Jharkhand:एक्स सीएम हेमंत सोरेन को ईडी कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज
झारखंड के एक्स सीएम और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने सोमवार (13 मई) को पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज कर दी।
रांची। झारखंड के एक्स सीएम और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने सोमवार (13 मई) को पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज कर दी।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: बिक गया गोविंदपुर का खालसा होटल, शेरा सिंह ने छोड़ा धनबाद
यह है मामला
बड़गाई अंचल की 8.5 एकड़ जमीन घोटाला मामले में एक्स सीएम हेमंत सोरेन ने पीएमएलए कोर्ट से जमानत मांगी थी। हेमंतकी याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया। हेमंत सोरेन फिलहाल बड़गाईं अंचल की जमीन से जुड़े मनी लाउंडरिंग मामले में जेल में बंद हैं। उनका दावा है कि उन्हें झूठे मामले में ईडी ने फंसाया है। जिस कथित जमीन घोटाले के मामले में उनको गिरफ्तार किया गया है, उस जमीन से उनका कोई वास्ता नहीं है।
जमीन घोटाला मामले में ईडी ने अब तक 11 को किया अरेस्ट
बड़गाई अंचल की 8.5 एकड़ जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले मोहम्मद सद्दाम को ईडी ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में अब तक ईडी ने 11 लोगों को अरेस्ट कर लिया है। हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम केस में ईडी प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है।
31 जनवरी को हेमंत सोरेन को ईडी ने किया था अरेस्ट
ईडी ने बड़गाई अंचल के 8.5 एकड़ जमीन के अवैध खरीद बिक्री मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के एक्स सीएम हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को लंबी पूछताछ के बाद अरेस्ट किया था। इसके पहले कथित जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने बार-बार हेमंत सोरेन को समन जारी किया, लेकिन झारखंड के तत्कालीन चीफ मिनिस्टर ने बार-बार उसकी अनदेखी की। इस मामले में ईडी के सामने हाजिर होने से बचते रहे। अंतत: सीएम ने ईडी को मुख्यमंत्री आवास पर पूछताछ के लिए बुलाया। दूसरी बार पूछताछ के लिए पहुंची ईडी की टीम ने उन्हें अरेस्ट कर लिया। अरेस्टिंग से पहले हेमंत सोरेन ने सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में बिरास मुंडा सेंट्रल जेल होटवार में बंद हैं।
हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाला मामले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पहले राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप, आर्किटेक्ट विनोद सिंह, राजकुमार पाहन, अफसर अली खां, मो सद्दाम, प्रदीप बागची, इम्तियाज अहमद, फयाज, तल्हा खान की गिरफ्तारी हो चुकी है। बाद में जेएमएम नेता अंतु तिर्की, ठेकेदार बिपिन सिंह, जमीन कारोबारी प्रियरंजन सहाय, इरशाद की गिरफ्तारी हुई थी। हजारीबाग के डीड राइटर इरशाद रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस कोलकाता के डीड सर्चर तापस घोष व वाचमैन संजीत कुमार की भी गिरफ्तार हुई है।