झारखंड: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण झारखंड हाई कोर्ट दो सप्ताह के लिए बंद
- रजिस्ट्रार जनरल ने नोटिफिकेशन जारी किया
- अब तक हाई कोर्ट के 16 कर्मी संक्रमित
रांची। झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण फैलाव के कारण हाई कोर्ट दो सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। हाई कोर्ट 27 जुलाई से 6 अगस्त तक बंद रहेगा। इस संबंध में हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने रविवार को नोटिफिकेशन जारी किया है। हालांकि अवकाश के दौरान वेकेशन कोर्ट में आवश्यक मामलों की सुनवाई की जायेगी।
वर्तमान हालात पर चर्चा के लिए शनिवार को फुल कोर्ट की बैठक हुई थी। इसमें हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि हाई कोर्ट में हर साल ग्रीष्मावकाश होता है। इस बार 18 मई से छह जून तक गर्मी की छुट्टी प्रस्तावित थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण हाई कोर्ट ने इसे स्थगित कर दिया था। अब इसी अवकाश को समायोजित करते हुए 27 जुलाई से छह अगस्त तक के लिए अवकाश लागू किया गया है।
सुबह 11 बजे एक बजे तक मामलों की सुनवाई करेगी वेकेशन कोर्ट
आदेश में कहा गया है कि वेकेशन कोर्ट सुबह 11 बजे दोपहर एक बजे तक मामलों की सुनवाई करेगी। वहीं, हाई कोर्ट के कार्यालय सुबह 10:30 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक खुलेंगे। सोमवार को हाई कोर्ट के जस्टिस आर मुखोपाध्याय व जस्टिस केपी देव की अदालत सुनवाई के लिए बैठेगी।
एडवोकेट एसोसिएशन ने की थी मांग
झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर दो सप्ताह तक न्यायिक और गैर न्यायिक कार्य स्थगित करने की मांग की थी। एसोसिएशन के महासचिव नवीन कुमार ने अपने पत्र में कहा था कि संक्रमण के फैलाव पर नियंत्रण के लिए दो सप्ताह के लिए हाई कोर्ट के सभी कार्य स्थगित कर दिए जाएं। वहीं, हाई कोर्ट के कर्मचारियों ने भी दो दिन पहले चीफ जस्टिस को पत्र लिख कुछ दिनों के लिए न्यायिक कार्य स्थगित रखने का आग्रह किया था।
अब तक हाईकोर्ट में 17 अफसर व स्टाफ कोरोना पॉजिटिव
झारखंड हाई कोर्ट के अब तक 17 स्टाफ पॉजिटिव पाये गये हैं। इसमें सेक्शन ऑफिसर, पीए, अर्दली और अन्य कर्मचारी शामिल हैं। कर्मियों के लगातार संक्रमित होने के कारण हाई कोर्ट के सभी कर्मचारियों का सैंपल लिया जा रहा है।
झारखंड में 8349 कोरोना संक्रमित
उल्लेखनीय है कि स्टेट अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 8349 हो गयी है। 85 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमित 3705 पेसेंट ठीक हो चुके हैं। स्टेट में अबी 4560 एक्टिव केस हैं।