झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन को बर्खास्त करें गवर्नर:बाबूलाल मरांडी

एक्स सीएम सह बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सीएम पद पर रहते हुए हेमंत सोरेन ने गड़बड़ी की है। हेमंत सीएम के साथ साथ माइंस मिनिस्टर हैं और अपने ही नाम से खनन पट्टा लिया हुआ है। यह कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन है।

झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन को बर्खास्त करें गवर्नर:बाबूलाल मरांडी

गिरिडीह। एक्स सीएम सह बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सीएम पद पर रहते हुए हेमंत सोरेन ने गड़बड़ी की है। हेमंत सीएम के साथ साथ माइंस मिनिस्टर हैं और अपने ही नाम से खनन पट्टा लिया हुआ है। यह कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन है।

CM हेमंत सोरेन के दिल्ली जाने की चर्चा, एमपी निशिकान्त दूबे ने लिखा- “मुख्यमंत्री हेमंत सोरने जी भाजपा की शरण में?
बाबूलाल ने गुरुवार को गिरिडीह सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोड ऑफ कंडक्ट सरकारी कर्मियों के अलावा जितने भी लोकसेवक होते हैं चाहे वह सीएम हो, पीएम हो या मिनिस्टर हो सभी पर लागू होता है। सीएम हेमंत पद पर रहते हुए इसका उल्लंघन कर चुके हैं।उन्होंने गवर्नर से मांग की है कि हेमंत को न सिर्फ बर्खास्त किया जाना चाहिए बल्कि इनपर मुकदमा भी चलना चाहिए। 
बाबूलाल कहा कि ज़ब राज्य के सीएम ही गलत करेंगे तो मिनिस्चर से क्या उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि उनकी बात ज़ब सरयू राय से हुई तो कहा कि जब सीएम ही गलत करेंगे तो वे भला अपने मिनिस्चर पर कार्रवाई कैसे कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट अफसरों से सीएम प्रेम रखते हैं इसके पीछे की वजह समझी जा सकती है। बाबूलाल ने कहा कि वैसे भ्रष्टाचारियों की जगह जेल ही होती है। लालू यादव जैसे नेता इसके उदाहरण हैं। आनेवाले दिन में लालू प्रसाद की तरह ही सीएम हेमंत का हाल होनेवाला है। उन्होंने कहा कि जब पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहा है तो सेंट्रल मिनिस्टर दौरा पर प्रतिबंध क्यों लगाया जा रहा है, यह समझ से परे है।