झारखंड: पुलिस हेडक्वार्टर का आदेश, जनप्रतिनिधियों के साथ शिष्टाचार से आएं पेश पुलिसकर्मी
झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर ने पुलिसकर्मियों को जनप्रतिनिधियों के साथ शिष्टाचार से पेश आने का निर्देश दिया है। सभी आइजी, डीआइजी, जिलों के एसएसपी और एसपी को भेजे गये दिशा- निर्देश में कहा गया है कि पुलिस जनप्रतिनिधियों की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान ले।
- जनप्रतिनिधियों की बात सुनें
रांची। झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर ने पुलिसकर्मियों को जनप्रतिनिधियों के साथ शिष्टाचार से पेश आने का निर्देश दिया है। सभी आइजी, डीआइजी, जिलों के एसएसपी और एसपी को भेजे गये दिशा- निर्देश में कहा गया है कि पुलिस जनप्रतिनिधियों की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान ले।
पुलिसकर्मी जनप्रतिनिधियों के साथ शिष्टाचार के साथ उनकी बातें सुनें और उन्हें उचित आदर दें।आदेश में कहा गया है कि अगर कोई मामला उनके द्वारा उठाया जाता है तो यथाशीघ्र नियम संगत एवं विधि सम्मत कार्रवाई कर उचित सहयोग दें।उल्लेखनीय है कि महगामा एमएलए दीपिका पांडेय सिंह ने राज्य में दो तरह का कानून चलने और पुलिस प्रशासन पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है।
उन्होने कहा है कि कि कांग्रेस एमएलए पर सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाकर केस किया जा रहा है। बड़कागांव की एमएलए अंबा प्रसाद और रामगढ़ की विधायक ममता देवी को भी परेशान किया जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि क्या पुलिस को यह निर्देश दिया गया है कि एमएलए की नहीं सुननी है। विधायक ममता देवी ने आरोप लगाया है कि रामगढ़ के कुजू में अवैध कोयला लदे ट्रकों को बिना एफआइआर दर्ज किए छोड़ दिया गया। वहीं अंबा प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।