झारखंड: दुमका मर्डर केस की जांच हटाये गये SDPO नूर मुस्तफा, पुलिस हेडक्वार्टर तक पहुंची थी कंपलेन
झारखंड की उपराजधानी दुमका में पेट्रोल से जला कर छात्रा की मर्डर मामले में चार्जशीट दाखिल करने के बाद पुलिस अब 14 साल आदिवासी किशोरी के साथ रेप और मर्डर मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। दोनों मामले की मॉनिटरिंग संताल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल कर रहे हैं।
दुमका। झारखंड की उपराजधानी दुमका में पेट्रोल से जला कर छात्रा की मर्डर मामले में चार्जशीट दाखिल करने के बाद पुलिस अब 14 साल आदिवासी किशोरी के साथ रेप और मर्डर मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। दोनों मामले की मॉनिटरिंग संताल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:रामगढ़: दूसरे धर्म के युवक लव अफेयर, बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर किया भाई का मर्डर, घर में दफनाया बॉडी
आदिवासी किशोरी मर्डर केस के IO नूर मुस्तफा हटाये गये
डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने बताया कि नाबालिग आदिवासी किशोरी की मर्डर केस के आईओ एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी को हटा दिया गया है। अब हेडक्वार्टर डीएसपी विजय कुमार को केस का आईओ बनाया गया है। केस के त्वरित इन्विस्टीगेशन के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है।
यह है मामला
दुमका यूनिवर्सिटी ओपी एरिया में श्रीअमड़ा गांव में आदिवासी किशोरी की बॉडी पेड़ से लटका हुआ बरामद हुआ था। पुलिस ने इस केस के नेम्ड एक्युज्ड अरमान अंसारी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था। डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने बताया कि जेल में बंद अरमान अंसारी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी। पुलिस ने कोर्ट से रिमांड मांगा है। कोर्ट से अनुमति मिलने पर अरमान अंसारी को रिमांड कर कई अन्य बिन्दुओं पर उससे पूछताछ की जायेगी। आदिवासी किशोरी के साथ रेप एवं उसकी मर्डर के बाद बॉडी पेड़ से लटका देने के मामले में यूनिवर्सिटी ओपी(मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया) में अरमान अंसारी के विरुद्ध रेप और मर्डर की एफआइआर(कांड संख्या 172/22) दर्ज है। केस में आइपीसी की सेक्शन 302,376 और 201 के साथ ही 4/8 पोक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट भी लगाई गई है।
अरमान की मां अंडरग्राउंड
आदिवासी किशोरी के साथ रेप एवं उसकी मर्डर के बाद उसकी बॉडीव पेड़ से लटका देने के मामले में मुख्य आरोपी अरमान अंसारी की मां महरुन खातुन उर्फ महरुन बीवी को भी पुलिस पूछताछ के लिए तलाश कर रही है। वह अंडरग्राउंड हो गई है। महरुन खातुन उर्फ महरुन बीवी एक मदरसा में खाना बनाती है। डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने केस के आईओ को आरोपी अरमान अंसारी की मां से पूछताछ करने का निर्देश दिया है। अरमान अंसारी श्रीअमड़ा गांव में जिस किराये के घर में रहता था,उसी घर में उसके साथ उसकी मां भी रहती थी। वह आदिवासी लड़की के साथ अरमान के सम्बन्धों से नाराज थी। वह नहीं चाहती थी कि अरमान उस लड़की से शादी करे।
एसआईटी में डीएसपी लेवल के तीन अफसर
डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने बताया कि इस कांड के त्वरित उद्भेदन के लिए एसपी अम्बर लकड़ा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी में तीन डीएसपी लेवल के अफसर,तीन इंस्पेक्टर लेवल के अफसरों के साथ ही पांच थाना के थाना प्रभारी को रखा गया है। डीआईजी ने बताया कि एसआईटी इस मामले के लगातार अनुसंधान में जुटी है। शीध्र ही इस मामले में भी चार्जशीट दाखिल किया जायेगा।