झारखंड: स्टेट पुलिस में आईजी लेवल के अफसरों की कमी, रांची DIG समेत छह DIG के पोस्ट खाली

स्टेट में  13 IPS अफसर अपने काम के अलावा एडीशनल चार्ज संभाल रहे हैं। सात जिलों के एसपी, जैप-8 और जैप-4 के कमाडेंट के पास अपने काम के अलावा एडीशनल चार्ज है। आइजी प्रोविजन, आइजी ऑपरेशन, एडीजी सीआइडी और डीजी जैप के पास भी अपने काम के अलावा एडीशनल चार्ज है।

झारखंड: स्टेट पुलिस में आईजी लेवल के अफसरों की कमी, रांची DIG समेत छह DIG के पोस्ट खाली
  • आईजी के 12 पद स्वीकृत, दो चल रहे प्रभार में, पांच खाली.
  • 13 IPS अफसरों के पास है अपने काम के अलावा एडीशनल चार्ज

रांची। स्टेट में  13 IPS अफसर अपने काम के अलावा एडीशनल चार्ज संभाल रहे हैं। सात जिलों के एसपी, जैप-8 और जैप-4 के कमाडेंट के पास अपने काम के अलावा एडीशनल चार्ज है। आइजी प्रोविजन, आइजी ऑपरेशन, एडीजी सीआइडी और डीजी जैप के पास भी अपने काम के अलावा एडीशनल चार्ज है।
पुलिस के कई अहम पद खाली
झारखंड पुलिस के कई अहम पद खाली हैं. इनमें एडीजी आधुनिकरण, सीआइडी आइजी संगठित अपराध, आइजी सीआइडी, आइजी जैप, एडीजी वायरलेस, रेल एसपी धनबाद, रूरल एसपी धनबाद, रूरल एसपी जमशेदपुर, एसीबी में एसपी के दो पद, डीआइजी एसीबी, एसपी सीएम सिक्योरिटी, आइआरबी – 1, आइआरबी – 8, जैप- 9 और स्पेशल असिस्टेंट डीजीपी के पोस्ट खाली हैं।
स्टेट में कई पोस्ट चल रहे हैं एडीशनल चार्ज में
स्टेट पुलिस में कई पोस्ट एडीशनल चार्ज में चल रहे हैं। डीआईजी व आईजी लेवल के अफसरों भी अभाव है।साकेत कुमार सिंह के सेंट्रल डिपुटेशन में जाने से आईजी ऑपरेशन व जगुआर आईजी के साथ-साथ एसआईबी के प्रभारी आईजी का पोस्ट खाली हो जायेगा। जैप आईजी सुधीर झा के रिटायर होने से जैप आईजी का पोस्ट खाली हो गया है। आईजी हेडक्वार्टर का पोस्ट पहले से ही एडीशनल चार्ज में  चल रहा है। वर्ष2021 में मात्र एक आईपीएस अफसर को आईजी रैंक में प्रमोशन मिला है। 
रांची डीआइजी समेत छह डीआइजी के पद खाली हैं। इसके अलावा डीआइजी के दो पद एडीशनल चार्ज में चल रहे हैं। डीआइजी रांची, डीआइजी एसीबी, डीआइजी जैप, डीआइजी जंगल वारफेयर स्कूल और डीआइजी वायरलेस के पोस्ट खाली पड़े हुए हैं। इन पदों पर अबतक किसी डीआइजी रैंक के किसी की पोस्टिंग नहीं हुई है। डीआइजी एसआइबी और डीआइजी स्पेशल ब्रांच का पोस्ट एडीशनल चार्ज में चल रहा है। .
आईजी के 12 पद स्वीकृत, दो चल रहे प्रभार में, पांच खाली
झारखंड में आईजी के 12 पद स्वीकृत है।इन 12 पदों  में से दो पद चल रहे प्रभार में है। जबकि पांच खाली है। रांची आईजी, आईजी रेल, सीआइडी में आईजी के दो पद, आईजी जैप और आईजी एससीआरबी के पद खाली है। आईजी हेडक्वार्टर और आईजी एसटीएफ को पोस्ट भी खाली हैं। आईजी हेडक्वार्टर का एडीशनल चार्ज आईजी प्रोविजन सुमन गुप्ता के पास है। आईजी एसटीएफ का प्रभार आईजी ऑपरेशन साकेत कुमार सिंह के पास है।
आइजी के 12 पद है स्वीकृत
झारखंड में 12 के पद स्वीकृत है। इनमें आईजी ऑपरेशन, आईजी मानवाधिकार, आईजी प्रोविजन, आईजी हेडक्वार्टर, सीआइडी में आईजी के दो पद, आईजी एससीआरबी, आईजी एसटीएफ, आईजी रेल, आईजी जैप, आईजी ट्रेनिंग, और आईजी डायरेक्टर झारखंड पुलिस एकेडमी शामिल है।

जिन IPS के पास है एडीशनल चार्ज
राज्य के जिन 12 आईपीएस के पास अपने काम के अलावा एडीशनल चार्ज है। इनमें एडीजी आधुनिकरण, सीआईडी आईजी संगठित अपराध, आईजी सीआईडी, आईजी एससीआरबी, एडीजी वायरलेस, रेल एसपी धनबाद, ग्रामीण एसपी धनबाद, एसीबी में एसपी के दो पद, डीआईजी एसीबी, एसपी सीएम सिक्योरिटी, आईआरबी – 1, आईआरबी – 8, एआईजी कम स्पेशल असिस्टेंट सीआईडी एडीजी अनिल पालटा के पास एडीजी ट्रेनिंग का प्रभार, जैप के डीजी नीरज सिन्हा के पास एसीबी डीजी का प्रभार, आईजी प्रोविजन सुमन गुप्ता के पास आईजी हेडक्वार्टर का प्रभार, आईजी ऑपरेशन साकेत सिंह के पास डीआईजी का एसआईबी का प्रभार, हजारीबाग एसपी के पास जैप-7 का प्रभार, चतरा एसपी के पास आईआरबी-3 का प्रभार, लातेहार एसपी के पास आईआरबी-4 का प्रभार, एसपी दुमका के पास एसआईआरबी-1 का प्रभार, एसपी खूंटी के पास एसआईआरबी-2 का प्रभार, कमांडेंट जैप-8 के पास आईआरबी-10 का प्रभार, कमांडेंट जैप-4 के पास एसआईएसएफ का प्रभार और जमशेदपुर सिटी एसपी के पास रुरल व धनबाद के सिटी एसपी के रुरल एसपी का चार्ज है।गिरिडीह, खूंटी, दुमका, लातेहार, चतरा, जमशेदपुर सिटी एसपी और हजारीबाग के एसपी जैप, आइआरबी और एसआइआरबी जैसे बटालियन के कामकाज को भी देख रहे हैं।