झारखंड: पलामू में मर्डर की प्लान विफल, तीन लोडेड देसी कट्टा के साथ पांच अरेस्ट

झारखंड के पलामू जिले की मेदिनीनगर टाउन पुलिस स्टेशन एरिया की पुलिस की सक्रियता से मर्डर की प्लानिंग विफल हो गयी है। पुलिस ने से तीन लोडेड देसी कट्टा के साथ पांच क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों में एक नाबालिग है।

झारखंड: पलामू में मर्डर की प्लान विफल, तीन लोडेड देसी कट्टा के साथ पांच अरेस्ट
पलामू। झारखंड के पलामू जिले की मेदिनीनगर टाउन पुलिस स्टेशन एरिया की पुलिस की सक्रियता से मर्डर की प्लानिंग विफल हो गयी है। पुलिस ने से तीन लोडेड देसी कट्टा के साथ पांच क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों में एक नाबालिग है।
एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेस बताया कि शाहपुर विवेकानंद चौक, चौनपुर के अनुराग चन्द्रवंशी, पिता अशोक चन्द्रवंशी, पहाड़ी मुहल्ला शमशान घाट के बंटी राइन, पिता अल्लाउद्दीन राइन, बीएन कॉलेज कंदाखाड़ के हिमांशु कुमार गुप्ता, पिता शिव प्रसाद गुप्ता एवं पुलिस लाइन रोड हमीदगंज के विकास ठाकुर, पिता मंजीत ठाकुर (सभी टाउन पुलिस स्टेशन एरिया) को पकड़ा गया है। उनके पास से मर्डर में प्रयुक्त होने वाली एक बाइक भी बरामद की गयी है।
एसपी ने बताया कि 26-27 सितंबर की रात टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के टीओपी वन प्रभारी रेवाशंकर राणा नाइट पेट्रोलिंग के दौरान हमीदगंज के विष्णुदेव दुबे रोड में पहुंचे तो उन्हें देखकर संदिग्ध अवस्था में दो बाइर सवार में युवक भागने लगे। पुलिस ने  शक होने पर एक बाइक पर सवार तीन युवकों को घेरकर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर तीन में से दो युवकों के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और बाइक जब्त की गयी। दूसरी बाइक से भागे दो युवकों में से एक युवक को दूसरी जगह से पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध लोडेड देसी कट्टा बरामद हुआ।
पूछताछ में पकड़ाये युवकों के द्वारा बताया गया कि उनके भागे साथी अमित चन्द्रवंशी के साथ विश्वकर्मा पूजा के दिन गुड्डू (काल्पनिक नामक) युवक से झगड़ा हुआ था। बदला लेने के लिए सभी उसे मारने के लिए जा रहे थे। इस मर्डर को अंजाम देने के लिए एक देसी कट्टा एवं गोली बंटी राइन ने उपलब्ध कराई गई थी। बंटी राइन को भी रेड कर पुलिस ने अरेस्ट कर लिया गया। 
पुलिस टीम में शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा, एसआइ. रविशंकर, एएसआइ टीओपी वन प्रभारी रेवाशंकर राणा, कांस्टेबल  राकेश कुमार सिंह, शिवानंद यादव, जावेद अंसारी, संतन कुमार मेहता, श्रवण यादव, नवलेश कुमार शर्मा, संदेश पाल, हरजीत पासवान, रजनीश पासवान और सहायक आरक्षी प्रफूल्ल कुमार सिंह शामिल थे।