बिहार: पटना में मार्निंग वॉक से लौटते समय रिटायर्ड IAS अफसर की जमकर पिटाई,एसिड से जलाने की कोशिश

जधानी पटना में रविवार की सुबह मार्निंग वॉक से घर लौटते समय रिटायर्ड आईएएस अफसर रमेश कुमार शर्मा की पड़ोसी दंपती ने जमकर पिटाई की। बाथरूम साफ करने में प्रयुक्त होने वाले एसिड को फेंक कर उन्हें जलाने की भी कोशिश की गई।

पटना। राजधानी पटना में रविवार की सुबह मार्निंग वॉक से घर लौटते समय रिटायर्ड आईएएस अफसर रमेश कुमार शर्मा की पड़ोसी दंपती ने जमकर पिटाई की। बाथरूम साफ करने में प्रयुक्त होने वाले एसिड को फेंक कर उन्हें जलाने की भी कोशिश की गई। इस मामले में रिटायर्ड आईएएस अफसर ने शास्त्रीनगर पुलिस स्टेशन में लिखित कंपलेन किया है।
घात लगाकर इंतजार कर रहे थे दंपत्ति
बताया जाता है आईएएस अफसर रमेश कुमार शर्मा (65) संयुक्त सचिव के पद से रिटायर्ड  होने के बाद शास्त्रीनगर के शिवपुरी इलाके में रहते हैं। वह रविवार की सुबह छह बजे मॉर्निंग वॉक करके अपने घर लौट रहे थे। घर से चंद कदम पहले ही पड़ोसीदंपती ने उन्हें धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया। वे मुंह के बल ऐसे गिरे कि उनका एक दांत टूट गया।आरोपी दंपती बाथरूम साफ करने वाला एसिड उनके शरीर पर फेंकने की कोशिश की। हालांकि, उसी बीच वहां मौजूद कुछ लोगों ने सड़क पर गिरे रमेश कुमार शर्मा को उठा लिया। इस वजह से एसिड उनके शरीर पर नहीं गिरकर रोड पर ही फैल गया। घटना की सूचना पाकर रमेश कुमार शर्मा के परिवार मौके पर पहुंचे।  हॉस्पीटल ले जाकर जख्मी का इलाज कराया गया। 

रास्ता रोकने को लेकर विवाद
शिवपुरी इलाके में बनाये जा रहे पीसीसी रोड पर आरोपित दंपत्ति  बाउंड्री बनवाकर रास्ते को बंद कर रहे थे। यह रास्ता आम लोगों के आने-जाने का है। बाउंड्री के लिए काफी मैटेरियल भी मंगवा रखा था। इलाके में रहने वाले लोगों ने आपत्ति भी जताई थी। रमेश कुमार शर्मा ने भी रास्ता बंद करने का विरोध किया था। इसकी कारण उन पर तय साजिश के तहत हमला किया गया।