पश्चिम बंगाल: मालदा में मां, बाप, बहन और दादी को मर्डर कर किया था दफन, चार महीने बाद हुआ खुलासा 

श्चिम बंगाल के मालदा जिला के कालियाचक में आसिफ मोहम्मद (18) ने कथित तौर पर ममी बनाने का प्रयोग करने के लिए अपनी ही मां-बहन, पिता और दादी को बड़ी ही बेरहमी से मार डाला। पुलिस पूछताछ में उसने कहा है कि वह प्राचीन काल में बॉडी को संरक्षित करने के लिए ममी बनाने का प्रयोग करना चाहता था। मरने वालों की पहचान जव्वाद अली (53), इरा बीबी (36), रीमा खातून (18) और अलेकनूर बेवा (70) के रूप में हुई है।

पश्चिम बंगाल: मालदा में  मां, बाप, बहन और दादी को मर्डर कर किया था दफन, चार महीने बाद हुआ खुलासा 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के कालियाचक में आसिफ मोहम्मद (18) ने कथित तौर पर ममी बनाने का प्रयोग करने के लिए अपनी ही मां-बहन, पिता और दादी को नींद की गोलियां खिलाकर मर्डर कर एक कमरे में दफना दिया था। पुलिस ने शनिवार को 19 वर्षीय आरोपी आसिफ मोहम्मद को अरेस्ट कर मामले का खुलासा किया है।मरने वालों की पहचान जव्वाद अली (53), इरा बीबी (36), रीमा खातून (18) और अलेकनूर बेवा (70) के रूप में हुई है।

माला कालियाचक पुलिस स्टेशन एरिया के ओल्ड 16 माइल के गुरुटोला गांव के आसिफ मोहम्मद ने फैमिली के सभी चार लोगों के शरीर पर तरह-तरह के रसायन के लेप लगाया था। सफेद कपड़े में लपेटकर घर के अंदर एक ताबूत में दफन कर दिया। घटना के चार महीने बाद आसिफ के बड़े भाई राहुल शेख ने उसकी पोल खोल दी। पुलिस अफसर इस बात से सन्न हैं कि 19 साल का आसिफ मोहम्मद ने इतनी घातक योजना कैसे बना ली।आसिफ मोहम्मद ने फरवरी में ही अपने परिवार के चार सदस्यों की मर्डर कर उन्हें एक ताबूत में दफना दिया था। इसके बाद वह समाज से पूरी तरह से कट गया था। घर से बाहर भी नहीं निकलता था। पुलिस पूछताछ में उसने कहा है कि वह प्राचीन काल में बॉडी को संरक्षित करने के लिए ममी बनाने का प्रयोग करना चाहता था। 

नींद की गोलियां खिला पानी में डुबोकर मार डाला
मालदा एसपी आलोक राजोरिया ने बताया कि 28 फरवरी की रात को आसिफ ने अपनी फैमिली के चार सदस्यों को कोल्ड ड्रिंक में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दिया। पीने के बाद सभी बेहोश हो गये। आसिफ ने सभी लोगों के मुंह पर पट्टी बांध कर घर के एक जलाशय में डुबो दिया। इसके बाद सभी बॉडी को एक कमरे के फर्श में दफना दिया। 
मर्डर पर पर्दा डालने के लिए रची कहानी
लोकल लोगों का कहना है कि घटना के बाद से आसिफ मोहम्मद ने कभी घर नहीं छोड़ा। उसने अपने कुछ रिश्तेदारों को फोन पर बताया कि उसके माता-पिता, बहन, दादी ने महाराष्ट्र में एक फ्लैट खरीदा है। सभी लोग वहीं चले गये हैं। पिता ने वहां बिजनस शुरू किया है।अब तीन-चार साल बाद मालदा आयेंगे। कुछ लोगों ने उसकी बातों पर यकीन भी कर लिया था। 

चार महीने बाद भाई ने खोल दिये पोल
आसिफ मोहम्मद ने अपने माता, पिता, बहन और दादी के कत्ल को राज बनाये रखना चाहता था। आसिफ के भाई राहुल शेख ने शुक्रवार (18 जून) को उसकी पोल खोल दिया। राहुल शेख को पहले से पता था कि आसिफ ने उसके माता-पिता, नाबालिग बहन और दादी की मर्डर कर दी है।अब पुलिस यह भी पता लगा रही है कि राहुल शेख इतने दिनों तक चुप क्यों रहा।

