झारखंड: रांची रॉक गार्डन में पुलिसकर्मियों की बियर पार्टी, वीडियो वायरल, एसएसपी ने किया सस्पेंड

राजधानी रांची में लॉकडाउन अनुपलान कराने के बजाय ड्यूटी में शराब पीने वाले चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें एएसआइ सुधीर कुमार सिन्हा,हवलदार सुखदेव उरांव, कांस्टेबल निरंजन सिंह, पुलिस ड्राइवर बीरेंद्र तिर्की शामिल हैं।

झारखंड: रांची रॉक गार्डन में पुलिसकर्मियों की बियर पार्टी, वीडियो वायरल, एसएसपी ने किया सस्पेंड

रांची। राजधानी रांची में लॉकडाउन अनुपलान कराने के बजाय ड्यूटी में शराब पीने वाले चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें एएसआइ सुधीर कुमार सिन्हा,हवलदार सुखदेव उरांव, कांस्टेबल निरंजन सिंह, पुलिस ड्राइवर बीरेंद्र तिर्की शामिल हैं।

पीसीआर 10 के पुलिसकर्मी कांके रॉक गार्डन को बंद करवाने के बाद वहां शराब पी रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद रांची के एसएसपी ने सदर डीएसपी को जांच का आदेश दिया था। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गयी है। 

वायरल वीडी कांके रोड स्थित रॉक गार्डेन कैंपस के एक कमरे की है। यहां पीसीआर-10 के पुलिसकर्मियों ने अपनी पीसीआर गाड़ी को रॉक गार्डेन गेट के अंदर खड़ा किया। इसके बाद कैंपस के ही एक कमरे में बैठकर सभी ने शराब पी। वीडियो में वर्दी पहने चार पुलिसकर्मी और एक अन्य व्यक्ति शराब पीता दिख रहा है। हालांकि वीडियो में ही पुलिसकर्मियों की आवाज आ रही है कि वे खाना खा रहे हैं।