Jharkhand: IAS राजीव अरुण एक्का मामले की जांच करेंगे हाई कोर्ट के रिटायर चीफ जस्टिस विनोद कुमार गुप्ता, जांच आयोग गठित
झारखंड के IAS राजीव अरुण एक्का पर लगे आरोपों की जांच करेंगे हाई कोर्ट के रिटायर चीफ जस्टिस विनोद कुमार गुप्ता करेंगे। झारखंड गवर्नमेंट ने जांच के लिए एक सदस्यीय जांच आयोग गठित कर दिया है। इसकी नोटफिकेशन जारी कर दी गयी है।
झारखंड। झारखंड के IAS राजीव अरुण एक्का पर लगे आरोपों की जांच करेंगे हाई कोर्ट के रिटायर चीफ जस्टिस विनोद कुमार गुप्ता करेंगे। झारखंड गवर्नमेंट ने जांच के लिए एक सदस्यीय जांच आयोग गठित कर दिया है। इसकी नोटफिकेशन जारी कर दी गयी है।
गवर्नमेंट की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वीडियो क्लिप ने महत्वपूर्ण पदों पर आसीन सरकारी सेवक के पद के दुरुपयोग के आरोपों को जन्म दिया है। इसलिए राज्य सरकार ने पूरे मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की ओर कदम बढ़ा दिया। राज्य सरकार ने कमीशन ऑफ इन्कवायरी एक्ट 1952 की धारा तीन के तहत निहित शक्ति का प्रयोग करते हुए जांच कराने की घोषणा कर दी। सरकार ने जांच का जिम्मा एक सदस्यीय कमेटी को दिया है। रिटायर चीफ जस्टिस विनोद कुमार गुप्ता को छह महीनों के अंदर इस मामले से संबंधित निष्कर्षों की सारी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपने की जिम्मेदारी दी गयी है।
झारखंड के एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी द्वारा प्रेस कांफ्रेस कर एक वीडियो जारी किया गया था। इस वीडियो में सीएम हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव सह होम सेकरेटरी राजीव अरुण एक्का किसी निजी ऑफिस में सरकारी फाइलों को निबटाते हुए दिख रहे हैं। श्री मरांडी ने दावा किया था यह ऑफिस सत्ता के दलाल विशाल चौधरी का है। भ्रष्टाचार से संबंधित मामला सामने आने के बाद झारखंड गवर्नमेंट ने के IAS राजीव अरुण एक्का को सीएम के प्रधान सचिव पद से हटाकर उन्हें पंचायती राज विभाग में भेज दिया गया था। बीजेपी इस मामले को लेकर हेमंत सरकार पर लगातार हमलावर है। बीजेपी की ओर से गवर्नर व ईडी को लिखित कंपलेन की गयी है।