Jharkhand Money Laundering Case: सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की बेल पिटीशन खारिज
इलिगल माइनिंग से प्राप्त 1000 करोड़ रुपये से अधिक अवैध कमाई का मनी लाउंड्रिंग करने के आरोपित सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को बेल नहीं मिली है। पंकज को फिलहाल ज्यूडिशियल कस्टडी में रहना पड़ेगा। ईडी कोर्ट ने पंकज मिश्रा की बेल पिटीशन खारिज कर दी है।
रांची। इलिगल माइनिंग से प्राप्त 1000 करोड़ रुपये से अधिक अवैध कमाई का मनी लाउंड्रिंग करने के आरोपित सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को बेल नहीं मिली है। पंकज को फिलहाल ज्यूडिशियल कस्टडी में रहना पड़ेगा। ईडी कोर्ट ने पंकज मिश्रा की बेल पिटीशन खारिज कर दी है।
यह भी पढ़ें:बिहार: दिल में हो तुम… सांसों में तुम... DM की marriage anniversary भोजपुर के एसपी ने बांधा समां
ईडी कोर्ट ने 22 नवंबर को उसकी बेल पिटीशन पर सुनवाई के बाद 26 नवंबर तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था। पंकज मिश्रा को ईडी ने उक्त आरोप में 19 जुलाई को अरेस्ट किया था। ईडी रिमांड पर लेकर पंकज से पूछताछ की थी। रिमांड अवधि के बाद उसे जेल भेज दिया गया था। अपनी बीमारी की इलाक को लेकर पंकज अभी ज्यूडिशियल कस्टडी में रिम्स में इलाजरत है। पंकज 17 अक्तूबर को बेल पिटीशन दाखिल की थी।