CM हेमंत सोरेन के दिल्ली जाने की चर्चा, एमपी निशिकान्त दूबे ने लिखा- “मुख्यमंत्री हेमंत सोरने जी भाजपा की शरण में?

र्वाचन आयोग ने झारखंड के चीफ सेकरटेरी से सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े माइनिंग लीज की जानकारी मांगी है। चीफ सेकरटेरी ने निर्वाचन आयोग को जवाब नहीं दिया है। कहा जा रहा है कि जवाब देने में अभी एक-दो दिन और लग सकते हैं। वहीं सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ हमेशा मुखर होकर बोलने वाले गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “मुख्यमंत्री हेमंत सोरने जी भाजपा की शरण में? बुरे काम का बुरा नतीजा, यानी जैसी करनी वैसी भरनी।

CM हेमंत सोरेन के दिल्ली जाने की चर्चा, एमपी निशिकान्त दूबे ने लिखा- “मुख्यमंत्री हेमंत सोरने जी भाजपा की शरण में?

रांची। निर्वाचन आयोग ने झारखंड के चीफ सेकरटेरी से सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े माइनिंग लीज की जानकारी मांगी है। चीफ सेकरटेरी ने निर्वाचन आयोग को जवाब नहीं दिया है। कहा जा रहा है कि जवाब देने में अभी एक-दो दिन और लग सकते हैं। वहीं सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ हमेशा मुखर होकर बोलने वाले गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “मुख्यमंत्री हेमंत सोरने जी भाजपा की शरण में? बुरे काम का बुरा नतीजा, यानी जैसी करनी वैसी भरनी।

बिहार: नालंदा में शादी के स्टेज पर दोनों हाथ में तमंचा डांस करती रही बार बालाएं, वीडियो वायरल

निशिकांत के के एक ट्वीट ने भी राजनीतिक तपिश बढ़ा दी है। सोसेर्जा का कहना है कि सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली जाने वाले हैं। सत्ताधारी दल के और सीएम हेमंत सोरेन के एक करीबी ने बताया कि वे माइंस लीज मसले पर सुप्रीम कोर्ट के एक सीनीयर एडवोकेट से राय लेने जा रहे हैं। चर्चा है कि सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली में कानूनविदों के अलावा एक बेहद अहम मुलाकात करने वाले हैं। 
हाईकोर्ट में होनी है माइनिंग लीज मामले की सुनवाई
हाईकोर्ट में शुक्रवार को यानी 22 अप्रैल को अनगड़ा पत्थर माइंस लीज मामले को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई होनी है। कानूनी पेंच में फंसते नजर आ रहे सीएम हेमंत सोरेन अब कानूनविदों की शरण में जाने की तैयारी में हैं । अगर हाईकोर्ट ने प्रतिकूल फैसला दिया तो  व इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाएंगे।  बताया जा रहा है कि हेमंत किसी भी फ्लाइट से दिल्ली जा सकते हैं।