झारखंड: महेंद्र सिंह धौनी के इजा फार्म का पहला आउटलेट रांची में खुला
टीम इंडिया के एक्स महेंद्र सिंह धौनी के इजा फार्म का पहला आउटलेट झारखंड की राजधानी रांची में खुल गया है। आउटलेट का उद्घाटन रविवार को रांची के मेन रोड सुजाता चौक के पास धौनी के सबसे करीबी दोस्त परमजीत सिंह ने किया। इस मौके पर माही के कई अन्य दोस्त भी मौजूद थे।
- उद्घाटन के साथ खरीदारी के लिए उमड़ी कस्टमर्स की भीड़
रांची। टीम इंडिया के एक्स महेंद्र सिंह धौनी के इजा फार्म का पहला आउटलेट झारखंड की राजधानी रांची में खुल गया है। आउटलेट का उद्घाटन रविवार को रांची के मेन रोड सुजाता चौक के पास धौनी के सबसे करीबी दोस्त परमजीत सिंह ने किया। इस मौके पर माही के कई अन्य दोस्त भी मौजूद थे।
धौनी के फार्म की सब्जियों की बाजार में भारी डिमांड है।अभी तक धौनी की जो आर्गेनिक सब्जियां केवल विदेश जा रहीं थी। यह अब रांची के लोगों के लिए उपलब्ध होंगी।पहले दिन उद्घाटन के बाद चार घंटे में ही आउटलेट में लाई गई आधे से ज्यादा प्रोडक्ट की सेल हो गई। हालांकि इससे पहले लालपुर में एक आउटलेट से इजा फार्म के दूध की होम डिलिवरी की जा रही थी।
इजा फार्म आउटलेट के उद्घाटन के साथ ही नहां धौनी के प्रशंसकों की दिवानगी देखने को मिली। लोगों की भारी भीड़ वहां खरीदारी के लिए जुटी थी। रांची में खुले इजा फार्म के इस आर्गेनिक आउटलेट में सब्जी, फल के अलावा डेयरी प्रोडक्टस को भी सेल के लिए रखा गया है। पहले ही दिन इस फार्म में कस्टमर्स ने जबर्दस्त खरीदारी की। उनके उत्पाद गुणवत्ता के साथ किफायती भी हैं।
इजा फार्म के उक्त आउटलेट पर 50 रुपये किलो मटर, 60 रुपये किलो शिमला मिर्च, 15 रुपये किलो आलू, 25 रुपये किलो ओल, 40 रुपये किलो बींस और पपीता, ब्रोकली 25 रुपये किलो मिल रहा है। दूध 55 रुपये लीटर और घी 300 रुपये में 250 ग्राम की दर से बेचा जा रहा है। धौनी के फार्म में उत्पादित स्ट्राबेरी के 200 ग्राम का डब्बा 40 रुपये में खरीद सकते हैं। रांची में धोनी का 43 एकड़ फार्म हाउस है। यहां सब्जी और फलों की खेती हो रही है।