झारखंड : गवर्नर रमेश बैस के एटम बम वाले बयान की कांग्रेस  व जेएमएम ने की आलोचना

झारखंड में राजनीतिक संकट को लेकर गवर्नर रमेश बैस की ओर से दिये गये बयान की सत्ताधारी गठबंधन ने भर्त्सना की है। झामुमो के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य विनोद पांडेय ने कहा कि गवर्नर जितनी बार चाहें और जिन-जिन से चाहें मंतव्य प्राप्त कर लें लेकिन राज्य के विकास कार्यों को बाधित नहीं करें। 

झारखंड : गवर्नर रमेश बैस के एटम बम वाले बयान की कांग्रेस  व जेएमएम ने की आलोचना

रांची। झारखंड में राजनीतिक संकट को लेकर गवर्नर रमेश बैस की ओर से दिये गये बयान की सत्ताधारी गठबंधन ने भर्त्सना की है। झामुमो के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य विनोद पांडेय ने कहा कि गवर्नर जितनी बार चाहें और जिन-जिन से चाहें मंतव्य प्राप्त कर लें लेकिन राज्य के विकास कार्यों को बाधित नहीं करें। 

यह भी पढ़ें:2024 के लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक का BJP प्लान, 150 सीटों पर हो सकती है PM नरेंद्र मोदी की रैली
झामुमो ने एक बार फिर निर्वाचन आयोग से प्राप्त मंतव्य को सार्वजनिक करने का आग्रह किया है। झारखंड कांग्रेस प्रसिडेंट राजेश ठाकुर ने कहा है कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को राजनीतिक कार्यकर्ताओं की तरह बात नहीं करनी चाहिए।कांग्रेस प्रसिडेंट राजेश ठाकुर ने कहा है कि महामहिम जैसे पद को सुशोभित करनेवाले व्यक्ति के मुंह से एटम बम जैसी बात शोभा नहीं देती । एटम बम विध्वंस का परिचायक है। गवर्नर कभी राज्य का विध्वंस नहीं चाहेंगे।

झारखंड: संकट में हेमंत सोरेन गवर्नमेंट..., गवर्नर ने किया बड़ा इशारा, संभव है एटम बम फटे

उन्होंने एक बार फिर कहा कि चुनाव आयोग ने क्या मंतव्य दिया है, महामहिम को राज्य की जनता को बताना चाहिए। हमने कई बार उनसे अनुरोध किया है कि जो भी फैसला है राज्य की जनता को बताना चाहिए। राजेश ठाकुर ने कहा है कि महामहिम संविधान के संरक्षक है, उन्हें दलगत भावना से ऊपर उठकर बात करनी चाहिए न कि एक विशेष राजनीतिक दल के नेता की तरह। हमने पहले भी राज्यहित एवं जनहित में कई बम डिफ़्यूज़ किए हैं, कभी भी हम राज्य को बर्बाद नहीं होने देंगे। हर बम का माक़ूल जवाब दिया जायेगा। हमारे पास हाथ भी है, तीर धनुष भी है और लालटेन भी। हर परिस्थिति का जमकर मुक़ाबला करेंगे।
एटम बम के पीछे बीजेपी का स्वार्थ 
भाकपा माले राज्य सचिव मनोज भक्त ने गवर्नर के बयान पर आपत्ति करते हुए आरोप लगाया है कि इसके पीछे बीजेपी का राजनीतिक स्वार्थ है। भाकपा माले की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पहला लिफाफा बेकार चले जाने के बाद गवर्नर बैस चुनाव आयोग से दूसरा लिफाफा लेने की बात कर रहे हैं। राज्य में राजनीतिक ब्लैक मेलिंग का माहौल बना रहे हैं। भाकपा माले ने कहा है कि राजभवन प्रायोजित साजिश या खरीद-फरोख्त के जरिए बीजेपी को झारखंड में सत्ता हड़पने के हथकंडे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। झारखंड की जनता इसका जवाब देगी।