उत्तर प्रदेश: बस्ती में सब इंस्पेक्टर को का एकतरफा 'प्यार' पड़ा भारी, कोतवाल से लेकर अकाउंटेंट तक पर FIR

यूपी में बस्ती जिले के कोतवाली पुलिस स्टेशन एरिया अंगतर्गत पोखरभिटवा गांव निवासी युवती से जबरन एकतरफा प्यार करनेऔर इनकार पर परिजनों के खिलाफ आठ-आठ एफआइआर दर्ज करने के मामले में आरोपी एसआई दीपक सिंह व कोतवाल रामपाल यादव को भी सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी को पुलिस हेडक्वार्टर से अटैच कर दिया गया है। पीड़िता की कंपलेन पर 14 पुलिस, राजस्वकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है। 

उत्तर प्रदेश: बस्ती में सब इंस्पेक्टर को का एकतरफा 'प्यार' पड़ा भारी, कोतवाल से लेकर अकाउंटेंट तक पर FIR
  • लड़की का इनकार पर फैमिली के खिलाफ कर दी आठ-आठ केस
  • पीड़िता की कंपलेन पर 14 पुलिस, राजस्वकर्मियों पर दर्ज हुए एफआइआर
  • एडीजी की जांच के बाद पुलिसकर्मियों पर एक्शन

लखनऊ। बस्ती जिले के कोतवाली पुलिस स्टेशन एरिया अंगतर्गत पोखरभिटवा गांव निवासी युवती से जबरन एकतरफा प्यार करनेऔर इनकार पर परिजनों के खिलाफ आठ-आठ एफआइआर दर्ज करने के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। एकतरफा प्यार और अश्लील मैसेज भेजने के आरोपी एसआई दीपक सिंह को के साथ-साथ कोतवाल रामपाल यादव को भी सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी को पुलिस हेडक्वार्टर से अटैच कर दिया गया है। पीड़िता की कंपलेन पर 14 पुलिस, राजस्वकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है। 

एडीजी की जांच के पुलिस वालों पर गाज गिरना शुरु हो गया है। मामले में पीड़िता की कंपलेन पर आरोपी एसआई दीपक सिंह, टाउन कोतवाल राम पाल यादव, एसआई राजन सिंह, अकाउटेंट शालिनी सिंह, कानूनगो सतीश कांस्टेबल संजय,दीक्षा,नीलम,आलोक,पवन,अवधेश समेत 2-3 अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया हैं। 

पीड़ित फैमिली पर दर्ज हुए थे आठ एफआइआर
उल्लेखनीय कि एसआई दीपक सिंह ने लॉक डाउन में मास्क चेकिंग के दौरान युवती का मोबाइल नम्बर ले लिया था। उसके बाद युवती के मोबाइल कॉल करने व अश्लील मैसेज भेजने लगा और लगा। लड़की से एकतरफा प्यार करने  लगा। युवकी इनकार के बाद एसआई ने उस पर और परिजनों पर के खिलाफ आठ-आठ एफआइआर दर्ज हो गये। पीड़िता ने एसपी से कंपलेन की। एसपी की जांच में एसआइ दीपक सिंह को क्लीन चिट दे दी गई। इसके बाद नाराज एसआइ ने परिजनों के खिलाफ लगातार केस दजर् कर परेशान कर दिया।  पीड़िता ने जब शासन से इंसाफ की गुहार लगाई तो एडीजी को जांच सौंपी गयी। एडीजी की जांच में पीड़िता के आरोप को सही पाया गया है। इसके बादमामले में दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ एक्शन शुरू हो गई है।