झारखंड: माओवादियों ने गुमला में कुरुमगढ़ पुलिस स्टेशन को विस्फोट कर उड़ाया
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने तीन दिवसीय बंद के गुरुवार की रात चैनपुर ब्लॉक स्थित कुरुमगढ़ पुलिस स्टेशन की नई बिल्डिंग को विस्फोट कर उड़ा दिया है। घटना की सूचना मिलने पर शुक्रवार की सुबह पुलिस बल मौके पर पहुंच छानबीन की है।
गुमला। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने तीन दिवसीय बंद के गुरुवार की रात चैनपुर ब्लॉक स्थित कुरुमगढ़ पुलिस स्टेशन की नई बिल्डिंग को विस्फोट कर उड़ा दिया है। घटना की सूचना मिलने पर शुक्रवार की सुबह पुलिस बल मौके पर पहुंच छानबीन की है।
बिहार: बीजेपी की नई कोर कमेटी से सीपी ठाकुर को नहीं मिली जगह, कई बड़े चेहरे समायोजित किये गये
भाकपा माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने तीन दिवसीय बंद का आहवान किया है। बंद के अंतिम रात को 70-80 की संख्या में माओवादी कुरुमगढ़ के निर्माणाधीन पुलिस स्टेशन पहुंचे। वहां सो रहे मजदूरों को पहले थाना बिल्डिंग से बाहर निकाला और जिलेटिन लगाकर थाना बिल्डिंग को उड़ा दिया गया। तेज विस्फोट के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। रात होने के कारण पुलिस घटनास्थल तक नहीं पहुंची। बिल्डिंग का काम निर्माणाधीन होने के कारण अभी पुलिस स्टेशन का काम स्कूल में चलता था।
लातेहार में ट्रक जलाया
लातेहार जिले के बालूमाथ चतरा मेन रोड पर बरनी जंगल में एक कोयला लदा ट्रक (बीआर 26 जीए 9588) में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दी गई थी। इससे ट्रक पूरा धू-धू कर जल गया। आग लगने की सूचना राहगीरों द्वारा बालूमाथ पुलिस स्टेशन पुलिस को दी गई। बालूमाथ ओसी धर्मेंद्र कुमार महतो पुलिस बल के साथ पैदल घटनास्थल पर पहुंचे। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। तीन दिवसीय माओवादी बंदी होने के कारण यह आशंका लगाई जा रही है कि माओवादियों द्वारा ही आग लगाई गई है। लेकिन एनएच 99 मुख्य सड़क पर जहां ट्रक खड़ी है राहगीरों ने बताया कि वहां किसी भी तरह का कोई हलचल नहीं थी। आशंका है कि यह वारदात किसी असमाजित तत्वों की हरकत है।