Morning news diary-10 june:मर्डर, किडनैपर अरेस्ट, हजारीबाग डीसी की फेक व्हाट्सएप आईडी, असर्फी हॉस्पिटल मामले में दो को जेल
1. बिहार से आए एक्स बॉयफ्रेंड ने राजस्थान में मारी थी महिला को गोली
जयपुर। राजस्थान के उदयपुर शहर के प्रतापनगर क्षेत्र के सुंदरवास स्थित एक कॉम्पलेक्स में दो दिन पहले बिहार की एक महिला की मर्डर उसकी एक्स बॉयफ्रेंड ने की थी। घटना के कुछ दिन पहले उसने महिला और उसके हसबैंडको जान से मारने की धमकी दी थी, लेकिन दोनों ने इसे साधारण तरीके से लिया था। सुंदरवास स्थित शिवज्योति अपार्टमेंट के फ्लैट में दो दिन पहले बिहार के औरंगाबाद निवासीचंदन सिंह की वाइफ 27 वर्षीया नेहा कुमारी की मर्ड करदी गई थी। इसमें पता चला कि दो लोग फ्लैट में आये और चौकीदार की बेटी को महिला का फोटो बताकर उसके बारे में पूछताछ करने लगे। जो उन्हें नेहा के फ्लैट तक ले गई। युवकों ने फ्लैट में घुसते ही नेहा पर बंदूक तान दी और गोली चला दी थी, जो उसके सिर के पार निकल गई। जिसके बाद उन्होंने दो और गोलियां चलाई। उसके बाद वह एक स्कूटर से फरार हो गये। सूचना पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि वह किराए का स्कूटर लेकर आए थे।महिला के पति चंदन सिंह जो पास ही मादड़ी इंडस्ट्र्रीज में काम करता था, उसने आशंका जताई कि नेहा की हत्या को लेकर पिछले दिनों बिहार के शक्ति सिंह ने धमकी दी थी। शक्ति सिंह और नेहा की सगाई की बात चली थी तब दोनों एक- दूसरे से प्यार करने लगे थे। किन्तु बाद में परिजनों ने नेहा की शादी शक्ति सिंह की बजाय चंदन से कर दी थी। जिस पर शक्ति सिंह नेहा और चंदन को जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसके बाद चंदन अपनी पत्नी नेहा को लेकर उदयपुर आकर बस गया और यहीं नौ महीने पहले उसे पुत्री हुई।चंदन ने यह भी बताया कि शक्ति सिंह उसकी पत्नी को फोन कर उसकी बेटी और पति को छोड़कर आने के लिए धमकी देकर दबाव बना रहा था, लेकिन दोनों ने इसे साधारण तरीके से लिया। पिछले दिनों भी उसने नेहा और उसे जान से मारने की धमकी दी थी लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इधर, पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर साबित हो गया कि नेहा की हत्या करने वाला और कोई नहीं, बल्कि शक्ति सिंह ही है।
2. जमशेदपुर: पिस्तौल जैसी लाइटर दिखाकर बिजनसमैन का किडनैप, चार अरेस्ट
जमशेदपुर। गोलमुरी पुलिस स्टेशन की पुलिस नेटेल्को खडंगाझार राधिकानगर निवासी ट्रांसपोर्टर आकाश कुमार सिन्हा और उसके स्टाफ शिवम सिंह का 27 मई को किडनैप किये जाने, फिरौती के रूप में 60 लाख मांगने और इसके बाद 14 लाख रुपये फिरौती वसूलने के मामले में चार आरोपितों को अरेस्ट किया है।इनमें सिदगोड़ा भूषण कालोनी निवासी अभिषेक कुमार, सीतारामडेरा के उरांव बस्ती निवासी सन्नी नायक, सिदगोड़ा बारीडीह बागुननगर के हरजीत सिंह बंटी और बारीडीह का प्रदीप कुमार शामिल है। फिरौती की रकम अब तक पुलिस बरामद नहीं कर पाई है। जिस बदमाश के फिरौती की रकम है। वह फरार है और बिरसानगर का है। वहीं घटना में बिष्टुपुर और टेल्को के दो होमगार्ड जवान भी शामिल है जो गिरफ्त से दूर है। मामले में आदित्यपुर के संतोष कुमार ने कोर्ट में सरेंडर दिया था। उसे पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया था। पूछताछ में उससे पुलिस को घटना में शामिल आरोपितों का नाम-पता मिला था। बंटी और सन्नी सिदगोड़ा पुलिस स्टेशन के प्राइवेट ड्राइवर रह चुके है।एसएसपी डा एम तमिल वणन ने बताया अपहरण करने वालों के पास से लाइटर जैसी पिस्तौल और अपहरण में इस्तेमाल कार बरामद की गई है। आकाश सिन्हा का रेस्टोरेंट है। ट्रांसपोर्टर का भी धंधा है। लाइटर जैसी पिस्तौल दिाखाकर अपरहण हुआ था। गोलमुरी गोल्फ मैदान के पास 27 मई कोआकाश सिंह और उनके सहयोगी की कार को ओवर टेक कर दो कार पर सवारों ने रोका। इनमें कुछ ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। विजिलेंस विभाग का बताते हुए कार में बैठा लिया। आंख में पट्टी बांध दी। उसे कार में ही घुमाते रहे। किसी अज्ञात स्थान पर ले गए। संभवत बिष्टुपुर से आगे आदित्यपुर में कहीं उसे रखा गया। हत्या कर देने की धमकी दी। उसकी मोबाइल से ही स्वजनों को फोन किया गया। छोड़ने की एवज में 60 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई। अंतत: 14 लाख रुपये में सौदा तय किया गया। किसी तरह 14 लाख लाख रुपये की व्यवस्था की गई। 27 मई की रात जुबिली पार्क गेट संख्या दो पर रुपये का भुगतान किया गया। दूसरे दिन यानि 28 मई को सुबह के 8.30 बजे उसे सिदगोड़ा क्षेत्र लाकर छोड़ दिया गया जबकि कर्मचारी को सरायकेला में छोड़ा गया।
