झारखंड: कुख्यात गैंगस्टर अमन साव कटिहार में अरेस्ट, पुलिस की स्पेशल टीम ने दबोचा
झारखंड पुलिस की स्पेशल टीम ने कुख्यात गैंगस्टर अमन साव को बिहार के कटिहार से दबोच लिया है। उसके साथ अन्य कई क्रिमिनल आर्म्स के साथ पकड़े गये हैं।
- हजारीबाग के बड़कागांव पुलिस स्टेशन से फरार हुआ था अमन
रांची। झारखंड पुलिस की स्पेशल टीम ने कुख्यात गैंगस्टर अमन साव को बिहार के कटिहार से दबोच लिया है। उसके साथ अन्य कई क्रिमिनल आर्म्स के साथ पकड़े गये हैं। अमन के पास से आर्म्स र भी मिलने की चर्चा है। लिस अब अमन साव को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रांची आयेगी। अमन वर्ष 2019 की सितंबर माह में हजारीबाग जिले के बड़कागांव पुलिस स्टेशन से फरार हो गया था। इसके बाद से ही फरार चल रहा था।
रांची के चार कोल बिजनसमैन की मर्डर की प्लानिंग में था गैंगस्टर
पुलिस को फरार अमन साव के बिहार में ठिकाना बनाये जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद सीनीयर पुलिस अफसरों के निर्देश पर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। स्पेशल टीम कटिहार जाकर और अमन साव को दबोच ली। उल्लेखनीय है कि अमन साव रांची के चार कोल बिजनसमैन की मर्डर के लिए अपने अपने शूटरों को रांची भेजा था। अमन ने इन बिजनसमैन से एक करोड़ रुपये रंगदारी में मांग की थी। रकम नहीं मिलने पर उसने बिजनसमैन की मर्डर की प्लानिंग किया था। रांची पुलिस ने पांचों शूटरों को से छह पिस्टल, दो रिवाल्वर, दो देशी कट्टा और 43 गोलियां के साथ दबोचा था। चारों को जेल भेजा जा चुका है। शूटरों में धनबाद जिले के तेतुलमारी निवासी अभिजीत कुमार सिंह उर्फ सेंटी सिंह, रांची जिले के सिकिदिरी निवासी अजय कुमार, चुटिया थाना पावर हाउस के समीप रहने वाले जगत कुमार उर्फ लक्की उर्फ गोलू, अनगड़ा के शिवनारायण महतो व रातू थाना के समीर कुमार बागची उर्फ कल्लू बंगाली शामिल हैं।
गैंगस्टर सुजीत सिन्हा से अमन ने मिला लिया है हाथ
जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा से रामगढ़ और हजारीबाग में एक्टिव गैंगस्टर अमन साव ने हाथ मिला लिया है। अमन ने सुजीत सिन्हा गैंग में अपने गैंग को पूरी तरह से मर्ज कर लिया है। दोनों में डील हुई है कि सुजीत सिन्हा जेल से गैंग व अमन साव बाहर अमन साव गैंग चलायेगा। रांची पुलिस द्वारा अरेस्ट किये गये शूटरों ने कहा खुलासा किया है कि गांग मर्ज होकर कोल बिजनसमैन से रंगदारी की वसूली करेगी। सुजीत सिन्हा ने अमन साव को इसलिए मिला लिया है कि उसके जेल में रहने के दौरान कोयलांचल में प्रभाव कम हो रहा था। अब गोलीबारी, रंगदारी की मांग व क्रिमिनल घटनाओं को अंजाम देकर अमन वर्चस्व कायम रखता अब पुलिस अमन को दबोच उसकी प्लानिंग विफल कर दी है। सुजीत सिन्हा व अमन साव को उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ का भी साथ मिलने की बात सामने आयी है।
सोशल मीडिया पर अपनी फोटो वायरल करता था अमन साव
अमन साव लगातार सोशल मीडिया पर आर्म्स के साथ अपनी फोटो वायरल करता था। बड़े-बड़े आर्म्स के साथ अमन बराबर फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सएप सहित अन्य सोशल साइट पर अपनी फोटो और वीडियो वायरल करता था। ऐसा कर अमन युवाओं को अपने गैंग से जोड़ना चहाता था। हाल के दिनों में पुलिस उसके सोशल मीडिया हैडलिंग पर भी नजर रख रही थी।