Jharkhand: दुमका में ज्वेलरी शॉप मालिक को क्रिमिनलों ने मारी गोली, आभूषण व कैश की लूट

झारखंड की उपराजधानी दुमका में शनिवार देर शाम मसलिया पुलिस स्टेशन एरिया के महुलबना गांव में बाइक सवार क्रिमिनलों आभूषण कारोबारी संजय राणा को गोली मार दी। संजय के बाइक की डिक्की में से तीन किलो चांदी और 14 हजार रुपया कैश लेकर क्रिमिनलों का दल भाग निकला।

Jharkhand: दुमका में ज्वेलरी शॉप मालिक को क्रिमिनलों ने मारी गोली, आभूषण व कैश की लूट
क्रिमिनलों ने दी पुलिस को चुनौती।

दुमका। झारखंड की उपराजधानी दुमका में शनिवार देर शाम मसलिया पुलिस स्टेशन एरिया के महुलबना गांव में बाइक सवार क्रिमिनलों आभूषण कारोबारी संजय राणा को गोली मार दी। संजय के बाइक की डिक्की में से तीन किलो चांदी और 14 हजार रुपया कैश लेकर क्रिमिनलों का दल भाग निकला। घायल कारोबारी को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। 

यह भी पढ़ें:IPS Transfer Posting: बिहार में 62 IPS अफसरों का ट्रांसफर, कई जिलों के,SSP, SP बदले गये

दुमका जिले के मसलिया पुलिस स्टेशन एरिया के पहरोडीह के रहने वाले संजय राणा का आश्रम मोड़ के पास ज्वेलरी शॉप है। संजय प्रतिदिन की तरह दुकान बंद करने के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से ज्वेलरी बाइक की डिक्की में रखकर घर जा रहा था। संजय जैसे ही वो महुलबना गांव के पास पहुंचा पहले से घात लगाकर बैठे बाइक सवार तीन क्रिमिनलों ने उसे रोकने की कोशिश की। क्रिमिनलों की संभावित योजना को भांपते हुए संजय बाइक की स्पीड तेज कर दी। इसके बाद क्रिमिनलों ने संजय को गोली मार दी। कमरे में गोली लगने के बाद संजय जमीन  गिर गया। क्रिमिनलों का दल बाइक की डिक्की में रखी चांदी और रुपया लेकर भाग निकला।

जख्मी संजय के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। क्रिमिनलों की हरकत की सूचना पुलिस को दी। संजय को गंभीर हालत में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया। पुलिस इंस्पेक्टर सह टााउन थाना के प्रभारी अमित लकड़ा ने जख्मी से घटना को लेकर बात की, लेकिन वह कुछ बता नहीं सका। डाक्टरों ने संदय के कमर से गोली निकालने व बेहतर इलाज के लिए उसे दुर्गापुर रेफर कर दिया। संजय के पिता मनबोध राणा का कहना है कि क्रिमिनलों तीन किलो चांदी व कैश लूट लिया है।