Jharkhand MLA cash scandal: हेमंत सोरेन गवर्नमेंट  गिराने की साजिश का दावा, असम के CM का आया नाम

झारखंड एमएलए कैश कांड में कांग्रेस के बेरमो एमएलए कुमार जयमंगल सिंह ने हेमंत सोरेन सरकार गिराने की साजिश और इसमें असम सीएम हेमंत बिस्वा सरमा के शामिल होने का आरोप लगाया है। एमएलए की ओर से रांची के अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में एफआइआर के लिए दिये गये आवेदन में असम सीएम के नाम का उल्लेख है। 

Jharkhand MLA cash scandal: हेमंत सोरेन गवर्नमेंट  गिराने की साजिश का दावा, असम के CM का आया नाम


रांची। झारखंड एमएलए कैश कांड में कांग्रेस के बेरमो एमएलए कुमार जयमंगल सिंह ने हेमंत सोरेन सरकार गिराने की साजिश और इसमें असम सीएम हेमंत बिस्वा सरमा के शामिल होने का आरोप लगाया है। एमएलए की ओर से रांची के अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में एफआइआर के लिए दिये गये आवेदन में असम सीएम के नाम का उल्लेख है। 

यह भी पढ़ें: बिहार: साइबर ठगों का गैंग लीडर निकला जेई मेंस क्वालीफाई स्टूडेंट, 33 लाख कैश, हीरे की चेन और अंगूठियां बरामद

गुवाहाटी ले जाने के लिए बुलाया था कोलकाता
कुमार जयमंगल सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि एमएलए इरफान अंसारी, राजेश  कच्छप व नमन विक्सल कोंगारी ने  उन्हें मिलने के लिए कोलकाता बुलाया था। इसके बाद तीनों उन्हें लेकर गुवाहाटी ले जाकर असम से सीएम हेमंत बिस्वा सरमा से मिलने की योजना थी। जयमंगल  ने लिखा है कि असम के सीएम ने इन लोगों से कुछ खास वादे किए थे। इसके मुताबिक झारखंड की कांग्रेस और झामुमो की सरकार गिराने की साजिश थी। इसके बाद बनने वाली नई सरकार में एमएलए को मिनिस्टर पोस्ट और 10 करोड़ रुपये देने के लिए भी कहा गया था। 
कांग्रेस में 22 साल रहा, कई टॉप नेताओं से होती है बातचीत 

वहीं असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के लोग भी हमारे संपर्क में रहते हैं। हालांकि हम लोग राजनीति की बातें नहीं करते। उन्होंने कहा कि चूंकि मैं उस पार्टी में 22 साल तक रहा हूं, इसलिए हमारा संपर्क-संबंध बना हुआ है। कुमार जयमंगल के आरोपों पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि इस पर FIR क्यों दर्ज हुई है।
कैश का असम कनेक्शन, दिल्ली में BJP लीडर के साथ मीटिंग
पश्चिम बंगाल पुलिस ने अभी तक एमएलए के पास से मिले कैश के सोर्स का खुलासा नहीं किया है। कुछ रिपोर्ट्स में कांग्रेस सूत्रों के हवाले से ही दावा किया जा रहा है कि इस कैश का असम कनेक्शन है। कुछ दिन पहले ही झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक पूर्व अध्यक्ष की असम के एक कद्दावर बीजेपी नेता से मुलाकात हुई थी।यह बैठक दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल के बंद कमरे में हुई थी। उस मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेता के बेटे भी उनके साथ थे। पार्टी सोर्सेज का दावा है कि मीटिंग के बाद से कांग्रेस नेता ने खामोशी से अपनी बिसात बिछाई। उसमें प्राथमिक तौर पर कांग्रेस के पांच एमएलए शामिल हुए। उनमें से तीन शनिवार देर रात कोलकाता पुलिस के हत्थे चढ़ गये।