Jharkhand: लातेहार पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता, TSPC के सात उग्रवादी अरेस्ट

रखंड के लातेहार पुलिस को क्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के सात उग्रवादियों को आर्म्स के साथ अरेस्ट किया है। मामले में एफआइआर दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस ने सोमवार को उन्हें जेल भेज दिया है। 

Jharkhand: लातेहार पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता, TSPC के सात उग्रवादी अरेस्ट
प्रेस कांफ्रेस में जानकारी देते एसपी अंजनी अंजन.
  • दो लोडेड देसी रिवॉल्वर, एक लोडेड देसी कट्टा, 315 बोर की चार गोलियां

लातेहर। झारखंड के लातेहार पुलिस को क्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के सात उग्रवादियों को आर्म्स के साथ अरेस्ट किया है। मामले में एफआइआर दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस ने सोमवार को उन्हें जेल भेज दिया है। 


यह भी पढ़ें:Dhanbad: मनईटांड के युवक की तेलीपाड़ा में गोली मारकर मर्डर, इंजीनियरिंग का स्टूडेंट था अमरदीप

एसपी अंजनी अंजन ने पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में नक्सलियों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी। एसपी ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आये उग्रवादियों में दीपक उरांव (ईचाबार, नावागढ़), इस्लाम अंसारी उर्फ रवि (लेधपा बेन्दी), रूपेश कुमार (जामुन टोला, पोचरा), सुजीत कुमार उर्फ सुजु (ठाकुरपाड़ा, नावागढ़), रितेश कुमार रवि (नावागढ़), संजय भुईयां (दीपका टोली, बालूमाथ) व अजय सिंह (नगड़ी पांकी, पलामू) शामिल हैं। 

आर्म्स, कैश व नक्सली पर्चे बरामद
एसपी ने कहा कि उग्रवादियों को सदर पुलिस स्टेशन एरिया के इचाबार गांव से रविवार को अरेस्ट किया गया है। उग्रवादियों के पास से दो लोडेड देसी रिवॉल्वर, एक लोडेड देसी कट्टा, 315 बोर की चार गोलियां, चार मोबाइल, पांच हजार रुपये कैश, टीएसपीसी के तीन पर्चे व तीन बाइक समेत अन्य सामान बरामद किये गये हैं। 
ईंट भट्ठा मालिकों से लेवी मांगते थे उग्रवादी
एसपी ने बताया कि दीपक उरांव व इस्लाम अंसारी जेल से छूटने के बाद इस क्षेत्र में टीएसपीसी उग्रवादी संगठन को मजबूत करने के लिए कुछ युवकों के साथ गैंग बनाया था। गैंग की ओर से ज्ञानचंद पांडेय, टन्नू सिंह व गोविंद साव समेत कई ईंट-भट्ठा मालिकों को फोन कर लेवी की मांग करते थे। लेवी नहीं देने पर टन्नू सिंह के ईंट-भट्ठे में मजदूरों के साथ मारपीट भी की थी। कंपलेन मिलने के बाद पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। पुलिस टीम ने रेड कर नक्सलियों को अरेस्ट कर लिया। 
वारदात को अंजाम देने की बना रहे थे प्लान
एसआईटी को गुप्त सूचना मिली थी कि रविवार की देर शाम सदर पुलिस स्टेशन एरिया के इचाबार गांव में दीपक उरांव के घर में 8-10 उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लान बना रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने रेड कर  सभी नक्सलियों को अरेस्ट कर लिया। 
पुलिस कार्रवाई में एसआइ रंजन कुमार पासवान, धर्मवीर सिंह, सअनि कुबेर प्रसाद देव, रविंद्र महली, उमापद महतो व सैट-1 के जवान व टेक्नीकल सेल स्टाफ शामिल थे।