झारखंड: साहिबगंज में क्रिमिनलों से इनकाउंटर में घायल ASI चंद्र राय सोरेन की मौत
साहिबगंज के बरहेट में क्रिमिनलों से इनकाउंटर में घायल एएसआइ चंद्र राय सोरेन की मौत हो गयी है। ASI चंद्र राय सोरेन को पेट में गोली लगी थी।
रांची। साहिबगंज के बरहेट में क्रिमिनलों से इनकाउंटर में घायल एएसआइ चंद्र राय सोरेन की मौत हो गयी है। ASI चंद्र राय सोरेन को पेट में गोली लगी थी। जख्मी ASI का मेडिका हॉस्पीटल रांची में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान चंद्र राय सोरेन की शनिवार की देर रात मौत हो गयी।
क्रिमिनलों ने पिछले 27 जून को किडनैप्ड बिजनसमैन अरुण साह को छुड़ाने गये पुलिस की टीम पर हमला कर दिया था। इसमें ASI चंद्र राय सोरेन को गोली लगी थी। गोली लगने के बाद चंद्र राय सोरेन का रांची के मेडिका हॉस्पीटल में इलाज चल रहा था। चंद्र राय सोरेन सरायकेला खरसावां के सानदावना तवलापुर के रहनेवाले थे। सोरेन वर्ष 2015 में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त हुए थे। वर्ष 2018 में चंद्र राय सोरेन एएसआइ के के पोस्ट पर प्रमोशन मिली। प्रमोशन के बाद साहिबगंज के बरहेट पुलिस स्टेशन में पोस्टिंग की गयी थी।
बिजनसमैन अरुण साह का किडनप करने वालों क्रिमिनलों की खोज में निकली थी पुलिस
साहिबगंज के बोरियो के अपह्रृत अनाज व्यवसायी अरुण कुमार साह की खोज में 27 जून को बरहेट पुलिस स्टेशन ओसी हरीश कुमार पाठक और एएसआइ चंद्र राय सोरेन बाइक से निकले थे। बरहेट के डुग्गु बथान के पास क्रिमिनलों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। पुलिसऔर क्रिमिनलों के बीच इनकाउंटर हुई। इस दौरान एक गोली ASI सोरेन की पेट में लगी। प्राथमिक उपचार के बाद सोरेन को हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए रांची भेजा गया था।
उल्लेखनीय है कि इनकाउंटर के दूसरे ही दिन क्रिमिनलों ने किडनैप किये गये अनाज व्यवसायी अरुण कुमार साह की मर्डर कर दी थी। पुलिस ने किडनैप में शामिल संताल लिबरेशन आर्मी के कई क्रिमिनलों को अरेस्ट कर जेल भेजा है। असम निवासी संताल लिबरेशन आर्मी के का चीफ लखीराम अभी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है।