झारखंड: पोल खुलने के डर से साजिश के तहत लटकाया जा रहा नेता प्रतिपक्ष का मामला: बाबूलाल मरांडी
एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि पोल खुलने के डर से साजिश के तहत नेता प्रतिपक्ष का मामला लटकाया जा रहा है। सीएम हेमंत सोरेन को अपनी कारगुजारियों का भांडा फूटने का डर है इसलिए वह मुझे नेता प्रतिपक्ष के रूप में नहीं देखना चाहते हैं।
- जेएमएम गवर्नमेंट के कारगुजारियों का भांडा जल्द फूटेगा
- म्यूनिशिपल, पंचायत चुनाव टालना गलत
- जनादेश मिला है, काम कर दिखाये सीएम
धनबाद। एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि पोल खुलने के डर से साजिश के तहत नेता प्रतिपक्ष का मामला लटकाया जा रहा है। सीएम हेमंत सोरेन को अपनी कारगुजारियों का भांडा फूटने का डर है इसलिए वह मुझे नेता प्रतिपक्ष के रूप में नहीं देखना चाहते हैं। उनके इशारे पर ही विधानसभा अध्यक्ष ने एक साल से नेता प्रतिपक्ष का मामला लटका रखा है।मरांडी रविवार को धनबाद में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि गवर्नमेंट नहीं चाहती कि राज्य में सूचना आयुक्तों, राज्य निर्वाचन आयुक्त जैसे पदों पर किसी की नियुक्ति हो। दोनों ही पद रिक्त हैं और नेता प्रतिपक्ष की राय के बिना इनकी नियुक्ति हो नहीं सकती। सूचना आयुक्त के चयन को लेकर बनी कमेटी में नेता प्रतिपक्ष भी पदेन सदस्य होते हैं। सूचना आयुक्त बहाल होंगे, तो लोगों को सूचनाधिकार के तहत कई सूचनाएं प्राप्त होंगी। सीएम चाहते हैं कि कोई नेता प्रतिपक्ष बने ही नहीं। यदि ऐसा हुआ तो मुख्य सूचना आयुक्त से लोग उनकी कारगुजारी की जानकारी मांगेंगे राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त होंने के बाद पंचायत चुनाव एवं नगर निकाय का चुनाव भी उन्हें कराना होगा। उनका एकछत्र राज नहीं चलेगा। सीएम जिस लोकप्रियता का वह ढिंढोरा पीट रहे हैं उसका भी भांडा फूट जायेगा।
बाबूलाल ने कहा कि यही वजह है कि सरकार ने गलत नीयत से जिस दिन हाई कोर्ट का निर्णय हुआ ठीक उसी दिन उनके खिलाफ दो शिकायतें करवाई। यदि यह शिकायतें पहले हुई होती तो निश्चित रूप से सरकार का पक्ष लेकर एडवोकेट जनरल हाई कोर्ट में उपस्थित हुए रहते। लेकिन ऐसा नहीं था। जब इन लोगों ने देखा कि हाई कोर्ट ने इनके निर्णय को पलट दिया है तो इन्होंने दूसरी शिकायत करवा दी। बाद में कुछ और शिकायतें भी करवाई गई। यह सरकार की गलत मानसिकता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि कहा कि राज्य में कई अफसर बेशर्म हो गये हैं। खुलेआम पैसा वसूल रहे हैं। खास कर पुलिस इंस्पेक्टर, सीओ, माइनिंग डिपार्टमेंट के अफसरों में किसी का डर नहीं रह गया है।
सीएम हेमंत सोरेन द्वारा बीजेपी पर अपनी सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगायेजाने के सवाल पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि क्या सरकार तख्ता पलट से डर रही है।उन्होंने कहा कि जब उन्हें जनादेश मिला है तो डर कैसा। यह सब बहाना है। सरकार लोकतंत्र का गला घोट रही है। बीजेपी ने इसके खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। पंचायत चुनाव नहीं कराने के खिलाफ आंदोलन शुरु किया है। आंदोलन का सूत्रपात हो गया है।
धनबाद पहुंचने एक्स सीएम का एमएलए राज सिन्हा, अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, रागिनी सिंह, रमेश,संजय झा, मानस प्रसून, नितिन भट्ट, राज कुमार अग्रवाल, मिल्टन पार्थसारथी, अमलेश सिंह व तमाल राय समेत अन्य नेताओं ने स्वागत किया।