश पांडे के परिजन से मिलने हजारीबाग जाने वाले थे, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए रांची एयरपोर्ट पर उन्हें रोक लिया था। झारखंड में बीजेपी कार्यकर्ता कई दिनों तक कैंडल मार्च निकालकर हेमंत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे। एक फिल्म निर्माता ने रुपेश पांडे के परिजनों को पांच लाख रुपये की मदद भी दी थी। यह मामला झारखंड में लगातार सुर्खियों में बना रहा। इस मामले में पुलिस ने कई आरोपितों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।