झारखंड: गवर्नर से मिले रूपा तिर्की के परिजन, दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग, न्याय दिलाने की लगाई गुहार
साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रही सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की के परिजनों ने शनिवार को राजभवन में गवर्नर द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। परिजनों ने गर्वनर को रूपा तिर्की की संदेहास्पद मृत्यु के सन्दर्भ में डिटेल जानकारी दी। न्याय दिलाने की मांग की।
रांची। साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रही सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की के परिजनों ने शनिवार को राजभवन में गवर्नर द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। परिजनों ने गर्वनर को रूपा तिर्की की संदेहास्पद मृत्यु के सन्दर्भ में डिटेल जानकारी दी। न्याय दिलाने की मांग की।
रूपा के परिजन झारखंड बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुजूर के साथ राजभवन पहुंचे थे। रूपा तिर्की की मां पद्दावती उराइन ने गवर्नर को ज्ञापन दिया।ज्ञापन में कहा गया है कि जब रूपा के की बॉडी का पोस्टमार्टम किया गया तो बिसरा तक सुरक्षित नहीं रखा गया। न ही मेडिकल कॉलेज में एक्सपर्ट द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया।
पद्मावती उराइन ने बेटी की बॉडी की दोबारा पोस्टमार्टम की मांग की है। उन्होंने बेटी के साथ गलत होने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि बेटी बॉडी से खून गिरना भी संदेह पैदा करता है। पोस्टमार्टम में इसे नजरअंदाज कर दिया गया। अगर जल्द ही दोबारा पोस्टमार्टम नहीं हुआ तो सारे सबूत खत्म हो जायेगे।रूपा की मां पद्मावती उराइन ने कहा है कि जब हमने बेटी की बॉडी देखा था उस वक्त उसके नाक से झाग भी निकल रहे थे। हमें संदेह है कि उसे जहर भी दिया गया था। उसके साथ मारपीट भी की गई थी, जिसके निशान उस वक्त उसके शरीर पर साफ साफ दिखाई पड़ रहे थे। गले पर भी दो रस्सी के निशान थे।पुलिस प्रशासन ने बेटी के हत्यारों को पकड़ने के बजाय उसके चरित्र पर ही सवालिया निशान लगा दिया। मर्डर को सुसाइड का रूप दे दिया l उन्होने कहा कि पुलिस ने मेरे पति अर्थात रूपा के पिता को ही एक्युज्ड बना दिया है। बेटी की मर्डर के असली आरोपियों को बचाने में लगी हुई है l
आदिवासी बहन को न्याय दिलाए महामहिम: आरती कुजूर
बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि सरकार ने बेटी के लिए न्याय मांगने वाले पिता को ही आरोपी बनाकर अपना असली चेहरा दिखा दिया है। सरकार इस केस को रफा दफा करने के लिए कितना भी प्रयास कर ले राज्य की जनता रूपा को न्याय दिलाने के लिए अंतिम तक संघर्ष करती रहेगी।बताते चलें कि रूपा तिर्की का शव उसके कमरे में मिला था। परिजन इसे संदेहास्पद बताते हुए इसकी सीबीआइ से जांच की मांग कर रहे हैं। पिछले दिनों राज्यपाल ने इस मामले में डीजीपी नीरज सिन्हा को राजभवन बुलाकर मामले की सही जांच के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
पिता को आरोपी बनाना निंदनीय: नवीन जायसवाल
हटिया एमएलए नवीन जायसवाल ने कहा कि कल तक रूपा तिर्की को अपनी बहन बताने वाले हेमंत सोरेन की सरकार ने रूपा के परिजनों की आवाज को दबाने के लिए उसके पिता को ही आरोपी बना दिया। अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग करने की वजह से रूपा के परिजनों को इस मामले में घसीटने की कोशिश निंदनीय है। झारखंड हाई कोर्ट ने भी रूपा के परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है। ऐसे में उसके पिता का नाम बेवजह इस केस से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। खुद को आदिवासियों की हितैषी बताने वाली झारखंड सरकार एक आदिवासी बेटी के साथ ही न्याय करने में असमर्थ साबित हो रही है।