झारखंड: MP निशिकांत दूबे का ट्वीट: अब बारी झारखंड के मुख्यमंत्री जी के विभीषण व परम सलाहकार पिंटू श्रीवास्तव की…
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के प्रबल विरोधी व IAS अफसर पूजा सिंघल मामले में स्टेट गवर्नमेंट के खिलाफ आक्रामक चल रहे गोड्डा के बीजेपी एमपी ने फिर ट्वीट बम फोड़ा है। निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया है और कहा कि ‘अब बारी झारखंड के मुख्यमंत्री जी के विभीषण व परम सलाहकार जिनके अंदर व बाहर दोनों दरबारी बिखर गए. वैसे परम ज्ञानी पिंटू श्रीवास्तव की है,जल्द ही माइनिंग लीज धौंस से लेने के खुशी में केंद्रीय एजेंसियों के सामने होंगें।
- IAS अफसर पूजा सिंघल मामला
- सीएम के प्रेस सलाहकार और विधायक प्रतिनिधि से हो सकती है पूछताछ!
रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के प्रबल विरोधी व IAS अफसर पूजा सिंघल मामले में स्टेट गवर्नमेंट के खिलाफ आक्रामक चल रहे गोड्डा के बीजेपी एमपी ने फिर ट्वीट बम फोड़ा है। निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया है और कहा कि ‘अब बारी झारखंड के मुख्यमंत्री जी के विभीषण व परम सलाहकार जिनके अंदर व बाहर दोनों दरबारी बिखर गए. वैसे परम ज्ञानी पिंटू श्रीवास्तव की है,जल्द ही माइनिंग लीज धौंस से लेने के खुशी में केंद्रीय एजेंसियों के सामने होंगें।
यह भी पढ़ें:झारखंड: बीजेपी एमपी निशिकांत दुबे का ट्वीट: अब तेरा क्या होगा रे कालिया? साहिबगंज से आ रही अच्छी खबर
सूत्रों के अनुसार अब बारी झारखंड के मुख्यमंत्री जी के विभीषण व परम सलाहकार जिनके कारण अंदर व बाहर दोनों दरबारी बिखर गए वैसे परम ज्ञानी पिंटू श्रीवास्तव की है,जल्द ही माइनिंग लीज़ धौंस से लेने के ख़ुशी में केंद्रीय एजेंसियों के सामने होंगे
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 4, 2022
आईएएस पूजा सिंघल प्रकरण मामले में ईडी की टीम ने अब तक कई लोगों से पूछताछ की है। इस पूछताछ में ईडी की टीम को कई अहम नयी जानकारियां मिली है, जिसके आधार पर टीम आगे की कार्रवाई कर रही है। बताया जाता है कि ईडी की टीम जल्द ही सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू श्रीवास्तव और विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ कर सकती है। जानकार सोर्सेज का कहना है कि ईडी की टीम साहिबगंज पहुंच गई है। कभी भी पंकज मिश्रा और पिंटू से पूछताछ हो सकती है।