झारखंड: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की स्वास्थय फिर बिगड़ी, क्रिएटिनिन बढ़ा
बिहार के एक्स सीएम व सुप्रीमो लालू प्रसाद की स्वास्थय फिर बिगड़ गयी है। डॉक्टरों के अनुसार, उनके खानपान में गड़बड़ी उनकी से उनके सेहत पर प्रतिकूल अपसर पड़ रहा है।
- दुबारा लिया जायेगा सैंपल
- क्रिटनिन लेवल बढ़ने से डॉक्टरों की चिंता बढ़
- लालू की बेल पर हाइकोर्ट में छह नवंबर को होनी है सुनवाई
रांची। बिहार के एक्स सीएम व सुप्रीमो लालू प्रसाद की स्वास्थय फिर बिगड़ गयी है। डॉक्टरों के अनुसार, उनके खानपान में गड़बड़ी उनकी से उनके सेहत पर प्रतिकूल अपसर पड़ रहा है। केली बंगले से लालू का इलाज कर निकले डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि उनके सेहत में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। हाल में उनका शुगर व क्रिएटिनिन की जांच की गई। इसमें क्रिएटिनिन बढ़ा मिला है।
डॉ उमेश प्रसाद ने कहा कि हो सकता है कि जांच रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी हो, या लालू प्रसाद ने कुछ खाने के बाद अपना सैंपल दिया हो। इसलिए क्रिएटिनिन की जांच दोबारा की जायेगी। इसके बाद इंसुलिन की डोज बढ़ाने या घटाने पर विचार किया जायेगा।बताया जाता है कि लालू का क्रिटनिन लेवल बढ़ने से चिकित्सकों की चिंता बढ़ गई है। डॉक्टरों से छह नवंबर को हाई कोर्ट में सुनवाई से पूर्व लालू प्रसाद की वर्तमान स्थिति से संबंधित सभी तरह की जांच रिपोर्ट की मांग की गई है। दुर्गा पूजा के पहले रिपोर्ट हाई कोर्ट को सौंप दी जायेगी। रिपोर्ट की समीक्षा के बाद भी निर्णय लिया जायेगा कि उन्हें बेल दिया जाना चाहिए या नहीं।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चिंतित है लालू
डॉ उमेश प्रसाद के अननुसार बिहार चुनाव को लेकर भी लालू प्रसाद चिंतित है। बातचीत के क्रम में यह पता चल रहा है। वे लगातार टीवी में चुनाव का हाल देखते रहते हैं। उन्होंने बकरा प्रसाद खाने की अनुमति के सवाल पर कहा कि उनकी सेहत को देखते हुए उन्हें मांसाहार खानपान में रोक लगाई गई थी। लेकिन बकरे की बलि को प्रसाद के रूप में एक दो पीस ले सकते हैं।