झारखंड: निशिकांत दुबे ने फिर फोड़ा ट्विटर बम, CM हेमंत सोरेन के सेकरेटरी विनय चौबे से पूछताछ करेगी ED
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के प्रबल राजनीतिक विरोध बीजेपी के गोड्डा एमपी निशिकांत दूबे ने फिर ट्वीटर बम फोड़ा है। निशिकांत ने ट्वीट किया- ईडी ने CM हेमंत सोरेन के सेकरेटरी विनय चौबे को बुलाने का निर्णय लिया है। सचिव महोदय से एक साल के अंदर तीन बार शराब की नीति बदलने के पीछे की कहानी उनकी जुबानी समझी जायेगी।
रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के प्रबल राजनीतिक विरोध बीजेपी के गोड्डा एमपी निशिकांत दूबे ने फिर ट्वीटर बम फोड़ा है। निशिकांत ने ट्वीट किया- ईडी ने CM हेमंत सोरेन के सेकरेटरी विनय चौबे को बुलाने का निर्णय लिया है। सचिव महोदय से एक साल के अंदर तीन बार शराब की नीति बदलने के पीछे की कहानी उनकी जुबानी समझी जायेगी।
यह भी पढ़ें:PM नरेंद्र मोदी ने JDU प्रसिडेंट ललन सिंह को द्रौपदी मुर्मू के नॉमिनेशन में बुलाकर पहली लाइन में बिठाया
जानकारी के अनुसार @dir_ed ने झारखंड के मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे जी को बुलाने का निर्णय लिया है, सचिव महोदय से 1 साल के अंदर तीन बार शराब की नीति बदलने के पीछे की कहानी उनकी ज़ुबानी समझी जाएगी
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 24, 2022
ईडी विनय चौबे से यह जानने की कोशिश करेगा कि एक साल के भीतर तीन बार शराब की नीति बदलने के पीछे की कहानी क्या है। ईडी पूरी जानकारी विनय चौबे के माध्यम से लेने का प्रयास करेगा। निशिकांत दूबे से ट्वीट से झारखंड के सियासी व ब्यूरोक्रैट्स महकमें में हड़कंप मच गया है। आइएएस पूजा सिंघल के बाद विनय चौबे स्टेट के दूसरे सीनीयर आइएएस होंगे जिनसे ईडी पूछताछ करेगी। चौबे के सीएम हेमंत सोरेन का सबसे खास माना जाता है। वह सीएम हेमंत सोरेन के सेकरेटरी के साथ-साथ उत्पाद व नगर निकास सचिव के प्रभार में हैं।
अमित के IA का क्या हुआ भाई? इ अमित बड़ा मज़बूत लगता है लेकिन बुडबक है,मैंने भी किसी अमित के बारे में दुमका में प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके बताया था कि हेमंत जी आप ईमानदार अधिकारी से इसकी जॉंच कराइए,लेकिन बदले में मेरे व परिवार के उपर 32 केस,लगता है कि यह चोर चोर मौसेरे भाई है ?
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 24, 2022
निशिकांत ने एक अन्य और ट्वीट में लिखा है कि अमित के IA का क्या हुआ भाई? इ अमित बड़ा मजबूत लगता है लेकिन बुड़बक है, मैंने भी किसी अमित के बारे में दुमका में प्रेस कां स करके बता था कि हेमंत सोरेन जी आप ईमादार अफसरों से इसकी जांच कराइए, लेकिन बदले में मेरे व परिवार के उपर 32 केस, लगता है कि यह चोर चोर मौसेरे भाई हैं?
अमित तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पर ख़त्म
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 22, 2022
इससे पहले निशिकांत ने ट्वीट कर कहा था कि अमित तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पर ख़त्म। वैसे तो लगातार निशिकांत ट्वी टक सीएम को असहज करते रहते हैं। लेकिन पूजा सिंघल के यहां हुई ईडी रेड के बाद से निशिकांत सीएम व जेएमएम के प्रति खासे आक्रामक हैं।
उल्लेखनीय है कि ईडी की टीम ने छह मई आइएस पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर रेड की थी। फिलहाल आइएएस पूजा सिंघल जेल में हैं। ईडी की रेड में पूजा सिंघल से सीएम सुमन कुमार के घर से 19 करोड़ रुपये कैश मिला था। सीएम ने यहा था कि इनमें पूजा सिंघल के भी पैसे हैं। सुमन भी अभी जेल में है। इसके बाद ईडी सीएम के प्रिंसपल सेकरटेरी के संबंधी निशित केशरी के अलावा सत्ता के दलाल विशाल चौधरी व प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर रेड की थी। ईडी को रेड के दौरान अहम कागजात हाथ लगे हैं। ईडी प्रेम प्रकाश व पूजा सिंघल के हसबैंज बल्स हॉस्पिटल के मालिक अभिषेक झा को बार-बार ऑफिस बुलाकर पूछताछ कर रही है। प्रेम प्रकाश व विशाल के कई करीबियों से पूछताछ की गयी है।
हाई कोर्ट में शराब नीति की दी गयी जानकारी
पिछले माह हाई कोर्ट में शेल कंपनि से जुड़े मा ले के शिकायतकर्ता शिवशंकर शर्मा ने पूरक हलफनामे में इस बात की भी जानकारी दी थी कि ईडी जिस प्रेम प्रकाश व उसके कर्मि यो से पूछताछ कर रहा है, उसका गहरा संबंध कई ब्यूरोक्कैर्टस से भी है। प्रेम प्रकाश ने उन नौकरशाहों का भी नाम अपने पूरक हलफनामे में दिया है। उसने दावा किया कि मिड डे मील की अंडा आपूर्ति का ठेका दिलवा ने में एक आइएएस अफसर ने खूब मदद की। दावा किया गया है कि उक्त आइएएस अफसर के साथ मिलकर प्रेम प्रकाश व कुछ अन्य ने मिलकर स्टेट झा रखंड वेबरेजे कारपोरेशन लिमिटेड को बर्बाद कर दिया है। अब ईडी उस पूरक हलफनामे के आधार पर भी आये तथ्यों का सत्यापन कर रहा है।