झारखंड: चक्रधरपुर में गिरिराज सेना के संरक्षक कमलदेव गिरि की मर्डर, बवाल, रोड जाम
झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में भारत भवन के पास हिंदूवादी संगठन गिरिराज सेना प्रमुख कमलदेव गिरी की मर्डर कर दी गयी। कमलेदव की मर्डर से आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर चक्रधरपुर–रांची मेन रोड को जाम कर दिया। बॉडी को पवन चौक के पास रोड पर रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की को ले प्रदर्शन किया।
- बोतल बम से क्रिमिनलों ने किया अटैक
चाईबासा। झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में भारत भवन के पास हिंदूवादी संगठन गिरिराज सेना प्रमुख कमलदेव गिरी की मर्डर कर दी गयी। कमलेदव की मर्डर से आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर चक्रधरपुर–रांची मेन रोड को जाम कर दिया। बॉडी को पवन चौक के पास रोड पर रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की को ले प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें:बिहार: वैशाली में लोक अदालत का ऐतिहासिक फैसला, जज के फैसले से ढाई साल की बच्ची बन गई करोड़पति
रोड जाम के कारण दोनो ओर वाहनों को लंबी कतार लग गई। हालांकि, आधे घंटे तक प्रदर्शन के बाद कमलदेव की मां के कहने पर बॉडी को उठाकर आवास ले जाया गया। रोड जाम के दौरान समुदाय विशेष द्वारा भीड़ पर पथराव कर दिया गया। इससे माहौल और बिगड़ गया। एरिया में सभी दुकानदार अपनी दुकानें खुद बंद कर करने लगे। पूरे शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर जगह जगह पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई।सूचना पाकर चाईबासा डीसी अनन्य मित्तल और एसपीआशुतोष शेखर घटनास्थल पहुंचे व मामले की जानकारी ली।
प्लास्टिक में बोतल बम लेकर पैदल पहुंचे थे क्रिमिनल
बताया जाता है कि शनिवार की शाम कमलदेव गिरि अपने साथी शंकर सिंह के साथ बाइख से रेलवे स्टेशन गये थे। लौटने के समय वह भारत भवन स्कूल के समीप रुक गये थे, जहां पर पहले से रेकी करने वाले तीन युवक पैदल पहुंचे। युवकों ने प्लास्टिक में बोतल बोम रखे थे. कमलदेव गिरि को खड़ा देख पीछे से बोतल बम से उन पर हमला कर दिया। जैसे ही पहला बम सिर में लगा, कमलदेव गिरि जमीन पर गिर गये। हमला होते देख कमलदेव अपने ने साथी शंकर सिंह को भागने को कहा।
इसके बाद क्रिमिनलों ने फिर कमलेदव को बम मार दिया। बम सिर के पिछले हिस्से में लगा जिससे पिछले हिस्से के चिथड़े उड़ गये। इस दौरान तीनों युवक दौड़ते हुए भाग निकले।आनन-फानन में कमलेदव को चक्रधरपुर रेलवे हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बड़ी संख्या में लोग रेलवे हॉस्पिटल पहुंचे। कमलदेव के परिजन भी पहुंच गये। युवकों की टोली कमलदेव की मौत की खबर सुनते ही रोने लगा। मौके पर पश्चिमी सिंहभूम भाजपा जिला अध्यक्ष सतीश पूरी ने बताया कि कमलदेव दो दिनों बाद भाजपा पार्टी से जुड़ने वाले थे।