3. हजारीबाग: साइबर क्रिमिनलों ने डीसी की बनाई फेक व्हाट्सएप आईडी, अफसरों से मांग रहे रुपये
हजारीबाग। साईबर क्रिमिनलों डीसी नैन्सी सहाय के नाम पर फोटो वाली फेक व्हाट्सएप आईडी बनाकर जिले के अन्य अफसरों से पैसे से राशि की मांग रहे है।साइबर अपराधियों द्वारा जिले के कई अन्य गणमान्य लोगों से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। इफेक व्हाट्सएप आईडी का नंबर 8250128869 है और इसी नंबर से साइबर अपराधियों द्वारा अधिकारीयों या अन्य लोगों से संपर्क किया जा रहा हैं।इस संबंध में डीसी ने अपने अफसरों, शुभचिंतकों व आमजनों से अपील की है कि अगर इस व्हाट्सएप नंबर या किसी भी अन्य नंबर व अन्य किसी भी अनाधिकृत सोशल मीडिया के माध्यम द्वारा आपसे संपर्क किया जाता है, तो उनके झांसे में न आए और किसी भी प्रकार की कोई भी वार्तालाप न करें। इससे आपको वित्तीय जोखिम का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा इस मामले की विधिवत सूचना एसपी हजारीबाग को उपलब्ध करवाई गई है। पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है।
4. धनबाद: असर्फी हॉस्पिटल में बवाल करने मामले में में दो लोग गये जेल, जब्त पिस्टल अवैध निकली
धनबाद। असर्फी हॉस्पिटल में स्टाफ के साथ मारपीट करनेअवैध पिस्टल लहराने व पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने के मामले में पकड़े गए दो लोगों ली के मनोज सिंह और झरिया के राहुल कुमार को शुक्रवार को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। दोनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित मारपीट व हंगामा करने की FIR दर्ज की है। पुलिस रमेश पांडेय के भाई बिट्टू पांडेय सहित अन्य आरोपितों की तलाश भी कर रही है। आरोपितों में विजय तिवारी, विशाल पांडेय और विशु रवानी भी शामिल हैं।
रमेश पांडेय के भाई बिट्टू पांडेय ने अपने समर्थकों के साथ जमकर हंगामा किया था। इस दौरान उन लोगों ने अस्पताल कर्मियों के साथ मारपीट व डाॅक्टर से बदतमीजी की थी। मौके पर पहुंची पुलिस के एक जवान की वर्दी भी फाड़ डाली थी। इस मामले में पुलिस ने तीन FIR दर्ज की है। इसमें एक FIR पुलिस द्वारा रमेश पांडेय के भाई व उनके समर्थकों के खिलाफ दर्ज की गई है। दूसरी FIR हॉस्पिटल सिक्योरिटी इंचार्ज मंटू के बयान पर दर्ज हुई है। वहीं तीसरी FIR रमेश पांडेय के दादा अधिवक्ता वृंदावन पांडेय के बयान पर अस्पताल मालिक हरेंद्र सिंह के खिलाफ दर्ज की गई है। पुलिस ने जब भूली निवासी मनोज सिंह के पास से पिस्टल बरामद की थी। लाइसेंस मांगा गया तो मनोज सिंह लाइसेंस नहीं दिखा पाया। इसके बाद पुलिस ने मनोज सिंह के खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला भी दर्ज किया है।
5. धनबाद: फूसबंगला में 20 वर्षों से बंद नाले की मशीन से हुई सफाई
धनबाद। डीएमसी ने मानसून आने से पहले नाले का सफाई अभियान शुरू किया। वैक्यूम वाहन सुपर 70 के माध्यम से शुक्रवार को रोड किनारे बड़े नाले की सफाई की गई। 20 वर्षों से फूसबंगला में बंद पड़े ड्रेन की सफाई में मशीन का उपयोग किया गया। स्वच्छता पर्यवेक्षक झरिया सतेंद्र कुमार ने बताया कि वैसी जगहों पर जहां मजदूर नहीं पहुंच पाते हैं, उन जगहों को चिह्नित कर झरिया में मशीन से सफाई अभियान चलाया जा रहा है, ताकि नाले से बरसात का पानी आसानी से निकल जाए। वाहन के माध्यम से झरिया इंदिरा चौक एवं बकरहट्टा में भी ड्रेन की सफाई की गई।
6. धनबाद: एसएसपी के निर्देश पर झरिया में पुलिस का रेड, भारी मात्रा में कोयला जब्त
धनबाद। एसएसपी संजीव कुमार के निर्देश पर झरिया सहना पहाड़ी मे झरिया थाना प्रभारी पंकज झा द्वारा रेड कर लगभग 70 टन से अधिक कोयला किया जब्त किया है।बस्ताकोला क्षेत्र के सहाना पहाड़ी मे बीजीआर आउटसोर्सिंग दोबारी के समीप बंद अवैध माइंस से कोयला उत्खनन कर साइकिल व मोटरसाइकिल से बलियापुर क्षेत्र के गोलमारा और आमटाल के डिपु में कोयला खपत के सूचना पर झरिया थाना प्रभारी पंकज झा के नेतृत्व मे छापेमारी अभियान चलाया गया। पुलिस के इस करवाई से कोयला तस्करों मे हड़कंप मच गया। झरिया पुलिस द्वारा जप्त कोयला को बस्ताकोला क्षेत्र के प्रबंधन को सुपुर्द कर दिया।