आसिफ  प्रताड़ना से परेशान होकर कोलकाता भाग गया था राहुल
राहुल शेख अपने भाई आसिफ मोहम्मद की प्रताड़ना से परेशान होकर काफी समय पहले कोलकाता भाग गया था। कोलकाता में वह किसी कॉलेज में पढ़ता था। राहुल शेख ने पुलिस को बताया कि आसिफ पिता, मां, बहन और दादी के साथ मिलकर उसे मारना चाहता था।  वहजान बचाने के लिए वह कोलकाता भाग गया। डर से वह से किसी से संपर्क नहीं किया। आसिफ मोहम्मद ने राहुल से कहा कि अगर उसने पुलिस या किसी और को घटना के बारे में जानकारी दी, तो वह उसे भी मार डालेगा। कुछ दिन पहले आसिफ ने राहुल शेख को फोन किया और पारिवारिक संपत्ति बेचने की बात करने लगा। आसिफ ने जब राहुल पर बहुत दबाव बनाया, तो उसने अपने चाचा के जरिये पुलिस को पूरी जानकारी दे दी।
चाचा ने माता-पिता के बारे में पूछा तो हुआ राजफाश
राहुल शेख ने पुलिस को बताया कि उसे भी उसके भाई ने जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद वह कोलकाता भाग गया। कुछ दिन पहले आसिफ ने अपने चाचा को फोन पर बताया कि वह और कई संपत्तियां बेचने जा रहा है। इस पर उसके चाचा ने उसके माता-पिता के बारे में पूछा। चाचा एंटनी शेख ने राहुल शेख को फोन किया. तो उसने ने बताया कि आसिफ ने सभी की मर्डर कर दी है। इसके बाद एंटनी शेख कालियाचक पुलिस स्टेशन में जानकारी दी। पुलिस ने आसिफ को अरेस्ट कर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में  जमीन खोदकर शनिवार को सभी बॉडी को निकाला।

मर्डर का तरीका सुनकर पुलिस भी हैरान
आसिफ मोहम्मद ने अपने परिवार के सदस्यों की जिस तरीके से मर्डर की यह जानकर पुलिस भी हैरान है। आसिफ ने कहा है कि वह अपने माता-पिता, नाबालिग बहन और दादी के हाथ-पैर बांधकर ताबूत में डालकर घर के गैरेज में दफनाने की व्यवस्था की थी। प्रत्येक व्यक्ति के शरीर पर विभिन्न प्रकार के रसायनों के लेप लगाये गये थे। उन्हें एक सफेद कपड़े में लपेटा गया था। ठीक उसी तरह से, जिस तरह से फिल्मों में ममी दिखायी जाती है। सभी सदस्यों को ताबूत में डालकर उसे एक टैंक बनाकर उसमें डाल दिया गया। इसके बाद पाइप के जरिये उसमें पानी भर दिया गया। ताबूत में जब पानी भर गया, तो उसमें बंद लोगों का दम घुटने लगा। कुछ देर में सभी की मौत हो गयी। पुलिस इस बात से हैरान हैं कि इतनी कम उम्र का लड़का इतनी क्रूरता से अपनी फैमिली मेंबर की मर्डर केस कैसे कर सकता है।

पुलिस को रिसर्च की कहानी बता रहा है आसिफ
आसिफ बार-बार पुलिस से यही कह रहा है कि वह घर पर ममी जैसे कई सबजेक्ट्स पर रिसर्च कर रहा था। आरोपी आसिफ ने ऑनलाइन ऑर्डर देकर प्लाईवुड मंगवाये। इंटरनेट की मदद से ताबूत बनाये। उसके बाद अलग-अलग ताबूत में एक-एक सदस्य को बंद किया। जिस घर में ताबूत रखा था, उस घर में पानी भर दिया गया। बेहोश होने के कारण के चारों सदस्यों ने ताबूत में ही दम तोड़ दिया।

बिना चोट पहुंचाये सबको मारा
आसिफ मोहम्मद ने कहा है कि उसने बिना चोट पहुंचाये सभी लोगों की मर्डर की प्लानिंग की थी। बॉडी को उसी तरह संरक्षित करने की कोशिश की, जैसे ममी बनाते समय उन्हें प्राचीन काल में संरक्षित जाता था। पुलिस ने आासिफ के घर से पांच लैपटॉप, छह  सीसीटीवी कैमरे, कई प्रकार के रसायन, चिप्स और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने कहा है कि आसिफ मोहम्मद पर कुछ साल पहले बैंक अकाउंट हैक करने का आरोप लगा था। आरोपी आसिफ मोहम्मद ने कालियाचक के एक मिशन स्कूल से स्टार मार्क्स (75 परसेंट से ज्यादा अंक) के साथ सेकेंडरी (मैट्रिक) की एग्जाम पास की थी। उसने  कालियाचक के एक हाई स्कूल में 11वीं क्लास में एडमिशन लिया।  बीच में ही उसने पढ़ाई छोड़ दी। वह घर में एकांत में रहना पसंद करता था।
करोड़ों की है फैमिली प्रोपर्टी
पुलिस का कहना  है कि आसिफ मोहम्मद ने बताया कि उसने फरवरी में ही अपने माता-पिता, नाबालिग बहन और दादी की मर्डर कर दी थी। सभी बॉडी को ताबूत में रखकर जमीन में गाड़ दिया।  वह चार महीने से वह घर पर ही था। ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर रहा था। पुलिस को पता चला है कि उसके और उसके पिता के बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपये हैं।फैमिली मेंबर को मारने से पहले उसने कोलकत्ता में फ्लैट खरीदने के नाम पर लीची का बगीचा, आम का बाग, खेत, दो डंपर, एक स्कॉर्पियो कार बेच चुका है।आसिफ महबूब उर्फ आसिफ मोहम्मद पर अपने और अपने पिता के अकाउंट में पैसे रखकर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के भी आरोप हैं।