झारखंड: साहिबगंज महिला थाना प्रभारी एसआइ रूपा तिर्की मौत मामले में सीएम ने दिये न्यायिक जांच का आदेश, आयोग का गठन
सीएम हेमंत सोरेन ने साहिबगंज महिला थाना प्रभारी एसआइ रूपा तिर्की मौत मामले मामले में न्यायिक जांच के आदेश दे दिये हैं। उन्होंने जांच आयोग के गठन को मंजूरी प्रदान भी दे दी है। झारखंड हाईकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस विनोद कुमार गुप्ता को जांच की जिम्मेवारी दी गई है।
रांची। सीएम हेमंत सोरेन ने साहिबगंज महिला थाना प्रभारी एसआइ रूपा तिर्की मौत मामले मामले में न्यायिक जांच के आदेश दे दिये हैं। उन्होंने जांच आयोग के गठन को मंजूरी प्रदान भी दे दी है।
झारखंड हाईकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस विनोद कुमार गुप्ता को जांच की जिम्मेवारी दी गई है। श्री गुप्ता पूर्व में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड हाईकोर्ट में भी बतौर चीफ जस्टिस सेवा दे चुके हैं। सीएम ने आयोग को आदेश दिया है कि रूपा तिर्की की मौत की जांच रिपोर्ट छह महीने में सरकार को दे दी जाये।
जांच आयोग अलग से देगा रिपोर्ट
झारखंड हाईकोर्ट के एक्स चीफ जस्टिस विनोद कुमार गुप्ता रूपा तिर्की मामले की न्यायिक जांच करेंगे। सीएम हेमंत सोरेन ने जांच आयोग का गठन करते हुए कार्रवाई को निष्पक्ष तरीके से आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है। रूपा तिर्की मौत मामले में साहेबगंज के बोरियो पुलिस स्टेशन में 127/2021 के तहत जांच प्रक्रिया पूर्व की तरह ही जारी रहेगी। जांच आयोग अपनी रिपोर्ट अलग से देगा।
फ्लैश बैक
साहेबगंज महिला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की तीन मई की शाम अपने सरकारी आवास फंदे से झुलते मिली थी। मामले में पुलिस यूडी केस दर्ज की थी।रूपा की मां ने एसपी को एसआइ मनीषा कुमारी, ज्योत्सना कुमारी व जेएमएम लीडर पंकज मिश्रा के खिलाफ अपनी बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कंपवलेन किया था। मेडिकल बोर्ड ने एक्सक्युटिव मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पोस्टमार्टम किया था। मामले की संवेदनशीलता को देख डीएसपी (हेडक्वार्टर) के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच टीम बनाई गई थी। जांच टीम की रिपोर्ट में कहा गया है कि एसआइ कनौजिया ने रूपा तिर्की की भावनाओं को आहत किया। यही कारण था कि उसने सुसाइड कर ली। मामले में एसआइ मनीषा कुमारी, ज्योत्सना कुमारी व जेएमएम लीडर पंकज मिश्रा की किसी प्रकार की संलिप्तता अब तक सामने नहीं आई है। पुलिस शिव कुमार कनौजिया को अरेस्ट कर नौ मई को जेल भेज दिया था। पुलिस टीम दो-दो बार रूपा के घर जाकर परिजनो का बयान लेना चाही लेकिन लोगों ने इनकतार कर पुलिस को लौटा दिया था।
पुलिस जांच से रुपा के परिजन संतुष्ट नहीं
रूपा के परिजन पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं है। परिजनों का कहना है कि रूपा की मर्डर की गयी है। आदिवासी संगठन व विपक्षी दल रूपा की मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।रूपा तिर्की मौत मामले में गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को डीजीपी नीरज सिन्हा को राजभवन बुलाकर जांच के बारे में जानकारी ली थी। इससे पहले रविवार को बीजेपी डेलीगेशन गवर्नर से मिलकर पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी।